बिच्छू राउंडअप/कफ सिरप कांड: तमिलनाडु औषधि प्राधिकरण ने की नियमों की अनदेखी

  • रवि खरे

कफ सिरप कांड: तमिलनाडु औषधि प्राधिकरण ने की नियमों की अनदेखी
देश में दूषित कफ सिरप से बच्चों की मौत के बाद तमिलनाडु के औषधि नियंत्रण विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जांच में कई अहम तथ्य आए सामने आए हैं जिसके मुताबिक तमिलनाडु की औषधि नियंत्रण प्रणाली की लापरवाही से मध्य प्रदेश में कफ सिरप से बच्चों की मौत की हुई। राज्य औषधि प्राधिकरण ने नियमों की अनदेखी की और लाइसेंस निरस्त करने की केंद्रीय सिफारिश के बावजूद कार्रवाई नहीं की। नई दिल्ली स्थित केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की जांच में पता चला है कि केंद्रीय दिशा निर्देशों की अवहेलना करते हुए जिस फार्मा कंपनी श्री सन को उत्पादन की अनुमति दी गई, उसकी गतिविधियों की विभाग ने ठीक से निगरानी नहीं की। तमिलनाडु के औषधि नियंत्रण विभाग के पास पर्याप्त कानूनी और तकनीकी प्रावधान मौजूद होने पर भी उन्होंने अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन नहीं किया। रिपोर्ट के अनुसार, जिस स्थिति में यह फैक्ट्री पाई गई, उससे यह स्पष्ट होता है कि निरीक्षण और नवीनीकरण की प्रक्रिया में गंभीर खामियां रहीं।
लीमा की पटाखा फैक्टरी में लगी भीषण आग, 80 घर चपेट में आए
पेरू की राजधानी लीमा के दक्षिणी इलाके में शनिवार देर रात भीषण आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। पैम्प्लोना अल्टा इलाके में लगी इस आग ने कुछ ही मिनटों में 80 से ज्यादा घरों को राख में बदल दिया और दर्जनों परिवार बेघर हो गए। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की 15 से 20 गाडिय़ां मौके पर पहुंचीं और रात भर आग बुझाने में जुटी रहीं। जानकारी के मुताबिक, 11 अक्तूबर की रात आग एवेनिडा एल सेंटेनारियो के पास स्थित विर्हेन डेल बुएन पासो इलाके में लगी। यह जगह पहाड़ी ढलान पर बनी झुग्गी-झोपड़ी जैसी बस्ती है, जहां ज्यादातर घर लकड़ी और टीन की छतों से बने हुए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग पहले कुछ प्री-फैब्रिकेटेड घरों में लगी और फिर तेजी से नीचे की ओर फैल गई। जानकारी के मुताबिक, घर एक-दूसरे के बहुत करीब थे और घरों के निर्माण में ज्वलनशील सामग्री का इस्तेमाल हुआ था। इसी वजह से आग ने कुछ ही मिनटों में ज्यादा घरों को अपनी चपेट में ले लिया। दमकलकर्मियों ने स्थिति को कोड 3 इमरजेंसी घोषित किया, जिसका मतलब है कि, आग बहुत गंभीर स्तर की है और इसके फैलने का खतरा अधिक है।
सिर काट धड़ से किया अलग: खोपड़ी लेकर थाने जाने लगे दो हत्यारे
यूपी के लखीमपुर खीरी स्थित जरे गांव में रुपयों के लेनदेन के विवाद में दो युवकों ने एक युवक की हत्या कर दी। उसका सिर धड़ से अलग कर थाने ले जाने लगे। रास्ते में पुलिस ने दो आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। कैलाली के सुक्खड़ जिले के डीएसपी रमेश दत्त अवस्थी ने बताया कि शुक्रवार रात घोड़ाघोड़ी नगर पालिका के वार्ड आठ जरे गांव में एक होटल में कुछ लोग शराब पी रहे थे। होटल मालिक केशर सिंह बुढ़ा और दो युवकों के बीच रुपयों को लेकर विवाद हो गया। स्थानीय गांव निवासी बल बहादुर विक और गंगा बुढ़ा ने सुर्खेत के जुरे गांव निवासी 28 वर्षीय केशर सिंह बुढ़ा की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद उसके सिर को धड़ से अलग कर हाथ से थाने लेकर जाने लगे। इस बीच पुलिस ने रास्ते से उनको पकड़ लिया। दोनों युवकों को गिरफ्तार करने के साथ ही घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने जानकारी हासिल की और शव को कब्जे में लिया। पुलिस के मुताबिक, हत्या करने वालों में बल बहादुर भारत के रत्नागिरी में भी किसी को चाकू मारने के मामले में दो साल की सजा काटकर आया है।
पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी इलाकों में गुलाबी ठंड, लौटता मानसून करा रहा बारिश
उत्तर-पश्चिम भारत में मानसून की वापसी के साथ ही गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है। हिमाचल प्रदेश समेत पश्चिमी हिमालयी राज्यों में पहाड़ों की ऊंची चोटियों पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है। उत्तराखंड में हेमकुंड साहिब और केदारनाथ धाम समेत कई जगहों पर दो फीट तक बर्फ जब गई है। इससे, पहाड़ी राज्यों के ऊंचाई वाले इलाकों में जहां रात का पारा शून्य को छूने लगा है, वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत मैदानी राज्यों में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे आ गया है। हालांकि, लौटते मानसून के कारण पूर्वी और दक्षिण भारतीय राज्यों में कई स्थानों पर भारी बारिश का दौर भी जारी है। महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के इलाकों में अभी भी हल्की बारिश होने की संभावना है।

Related Articles