
भारत के सात्विक-चिराग ने रचा इतिहास… पहली बार जीता बैडमिंटन फ्रेंच ओपन
भारत के सात्विक-चिराग की स्टार जोड़ी ने 2022 में अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए ताइवान के लू चिंग-याओ/यांग पो हान को हराकर बैडमिंटन फ्रेंच ओपन पुरुष डबल जीत लिया है। यह उनका 11वां खिताब है। एकतरफा मुकाबला करीब 48 मिनट तक चला, शुरू से ही भारतीय जोड़ी कोर्ट पर हावी रही। जिससे विपक्षी खिलाड़ियों का जीतना मुश्किल हो गया। 1983 के बाद पहली बार किसी भारतीय जोड़ी ने फ्रेंच ओपेन में पुरुष युगल का खिताब जीता है। इससे पहले 1983 में पार्थो गांगुली और विक्रम सिंह की जोड़ी ने यह कारनामा किया था। भारतीय जोड़ी की इस शानदार जीत पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने उन्हें बधाई दी है। अनुराग ठाकुर ने ट्वीट किया “भारतीय बैडमिंटन पुरुष युगल जोड़ी सात्विसाईराज और चिराग शेट्टी को 2022 फ्रेंच ओपन जीतने पर बधाई। यह पहली भारतीय जोड़ी है, जिसने कोई बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 750 का खिताब जीता है। शानदार!” पिछले 2019 में फ्रेंच ओपन टूनार्मेंट में सात्विक और चिराग की जोड़ी खिताब से चूक गई थी।
नए नियम से बढ़ सकती हैं केंद्रीय कर्मचारियों की मुश्किलें!… सरकार ने दिया स्पष्टीकरण
बोनस और डीए की खुशखबरी के बीच केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक और बड़ी खबर है। कार्मिक मंत्रालय के अधीन आने वाले कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने एकसाथ दो या उससे ज्यादा जुर्माने की कार्रवाई को लेकर स्पष्टीकरण जारी किया है। यह नियम 7वें वेतन आयोग के अधीन आने वाले कर्मचारियों पर लागू होगा। डोप्ट ने 28 अक्टूबर को जारी ऑफिस मेमोरेंडम में कहा है कि जुमार्ने की पहली कार्रवाई के दौरान ही दूसरी कार्रवाई को भी लागू किया जा सकता है। विभाग ने कहा है कि सजा सुनाने वाले प्राधिकरणों को अपने आदेश में यह स्पष्ट रूप से लिखना चाहिए कि किसी कर्मचारी पर एक साथ दो जुमार्ने की कार्रवाई की जा रही है और दोनों ही सजाएं एकसाथ चलेंगी। इसमें यह बताना होगा कि दोनों सजाएं साथ-साथ चलेंगी या फिर एक खत्म हो जाने के बाद दूसरी लागू होगी। इसके अलावा क्या पहले दी गई सजा ही चलेगी या दूसरी सजा उसके ऊपर प्रभावी हो जाएगी। कार्मिक विभाग ने कहा है कि अगर प्राधिकरण अपने आदेश में इसका स्पष्ट उल्लेख नहीं करता है तो दोनों ही सजाएं एकसाथ लागू होंगी और साथ-साथ चलेंगी।
भारतीय यूजर्स के लिए जारी हुआ ट्वीट एडिट फीचर, पेटीएम फाउंडर ने दी जानकारी
माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर को विश्व के सबसे आमीर आदमी एलन मस्क ने खरीद लिया है। मस्क के मालिक बनने के बाद से ही ट्विटर पर लगातार बड़े बदलाव किए जा रहे हैं। अब दावा किया जा रहा है कि ट्विटर ने भारतीय यूजर्स के लिए ट्वीट एडिट को जारी कर दिया है। दरअसल, पेटीएम के फाउंड विजय शेखर शर्मा ने अपने ट्वीट के माध्यम से ट्वीट एडिटफीचर्स के बारे में जानकारी दी है। विजय शेखर ने इसका एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जिसमें ट्वीट के बगल में मौजूद तीन डॉट्स पर क्लिक करने पर ‘एडिट ट्वीट’ का विकल्प दिखाई दे रहा है। बता दें कि हाल ही में कंपनी ने डाउनवोट फीचर को भी रोलआउट किया है। बता दें कि ट्विटर ने ट्वीट एडिट फीचर को सबसे पहले अमेरिका और दूसरे देशों के सेलेक्टेड यूजर्स के इसकी शुरूआत की थी। अब इस फीचर को भारत में भी कुछ सिलेक्टेड यूजर्स के लिए जारी किया गया है। फीचर के तहत यूजर्स अपने ट्वीट को पोस्ट करने के 30 मिनट के भीतर ही और केवल पांच बार ही एडिट कर सकेंगे।
भड़काऊ भाषण पर पद गंवाने वाले आजम पहले विधायक, 35 बार हो चुकी है कार्यवाही
आजम खां पहले ऐसे विधायक हैं जिनकी विधायकी भड़काऊ भाषण के चलते चली गई। वैसे, यूपी विधानसभा में कई सदस्य अपनी विधायकी गवां चुके हैं। देश की सबसे बड़ी विधानसभा में बीते 17 सालों में 35 सदस्य अपनी सदस्यता खो चुके हैं। 16 वीं विधानसभा में तो 20 विधायकों की सदस्यता अलग-अलग समय पर विधानसभा अध्यक्ष ने दल-बदल विरोधी कानून के तहत खत्म कर दी जबकि 17 वीं विधानसभा में अदिति सिंह, राकेश सिंह, नितिन अग्रवाल के खिलाफ इसी आधार पर सदस्यता खत्म कराने की याचिका तत्कालीन विधानसभा अध्यक्षों ने सही नहीं माना और याचिका खारिज कर दी। प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव की सदस्यता खत्म कराने की मुहिम सपा ने शुरू की थी लेकिन बाद में याचिका वापस ले ली। यह अलग बात है कि इसी विधानसभा के दौरान अदालती आदेश से चार अन्य विधायकों की सदस्यता खत्म हुई और लंबे समय तक चुनाव लड़ने पर रोक लग गई।