
- रवि खरे
महाराष्ट्र में फिर मुसीबत बनी बारिश, मुंबई के कई इलाकों में जलभराव
महाराष्ट्र में बारिश एक बार फिर मुसीबत बन गई है। रविवार देर रात से ही राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है। इस बीच मुंबई में भारी बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में भीषण जलभराव हो गया। सुबह किंग्स सर्कल इलाके में सडक़ें नहर बनी नजर आईं। वहीं, तकनीकी खराबी के कारण मुंबई के वडाला इलाके में एक मोनोरेल रुक गई। एमएमआरडीए के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया, वडाला में मोनोरेल में तकनीकी खराबी आने के बाद 17 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। यात्रियों को सुबह 7:45 बजे सुरक्षित निकाल लिया गया। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) के वार्ड 175 के पार्षद राजेश आनंद भोजने ने कहा कि वडाला जाने वाली ट्रेन रुकी है। यात्रियों को चेंबूर से आने वाली ट्रेन में स्थानांतरित कर दिया गया। बाद में दमकल विभाग आया और अपना काम शुरू किया। मोनोरेल के अधिकारी कह रहे हैं कि यह आपूर्ति की समस्या थी। मैं सरकार से इस बार-बार होने वाली समस्या का समाधान करने का आग्रह करता हूं। सोमवार की सुबह मुंबईकरों की नींद बारिश के बीच खुली। शहर और उपनगरों के निचले इलाकों में जलभराव के कारण दफ्तरों के व्यस्त समय में यातायात धीमा रहा। रात भर और सुबह हुई भारी बारिश के बाद मध्य रेलवे मार्ग पर कुर्ला स्टेशन और पश्चिमी रेलवे नेटवर्क पर बांद्रा स्टेशन पर पटरियों पर पानी जमा हो गया।
77वें एमी अवॉर्ड्स की हुई घोषणा, जीन स्मार्ट और ब्रिट लोअर समेत ये कलाकार बने विजेता
टेलीविजन के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार 77वें एमी अवॉर्ड्स का आयोजन लॉस एंजिल्स के पीकॉक थिएटर में हो रहा है। ये पुरस्कार ड्रामा, कॉमेडी और सीमित या एंथोलॉजी सीरीज की 26 अलग-अलग श्रेणियों में प्रदान किए जा रहे हैं। इस अवॉर्ड समारोह को कॉमेडियन नैट बार्गेट्ज होस्ट कर रहे हैं। शुरुआती विजेताओं में सेथ रोजेन, जीन स्मार्ट और कैथरीन लानासा शामिल हैं, जबकि ट्रामेल टिलमैन और ब्रिट लोअर ने सेवरेंस में अपने प्रदर्शन के लिए जीत हासिल की। समारोह में वेटरन एक्ट्रेस जीन स्मार्ट ने हैक्स के लिए कॉमेडी सीरीज में सर्वश्रेष्ठ मुख्य अभिनेत्री का अवॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने हैक्स के कलाकारों और पूरी टीम के प्रति आभार व्यक्त किया। वहीं सेठ रोजेन ने ‘द स्टुइडो’ के लिए कॉमेडी सीरीज में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता। जबकि लगातार दूसरे वर्ष सेवरेंस के लिए ब्रिट लोअर ने बेस्ट एक्ट्रेस ड्रामा सीरीज का अवॉर्ड हासिल किया। अभिनेत्री कैथरीन लानासा को द पिट के लिए ड्रामा सीरीज बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला।
40 प्रतिशत पार्ट्स होंगे सस्ते! जीएसटी कट से आसान होगा कार-बाइक्स का मेंटेनेंस
मान लीजिए, आप अपनी गाड़ी लेकर सर्विस सेंटर पहुँचे। काम निपट गया, बिल हाथ में आया। जैसे ही आँखें ऊपर से नीचे तक दौड़ीं, माथे पर बल पड़ गया। लगा कि गाड़ी की मेंटेनेंस कम है, जेब की एक्सरसाइज़ ज़्यादा है। पहले से ही पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों का बोझ, इंश्योरेंस की टेंशन और ऊपर से जब रिपेयर का बिल सामने आता है, तो दिल बैठ जाता है। लेकिन अब सरकार ने इस दर्द में थोड़ा मलहम लगाने का काम किया है। जी हां गुड्स एंड सर्विस टैक्स के स्ट्रक्चर में हुए बदलाव का असर केवल नई कार या बाइक्स की खरीदारी पर ही नहीं बल्कि उनकी मरम्मत पर भी पड़ेगा। दरअसल, हाल ही में घोषित जीएसटी 2।0 में ऑटो कंपोनेंट्स पर टैक्स स्लैब बदल दिया गया है। पहले जहाँ पुर्ज़ों पर दो टैक्स दरें (18 प्रतिशत और 28 प्रतिशत) लागू थीं। अब सबको एक ही स्लैब में डाल दिया गया है। यानी, अब इन सभी ऑटो पार्ट्स पर सिर्फ़ 18 प्रतिशत जीएसटी लगेगा। यानी वो कंपोनेंट्स या पाट्र्स जिन पर अब तक आप 28 प्रतिशत जीएसटी चुकाते आए हैं उनमें भी 10 प्रतिशत की कटौती देखने को मिलेगी।
केदारनाथ के लिए आज से हेलीकॉप्टर सेवा फिर शुरू
तीन माह के बाद केदारनाथ धाम के लिए आज से हेली सेवा शुरू होने जा रही है। इसके लिए उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। लेकिन मौसम खराब रहने पर हेलिकॉप्टर को शटल की अनुमति नहीं दी जाएगी। हेली सेवा संचालन शुरू करने से पहले डीजीसीए की टीम उत्तराखंड में पहुंची है। टीम ने गुप्तकाशी, सिरसी व फाटा हेलीपैड पर सुरक्षा मानकों का निरीक्षण किया। साथ ही हेली कंपनियों की ओर से तैनात पायलट व अन्य तकनीकी कारणों को भी परखा। हेली सेवा संचालन के लिए छह कंपनियों के सात हेलिकॉप्टर गुप्तकाशी, सिरसी व फाटा हेलीपैड पहुंच गए हैं। हेली कंपनियों की ट्रायल उड़ान कामयाब रही। यूकाडा के सीईओ आशीष चौहान ने बताया कि केदारनाथ हेली सेवा संचालन के लिए तैयारियां पूरी हैं। डीजीसीए टीम ने साथ बैठक सकारात्मक रही है। मौसम खराब रहने पर हेलिकॉप्टरों को उड़ान की अनुमति नहीं होगी।