बिच्छू राउंडअप/मौसम में बड़ा उलटफेर… इस बार देर से आएगी सर्दी, बारिश का अलर्ट

मौसम
  • रवि खरे

मौसम में बड़ा उलटफेर… इस बार देर से आएगी सर्दी, बारिश का अलर्ट
इस बार उत्तर भारत में ठंड की दस्तक देर से होगी। मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुमान के मुताबिक देश में बारिश इस माह सामान्य (77-123 प्रतिशत) रहने की संभावना है, जबकि अधिकतम तापमान ज्यादातर क्षेत्रों में सामान्य या सामान्य से कम रह सकता है। ला नीना और नकारात्मक आईओडी स्थितियों का प्रभाव सर्दी की शुरुआत और बारिश के पैटर्न पर दिखाई देगा, खासकर दक्षिण भारत और उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में। आईएमडी के मुताबिक नवंबर में पूरे देश का सामान्य औसत 29.7 मिमी रहता है। दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत जिसमें तमिलनाडु, पुडुचेरी-कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश-यनम, रायलसीमा, केरल-माहे और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक शामिल हैं, में सामान्य बारिश की संभावना जताई गई है। इस क्षेत्र में अक्टूबर-दिसंबर के दौरान सक्रिय पूर्वोत्तर मानसून के तहत नवंबर में सामान्यत: 118.7 मिमी बारिश होती है। आईएमडी के अनुसार दक्षिण भारत उत्तर-पूर्वी राज्यों और मध्य भारत के बड़े हिस्सों में सामान्य से अधिक या सामान्य बारिश हो सकती है। वहीं उत्तर-पश्चिम भारत तथा दक्षिणी प्रायद्वीप के कुछ हिस्सों में बारिश सामान्य से कम रहने की आशंका है। वहीं पंजाब और हिमाचल प्रदेश में मंगलवार से दो दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है। आईएमडी ने कहा है कि भूमध्यरेखीय प्रशांत महासागर में ला नीना स्थितियां सक्रिय हैं और ये दिसंबर 2025 तक बनी रह सकती हैं।

मैक्सिको के मेयर को सरेआम गोलियों से भूना,कार्रवाई के चलते गई जान
मैक्सिको के पश्चिमी राज्य मिचोकान के एक मेयर को सरेआम गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। मेयर कार्लोस अल्बर्टो मैंजो रोड्रिगेज की हत्या मैक्सिको के डे ऑफ डेड उत्सव के दौरान एक कार्यक्रम में हुई, जब वह लोगों की एक भीड़ को संबोधित कर रहे थे। उसी दौरान उन्हें सात गोलियां मारी गईं। कार्लोस अल्बर्टो मैंजो रोड्रिगेज उरुपन शहर के मेयर थे। पुलिस ने बताया कि घटना के तुरंत बाद मेयर को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।  राज्य अभियोजक कार्लोस टोरेस पिना ने बताया कि घटना शनिवार रात घटी। गोलीबारी में सिटी काउंसिल सदस्य और बॉडीगार्ड भी घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि हमलावर को भी मौके पर ही ढेर कर दिया गया। हमलावर की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। संघीय सुरक्षा मंत्री ओमर गार्सिया हरफूच ने बताया कि जिस हथियार से मेयर को गोली मारी गई, वह क्षेत्र में संचालित होने वाले दो अपराध संगठनों से संबंधित है। मैक्सिको में राजनीति और संगठित अपराध हिंसा के चलते अक्सर राजनेताओं पर हमले की घटनाएं सामने आती रहती हैं।

सबसे अधिक प्रदूषित शहर राजस्थान का श्रीगंगानगर, एक्यूआई 830 दर्ज
वायु प्रदूषण के मामले में भारत एक बार फिर दुनिया के सबसे प्रदूषित देशों में शुमार हो गया है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में सभी भारत के हैं, जबकि राजधानी दिल्ली इस सूची में 13वें स्थान पर है। रिपोर्ट में बताया गया है कि उत्तर भारत के कई छोटे-बड़े शहरों में हवा का स्तर गंभीर और खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया है। इस सूची में सबसे अधिक प्रदूषित शहर राजस्थान का श्रीगंगानगर है, जहां एक्यूआई 830 तक पहुंच गया। हरियाणा के छह शहर इस शीर्ष 10 सूची में शामिल हैं, जो राज्य में गंभीर वायु प्रदूषण की स्थिति को दर्शाता है। हैरानी वाली बात यह है कि 30 अक्तूबर को सुबह 8:30 बजे दर्ज वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के अनुसार, दुनिया के 40 सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में सभी स्थान भारतीय शहरों ने हासिल किए। आमतौर पर दिल्ली को भारत का सबसे प्रदूषित शहर माना जाता है, पर इस बार वह 13वें स्थान पर रहा।

शटडाउन का 32वां दिन, विमानन क्षेत्र पर बुरा असर, उड़ानों में देरी की बड़ी वजह आई सामने
अमेरिका में शटडाउन यानी सरकारी बंद के बाद हालात बिगड़ते जा रहे हैं। ऐसे में इसका बुरा असर विमानन क्षेत्र पर भी पड़ रहा है। अमेरिका में शटडाउन एक महीने को पार करते हुए 32वें दिन में प्रवेश कर चुका है। जिससे हवाई यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। एयर ट्रैफिक कंट्रोलर की भारी कमी के चलते रविवार (02 नवंबर) को कई अमेरिकी हवाई अड्डों पर उड़ानों में कई घंटों की देरी देखने को मिली। न्यू जर्सी के नेवार्क अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पर दो से तीन घंटे की देरी दर्ज की गई, जबकि न्यूयॉर्क क्षेत्र के अन्य हवाई अड्डों पर भी इसका व्यापक असर देखने को मिला है। न्यूयॉर्क सिटी के आपातकालीन प्रबंधन कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि नेवार्क में देरी का असर अक्सर क्षेत्र के अन्य हवाई अड्डों पर भी पड़ता है। कार्यालय ने यात्रियों को सलाह दी है कि जो लोग न्यूयॉर्क के लिए या यहां से उड़ान भर रहे हैं, वे समय-सारिणी बदलाव, गेट होल्ड और मिस्ड कनेक्शन के लिए तैयार रहें और हवाई अड्डे जाने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति अवश्य जांच लें।

Related Articles