
- रवि खरे
चीन ने कोरोना के बाद अब तैयार किया नया वायरस फ्यूजेरियम, अमेरिका ने खोला ‘राज’
चीन दुनिया की मार्केट पर राज करना चाहता है, आए दिन उस पर दूसरे देशों की सीमा में दाखिल होने, अपने सीमाक्षेत्र से बाहर नए निर्माण करने और अन्य देशों को आर्थिक व सामाजिक नुकसान पहुंचाने के आरोप लगते आए हैं। अब अमेरिका ने ड्रैगन के नए राज का खुलासा किया है। दरअसल, अमेरिका की खुफिया एजेंसी एफबीआई ने दो चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। जो एक तरह का फंगस (बीमारी) लेकर अमेरिका में दाखिल हुए थे। बताया जा रहा है कि दोनों का मकसद अमेरिका को बड़ा आर्थिक नुकसान पहुंचाना था। दोनों चीनी नागरिकों की पहचान हुई है। अमेरिकी जांच एजेंसियों ने दोनों को ये फंगस स्मगलिंग कर उनके देश में दाखिल होने का आरोपी बनाया है। एफबीआई अधिकारियों के अनुसार ये खतरनाक फंगस है, इस वायरस का नाम ग्रैमिनीरम नामक है। अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार फ्यूजेरियम ग्रैमिनीरम नामक ये फंगस गेहूं, जौ, मक्का और चावल में जानलेवा बीमारी पैदा कर सकता है। ये बड़ी तादाद में फसलों को नष्ट कर सकता है और यदि यह लोगों के पेट में पहुंच जाए तो लोगों में उल्टी, दस्ते और लीवर को बुरी तरह नुकसान पहुंचाकर शख्स की मौत का कारण भी बन सकता है।
मैं अब और बर्दाश्त नहीं कर सकता…, ट्रंप के टैक्स बिल पर फूटा एलॉन मस्क का गुस्सा
अरबपति कारोबारी और टेक्नोलॉजी जगत के दिग्गज एलॉन मस्क ने ट्रंप प्रशासन के नए टैक्स और खर्च विधेयक पर तीखा हमला बोला है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ङ्ग पर एलन मस्क ने इस बिल को बेहद घिनौना बताते हुए कहा कि ये घाटे को बढ़ा देगा। इसके साथ ही मस्क ने लिखा कि माफ़ कीजिए, लेकिन मैं अब और बर्दाश्त नहीं कर सकता।।।,ये कांग्रेस का खर्च से भरा, बेतुका और शर्मनाक बिल है। जिन लोगों ने इसके पक्ष में मतदान किया है, उन्हें खुद पर शर्म आनी चाहिए। क्योंकि वे जानते हैं कि उन्हों ने गलत किया। मस्क ने आगाह किया कि ये विधेयक अमेरिका के पहले से ही विशाल बजट घाटे को बढ़ाकर 2।5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचा देगा, जिससे देश पर अस्थिर कर्ज़ का बोझ और गहराएगा। कुछ ही दिन पहले एलन मस्क ने गवर्नमेंट एफिशिएंसी विभाग के चीफ के पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसकी जिम्मेदारी थी संघीय खर्च को कम करना। उन्होंने इस विवादित विधेयक से खुद को स्पष्ट रूप से अलग कर लिया है।
सिंधु नदी पर खून बहाने की गीदड़भभकी देने वाले बिलावल भुट्टो के बदले सुर
पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जऱदारी के सुर अब बदल गए हैं। संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में चाइना सेंट्रल टेलीविजन को दिए इंटरव्यू में बिलावल ने कहा कि भारत-पाकिस्तान जल विवाद, कश्मीर विवाद और आतंकवाद पर ठोस बातचीत जरूरी है। साथ ही कहा कि भारत ने जल विवाद में अवैध तरीके से नया मोर्चा खोल दिया है। इसलिए हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील करते हैं कि वे इन मुद्दों पर बातचीत के लिए दबाव बनाएं। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक बिलावल भुट्टो ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच केवल एक स्थायी संघर्षविराम ही असली जीत मानी जा सकती है, बिलावल ने कहा कि असल जीत तभी मानी जा सकती है जब संघर्षविराम स्थायी हो। फिलहाल ये पूछने का सबसे आसान तरीका है कि इस युद्ध में कौन जीता, लेकिन ये देखना है कि किस देश की सरकार और मीडिया अपने लोगों से झूठ बोल रही है।
डोनाल्ड ट्रंप ने स्टील और एल्युमीनियम टैरिफ को किया दोगुना, ब्रिटेन को दी गई छूट
अमेरिका आज यानी बुधवार से आयात किए गए स्टील और एल्युमीनियम पर टैरिफ को दोगुना कर देगा। व्हाइट हाउस के मुताबिक, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा हस्ताक्षर किए गए आदेश जारी करते हुए कहा कि यह कदम ट्रंप के ट्रेड वॉर में नई पहल है। व्हाइट हाउस के मुताबिक, अमेरिका बुधवार से आयात की गई स्टील और एल्युमीनियम पर अपने टैरिफ को दोगुना कर देगा। इस फैसले के बाद स्टील और एल्युमीनियम पर टैरिफ 25 फीसदी से 50 हो जाएगा। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि स्टील और एल्युमीनियम आयात पर शुल्क बढ़ाने के उपाय बुधवार से लागू होंगे और इनका मकसद अमेरिकी स्टील इंडस्ट्री का भविष्य सुरक्षित करना है। गौर करने वाली बात है कि स्टील और एल्युमीनियम पर टैरिफ दोगुना करने के अमेरिकी फैसले से यूनाइटेड किंगडम को छूट मिलेगी, जबकि कुछ ही घंटों पहले ब्रिटेन सरकार ने कहा था कि दोनों देश जल्द से जल्द टैरिफ राहत समझौते को लागू करने की आवश्यकता पर सहमत हो गए हैं।
