
- रवि खरे
आईसीयू में धर्मेंद्र का चोरी-छिपे वीडियो बनाने वाला अस्पताल का कर्मचारी गिरफ्तार
अभिनेता धर्मेंद्र इन दिनों वेंटिलेटर पर हैं, उनके लिए घर पर ही आईसीयू वॉर्ड तैयार किया गया है। इससे पहले वे कई दिन मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती रहे, जहां से कल बुधवार को उन्हें डिस्चार्ज किया गया। इस बीच बुधवार को अभिनेता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जो कथित तौर पर ब्रीच कैंडी अस्पताल में चल रहे उनके उपचार के दौरान का था। इस वीडियो को हॉस्पिटल के एक स्टाफ मेंबर ने चोरी-छिपे रिकॉर्ड किया था, जिस पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पुष्टि की है कि मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के एक कर्मचारी को निजता के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। कर्मचारी ने आईसीयू के अंदर दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र और उनके परिवार का एक निजी वीडियो रिकॉर्ड किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हुए इस वीडियो में देओल परिवार के सदस्यों को देखा जा सकता है। वीडियो में धर्मेंद्र नजर आ रहे हैं, जिनके आसपास परिवार के सदस्य खड़े हैं और भावुक हो रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, आईसीयू के अंदर वीडियो बनाने वाले कर्मचारी की पहचान कर ली गई है और उसे हिरासत में ले लिया गया है। सूत्रों ने बताया कि उस व्यक्ति ने बिना अनुमति के फुटेज को ऑनलाइन शेयर किया था, जिससे धर्मेंद्र व उनके परिवार की निजता व निजता के नियमों का उल्लंघन हुआ।
ट्रंप ने फोस्टर केयर से बाहर आने वाले बच्चों के लिए नया आदेश किया जारी
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को एक अहम फॉस्टरिंग द फ्यूचर नाम का एक्जिक्यूटिव आदेश पर हस्ताक्षर किए। इसका मकसद उन बच्चों और युवाओं की मदद करना है, जो फोस्टर केयर में बचपन बिताने के बाद अचानक अपने बलबूते जिंदगी शुरू करने को मजबूर हो जाते हैं। यह कदम अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप की पहल पर आगे बढ़ाया गया है, जो काफी समय से फोस्टर केयर सिस्टम को आधुनिक और अधिक मानवीय बनाने पर काम कर रही हैं। ट्रंप ने इस मौके पर कहा, समाज की असल पहचान यह है कि वह अपने अनाथ और कमजोर बच्चों की कितनी परवाह करता है। हम चाहते हैं कि हर बच्चा सुरक्षित और प्यार भरा घर पाए। उन्होंने बताया कि हर साल करीब 15,000 बच्चे ऐसे होते हैं जो फोस्टर केयर से बाहर निकलने के बाद पूरी तरह अकेले पड़ जाते हैं और जरूरी संसाधनों की कमी से जूझते हैं। नए आदेश से इन युवाओं को शिक्षा, नौकरी, घर और आत्मनिर्भरता की राह में मदद मिलेगी। ट्रंप ने कहा, हमारा मानना है कि हर अमेरिकी बच्चे को सुरक्षित और प्यार भरा माहौल मिलना चाहिए।
उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड: हिमाचल और कश्मीर में जमने लगी धरती
उत्तर भारत के कई राज्यों में सर्दी ने रफ्तार पकड़ ली है। हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है, जबकि राजस्थान और पश्चिम बंगाल में तापमान सामान्य से नीचे चला गया है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट की चेतावनी दी है। पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी की भी संभावना बनी हुई है, जबकि मैदानी इलाकों में सुबह-शाम ठंडक बढ़ेगी। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार नवंबर के मध्य से दिसंबर के आरंभ तक उत्तर भारत में शीतलहर की स्थिति और तीव्र हो सकती है। हिमाचल प्रदेश में ठंड ने पहाड़ों और घाटियों दोनों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। लाहौल-स्पीति के ताबो में इस मौसम की सबसे ठंडी रात दर्ज हुई, जहां तापमान माइनस 7.4 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। कीलोंग में न्यूनतम तापमान माइनस 3.3 डिग्री, कुकुमसेरी में माइनस 3.1 डिग्री और कल्पा में माइनस 0.4 डिग्री रहा। ऊंचाई वाले इलाकों में पानी की पाइपें जम गई हैं और सुबह के समय बर्फीली हवाओं से लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है।
कश्मीर में 250 ठिकानों पर छापा, 20 आतंकी मददगारों समेत 45 हिरासत में
दिल्ली में लाल किले के पास कार हुए विस्फोट के सिलसिले में जम्मू-कश्मीर पुलिस और पुलिस के काउंटर इंटेलिजेंस विंग (सीआईके) ने वीरवार को भी पूरे कश्मीर में ताबड़तोड़ कार्रवाई की। पूरी घाटी में करीब 250 ठिकानों पर छापे मारे गए। इस दौरान तीन कर्मचारियों और 20 ओजीडब्ल्यू समेत 45 से अधिक लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस के सीआईके ने अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर कश्मीर के विभिन्न जिलों में 13 जगहों पर एक साथ छापे मारे। इस दौरान 15 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। इन ठिकानों से स्मार्टफोन, लैपटॉप, आईपैड और टैबलेट सहित करीब 20 डिजिटल उपकरण जब्त किए गए हैं। आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है। अधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई दिल्ली विस्फोट के पीछे छिपे स्लीपर सेल और रसद सहायता ढांचे की पहचान कर इसे ध्वस्त करने के आतंकरोधी अभियान का हिस्सा है।
