बिच्छू राउंडअप/जैश के पास एक नहीं, हजार से ज्यादा सुसाइड बॉम्बर, भारत अलर्ट

सुसाइड बॉम्बर

जैश के पास एक नहीं, हजार से ज्यादा सुसाइड बॉम्बर, भारत अलर्ट
पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का प्रमुख मसूद अजहर का एक ऑडियो संदेश सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस संदेश में मसूद ने दावा किया है कि उसके संगठन के पास हजारों आत्मघाती हमलावर मौजूद हैं, जो किसी भी वक्त हमले के लिए पूरी तरह तैयार हैं। मसूद अजहर ने इस ऑडियो में शहादत का जिक्र करते हुए कहा है कि उसके आतंकी न किसी सांसारिक सुविधा की मांग करते हैं और न ही किसी निजी लाभ की। यदि वे संगठन में मौजूद आतंकियों की पूरी संख्या सार्वजनिक कर दें तो दुनिया भर के मीडिया में हलचल मच जाएगी, जिससे यह साफ जाहिर होता है कि जैश-ए-मोहम्मद के पास बड़ी संख्या में प्रशिक्षित आतंकी मौजूद हैं। इधर, ऑडियो को लेकर भारत अलर्ट हो गया है।

बीएमसी चुनाव: मुंबई को बना देंगे इंटरनेशनल लेवल का शहर
मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनावों से पहले रविवार को महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े के साथ मिलकर बीएमसी चुनावों के लिए महायुति का संयुक्त घोषणा पत्र जारी किया। महायुति गठबंधन ने अपने घोषणापत्र में बीईएसटी बसों में महिलाओं के लिए किराए में 50 फीसदी की छूट और शहर को बांग्लादेशी प्रवासियों से मुक्त करने का वादा किया है। सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा-हम 5 साल बाद जनता के सामने अपना रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे और दिखाएंगे कि हमने क्या हासिल किया है। हम मराठियों को मुंबई छोडऩे नहीं देंगे, हम उन्हें यहीं घर देंगे। कुछ लोग सिर्फ मराठियों के घरों की बातें करते हैं, लेकिन महायुति करके दिखाती है। हम डेवलपर्स नियुक्त करेंगे। अगर वे काम नहीं करते हैं, तो महायुति प्रशासन काम अपने हाथ में ले लेगा। हम झुग्गीवासियों, फुटपाथ पर रहने वालों और बीएमसी के सफाई कर्मचारियों को घर देंगे।  सीएम ने कहा-हम मुंबई को बांग्लादेशियों से मुक्त कराएंगे। हमने अब तक सबसे अधिक बांग्लादेशियों को निर्वासित किया है। की मदद से हम 100 फीसदी बांग्लादेशियों की पहचान करके उन्हें निर्वासित करेंगे। एआई टूल छह महीने में तैयार हो जाएगा।

भागवत ने कहा- संघ बदला नहीं! समय के साथ अपने स्वरूप ला रहा सामने
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने रविवार को कहा-संघ बदला नहीं है, बल्कि धीरे-धीरे विकसित हो रहा और समय के साथ उसका स्वरूप सामने आया है। उन्होंने कहा-लोग इसे बदलाव के रूप में देख रहे हैं, जबकि मूल विचार और चरित्र वही है। भागवत नई दिल्ली में संघ के 100 साल की यात्रा पर बनी फिल्म ‘शतक’ के गीतों के एल्बम लॉन्च समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर गायक सुखविंदर सिंह, फिल्म निर्देशक आशीष मल्ल, को-प्रोड्यूसर आशीष तिवारी और संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी भैयाजी जोशी भी मौजूद रहे। भागवत ने कहा- संघ अपनी 100वीं वर्षगांठ मना रहा है। जैसे-जैसे संगठन का विस्तार हुआ और उसने नए-नए रूप लिए, लोगों को यह बदलाव जैसा लगने लगा।   संघ के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार का जिक्र करते हुए भागवत ने कहा-वे जन्मजात देशभक्त थे और उन्होंने बचपन में ही देशसेवा को अपने जीवन का लक्ष्य बना लिया था। उन्होंने कहा-संघ और डॉक्टर साहब एक ही भाव के दो नाम हैं।  डॉ. हेडगेवार मात्र 11 साल के थे, जब प्लेग के कारण उनके माता-पिता का निधन हो गया। इसके बावजूद उनका व्यक्तित्व कमजोर नहीं पड़ा।

जयपुर में हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग, भोपाल के लिए भरी थी उड़ान
जयपुर में एक हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग करवानी पड़ी। हेलीकॉप्टर जयपुर से भोपाल आ रहा था। निजी कंपनी के हेलीकॉप्टर में सवार पायलट और को-पायलट पूरी तरह सुरक्षित हैं और किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई। घटना रविवार सुबह 11 बजे की जयपुर ग्रामीण के रायसर के पास स्थित वामनवाटी गांव की है। एवन हेलीकॉप्टर कंपनी के डायरेक्टर सोहन सिंह नाथावत ने बताया- हेलीकॉप्टर देहरादून से शनिवार शाम 4:30 बजे जयपुर पहुंचा था। इसके बाद हेलिकॉप्टर में फ्यूल रिफ्यूलिंग की प्रक्रिया पूरी की गई। रविवार को मौसम साफ होने के बाद हेलीकॉप्टर ने सुबह 11:02 बजे जयपुर में चौमूं के मलिकपुर स्थित हेलीपैड से भोपाल के लिए उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई। रायसर के नजदीक वामनवाटी गांव में पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई।  

Related Articles