- रवि खरे

भारत-चीन सीमा पर भारी बर्फबारी, सिक्किम में रेड अलर्ट, कई राज्यों में तूफान मोंथा का कहर
भारत-चीन सीमा के लगे इलाकों में शुक्रवार को जबरदस्त बर्फबारी हुई, जिससे पूरे सिक्किम में तापमान में भारी गिरावट आई। कई इलाकों में पारा जीरो से नीचे चला गया, जिससे यहां यातायात प्रभावित हो गया है। नाथुला, कुपुप व त्सोम्गो (चांगू) झील और उसके आसपास बहुत भारी बर्फबारी दर्ज की गई। मौसम विभाग ने सिक्किम में अगले 24 घंटों में मौसम और खराब होने का रेड अलर्ट जारी किया है। पर्यटकों से ऊंचाई वाले इलाकों की यात्रा न करने की सलाह दी है। सीमा सडक़ संगठन की टीमें बर्फ हटाने के लिए लगातार काम कर रही हैं। विशेषज्ञों का कहना है, यह जलवायु परिवर्तन का असर हो सकता है, क्योंकि आम तौर पर ऐसी बर्फबारी नवंबर मध्य से शुरू होती है। वहीं, मौसम में आए बदलाव से पर्यटकों के चेहरे खिल गए हैं। चक्रवात ‘मोंथा’ के प्रभाव से हुई भारी बारिश ने तेलंगाना में तबाही मचा दी। राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश से जुड़े अलग-अलग हादसों में छह लोगों की मौत हो गई है। पुलिस और जिला प्रशासन ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। वहीं, मौसम विभाग ने बंगाल अरुणाचल प्रदेश झारखंड के कई जिलों में अगले 24 घंटे में तेज बारिश की संभावना जताई है। तेलंगाना के सिद्धिपेट जिले में एक दंपती की मौत उस समय हो गई, जब वे बाइक से उफनती धारा पार करने की कोशिश कर रहे थे। दोनों के शव शुक्रवार को बरामद किए गए।
अमेरिका में हैलोवीन के मौके पर आतंकी हमला नाकाम, काश पटेल का दावा
अमेरिका की संघीय जांच एजेंसी एफबीआई के निदेशक काश पटेल ने दावा किया है कि मिशिगन में संभावित आतंकी हमले को नाकाम कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि हैलोवीन सप्ताह के मौके पर कुछ संदिग्ध आतंकी हमले की साजिश रच रहे थे। हालांकि काश पटेल ने ज्यादा जानकारी नहीं दी, लेकिन विभिन्न रिपोट्र्स में दावा किया जा रहा है कि मामला चरमपंथियों के समूह से जुड़ा है, जो हैलोवीन के मौके पर हमले की योजना बना रहे थे। सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में काश पटेल ने कहा कि आज सुबह एफबीआई ने एक संभावित आतंकवादी हमले को नाकाम कर दिया और मिशिगन में कई लोगों को गिरफ्तार किया, जो कथित तौर पर हैलोवीन सप्ताह पर एक हिंसक हमले की साजिश रच रहे थे। और ज्यादा जानकारी जल्द ही आएगी। एफबीआई और हर जगह कानून प्रवर्तन एजेंसियों के उन सभी पुरुषों और महिलाओं को धन्यवाद जो 24 घंटे पहरा दे रहे हैं और देश की रक्षा करने के हमारे मिशन को पूरा कर रहे हैं। हालांकि काश पटेल ने ये नहीं बताया कि एफबीआई ने मिशिगन में कहां कार्रवाई की, लेकिन मिशिगन पुलिस ने बताया कि डियरबोर्न इलाके में एफबीआई ने एक ऑपरेशन किया है।
राजस्थान में पांच संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, एटीएस ने बरामद किए मोबाइल
राजस्थान में आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने शुक्रवार को एक संगठित अभियान के तहत पांच संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई राज्य के विभिन्न जिलों में तडक़े की गई छापामारी के दौरान हुई। एटीएस ने मौके से मोबाइल फोन, आतंकी साहित्य और चंदे से जुड़ी रसीदें जब्त की हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, यह कार्रवाई हाल में मिली खुफिया सूचनाओं और संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर की गई। एटीएस टीम ने बीते कुछ दिनों से कई व्यक्तियों की गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखी हुई थी, जिसके बाद शुक्रवार को यह बड़ी कार्रवाई अंजाम दी गई। आईजी एटीएस विकास कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में बाड़मेर निवासी उस्मा उमर (25), जोधपुर निवासी मसूद, मोहम्मद अयूब, करौली निवासी मोहम्मद जुनैद और बाड़मेर निवासी बसीर शामिल हैं।
रवि किशन को जान से मारने की धमकी, आरोपी ने खुद को खेसारी लाल का समर्थक बताया
सदर सांसद रवि किशन शुक्ला को एक व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी दी है। धमकी देने का आरोपी अजय कुमार यादव खुद को अभिनेता-नेता खेसारी लाल यादव का समर्थक बता रहा है। वह बिहार के आरा जिले के जवनिया गांव का रहने वाला है। आरोप है कि उसने सांसद के निजी सचिव शिवम द्विवेदी को कॉल कर धमकी दी है। शिवम की तहरीर पर रामगढ़ताल थाने में केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस मामले को लेकर शिवम और पवन दूबे ने शुक्रवार को एसएसपी राजकरन नय्यर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि आरोपी अजय कुमार यादव ने कॉल पर न केवल अभद्र भाषा का प्रयोग किया बल्कि धमकी दी कि रवि किशन एक जाति विशेष पर टिप्पणी करते हैं। इसलिए वह उन्हें गोली मार देगा। शिवम द्विवेदी का कहना है कि जब उन्होंने यह कहा कि सांसद ने कभी भी किसी जाति विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं की है तो आरोपी, सांसद और उन्हें गालियां देने लगा। आरोपी ने कहा कि उसे सांसद की हर गतिविधि की जानकारी है, जब वह चार दिन बाद बिहार आएंगे तो उन्हें जान से मार देगा।
