- रवि खरे

आठ साल की मासूम से किया दुष्कर्म, पीडि़ता बोली- अंकल करता था गंदा काम
आठ साल की मासूम से उसकी मां का प्रेमी ही दुष्कर्म करता रहा। मासूम को जब उसका पिता झांसी लेकर लौटा तब पीडि़ता ने यह बात बताई। यह सुनकर पिता के होश उड़ गए। पीडि़ता को लेकर वह नवाबाद थाने पहुंचा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मूल रूप से चिरगांव निवासी युवक नवाबाद थाना क्षेत्र में रहकर प्राइवेट काम करता है। उसने पुलिस को बताया कि कुछ महीने पहले अनबन होने पर पत्नी उसकी आठ साल की बेटी को लेकर गुरुग्राम के झारसा रोड, राजीव नगर में जाकर रहने लगी, जबकि दो बड़ी बेटियां उसके पास रहती हैं। वहां पत्नी की दोस्ती आकाश परिहार नामक युवक से हो गई। आकाश भी झांसी का रहने वाला है। 21 अक्टूबर को पत्नी के बुलाने पर वह गुरुग्राम गया था। वहां से पत्नी एवं मासूम बेटी को लेकर झांसी आया। यहां आने के बाद बेटी ने अपनी बहनों से आकाश के कुकर्म के बारे में बताया। मासूम ने बताया कि आकाश अंकल उसे काले रंग की गोलियां खिलाता था। उसके बाद उसके साथ गंदा काम करता था। यह बात बेटियों ने पिता को बताई।
महंगे टिकट पर आस्था की उड़ान भारी: बिहार जाने वाली सारी फ्लाइट फुल
सूर्य उपासना के महापर्व छठ पर बिहार जाने वाली सारी फ्लाइट फुल हो गई हैं। 50 से 60त्न महंगे किराए के बावजूद हजारों प्रवासियों ने आस्था को प्राथमिकता दी है। ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट भी खत्म हो गई है जबकि बस संचालक छठ पर बिहार जाने वालों की भारी भीड़ देखते हुए मनमाना किराया वसूल रहे हैं। ट्रैवल पोर्टल्स और एयरलाइंस के आंकड़ों के अनुसार, सामान्य दिनों में जहां दिल्ली-पटना का एक ओर का किराया 4,000 से 6,000 रुपये के बीच रहता है, वहीं 25 से 27 अक्तूबर के लिए यह 8,000 से 10,000 रुपये तक पहुंच गया है। दिल्ली-दरभंगा रूट पर किराया 13,000 रुपये और दिल्ली-गया पर 12,000 रुपये के आसपास है। लास्ट-मिनट की बुकिंग की कीमतें और भी ज्यादा हैं। छठ महापर्व पर दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और अन्य महानगरों में रहने वाले लाखों बिहारी प्रवासी त्योहार मनाने के लिए गांव लौटते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि त्योहारों के मौसम में मांग, आपूर्ति के असंतुलन से एयरलाइंस डायनामिक प्राइसिंग मॉडल अपनाती हैं, जिससे किराये में अचानक उछाल आता है।
गाजा में इजराइल का हवाई हमला, इस्लामिक जिहाद सदस्य को बनाया निशाना
गाजा पट्टी में इजराइल ने नुसेरात इलाके में हवाई हमला किया, जिसमें इस्लामिक जिहाद संगठन के एक सदस्य को निशाना बनाया गया। यह हमला उस समय हुआ जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता से हुआ संघर्षविराम अब भी प्रभावी था। इजराइली सेना ने अपने बयान में कहा कि उसने यह कार्रवाई एक सटीक और योजनाबद्ध स्ट्राइक के तहत की। सेना ने बयान में कहा कुछ देर पहले आईडीएफ ने नुसेरात इलाके में एक इस्लामिक जिहाद आतंकवादी को निशाना बनाया, जो हमारे सैनिकों पर आसन्न हमला करने की योजना बना रहा था। हमास-शासित क्षेत्र में स्थित अल-अवदा अस्पताल ने बताया कि नुसेरात कैंप में हुए हमले के बाद चार घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल प्रशासन ने बयान जारी कर कहा अल-अहली क्लब क्षेत्र में एक नागरिक कार को निशाना बनाए जाने के बाद चार लोग घायल हुए हैं। पिछले दो हफ्तों से हमास और इस्राइल के बीच संघर्षविराम लागू है।
आईएस के दो संदिग्ध आतंकियों का कराया जाएगा पॉलिग्राफी टेस्ट
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल संदिग्ध आतंकियों मोहम्मद अदनान खान और मोहम्मद खान का पॉलिग्राफी टेस्ट कराएगी। दोनों को एक दिन पहले ही गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से मिले मोबाइल फोन में बैयाह लेने की वीडियो भी मिली है। इनके मोबाइल से करीब दो से तीन और वीडियो भी मिले। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि आरोपी किस हद तक जेहादी या कट्टरपंथी बन चुके हैं इसके लिए यह टेस्ट करवाया जा रहा है। स्पेशल सेल के पुलिस अधिकारी साइकोलॉजी टेस्ट करवाने की भी बात कह रहे हैं। स्पेशल सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इनके मोबाइलों का डाटा रिट्रीव करवाया जा रहा है।
