बिच्छू राउंडअप/अमानतुल्लाह को हो सकता है आजीवन कारावास, कोर्ट ने ‘आप’ नेता से मांगा जवाब

अमानतुल्लाह

अमानतुल्लाह को हो सकता है आजीवन कारावास, कोर्ट ने ‘आप’ नेता से मांगा जवाब
दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली वक्फ बोर्ड में कथित अनियमितताओं से जुड़े एक मामले में आप के विधायक अमानतुल्लाह खान की जमानत को चुनौती देने वाली एसीबी  की एक याचिका पर उनका जवाब मांगा है। एसीबी का कहना है कि आप नेता के खिलाफ आरोप इतने गंभीर हैं कि उन्हें आजीवन कारावास तक की सजा भी हो सकती है। जस्टिस योगेश खन्ना ने इस साल की शुरूआत में निचली अदालत द्वारा खान को दी गई जमानत को रद्द करने की एसीबी की याचिका पर नोटिस जारी किया। एफआईआर के अनुसार, दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान खान कथित तौर पर कई अनियमितताओं में शामिल थे। इनमें सभी मानदंडों और सरकारी दिशानिर्देशों का उल्लंघन करके 32 लोगों को अवैध रूप से भर्ती करने का भी मामला है। एफआईआर में कहा गया है कि दिल्ली वक्फ बोर्ड के तत्कालीन सीईओ ने एक बयान दिया था और इस तरह की अवैध भर्ती के खिलाफ एक ज्ञापन जारी किया था। एसीबी ने अपनी याचिका में कहा है कि आप के नेता खान के खिलाफ गंभीर आरोप हैं जिसमें अधिकतम आजीवन कारावास की सजा हो सकती है और निचली अदालत ने जमानत देने के मापदंडों की पूरी तरह से अनदेखी करते हुए उनकी रिहाई का आदेश दिया।

ट्विटर ने एक झटके में हटा दिए 7,500 लोग, कर्मचारी बोले- अमानवीय हैं मस्क
एलन मस्क के ट्विटर की कमान संभालने के बाद से ही कंपनी में हलचल मची हुई है। भारत में एलन मस्क ने कंपनी के पूरे स्टाफ को ही हटा दिया है। करीब 250 लोगों को नौकरी से बाहर किया गया है। यही नहीं अब एलन मस्क ने पूरी कंपनी के 50 फीसदी लोगों को हटा दिया है। इसके चलते 7,500 लोगों की नौकरी चली गई है। न्यूज एजेंसी एएफपी ने एक आंतरिक दस्तावेज के आधार पर बताया कि 50 फीसदी कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। उनके ईमेल और कंपनी के कम्प्यूटर्स का एक्सेस छीन लिया गया है।  दुनिया की दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर से इस तरह ताबड़तोड़ छंटनी की काफी चर्चा हो रही है। कंपनी के कर्मचारियों की ओर से भी छंटनी की पुष्टि की गई है। अमेरिका और कनाडा में ट्विटर के पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर मिशेल आॅस्टिन ने ट्वीट किया, आज इस खबर के साथ दिन की शुरूआत हुई कि ट्विटर में अब मेरा सफर समाप्त हो गया है। मेरा दिल टूट गया है। मैं इसे स्वीकार नहीं कर पा रहा हूं। एलन मस्क ने छंटनी को लेकर ट्वीट किया, ट्विटर में छंटनी को लेकर बहुत सी बातें की जा रही हैं। दुर्भाग्य की बात है कि यह ऐसे समय में किया जा रहा है, जब हर दिन 4 मिलियन डॉलर का नुकसान कंपनी को हो रहा है। इसलिए कोई अन्य विकल्प नहीं था।

सड़क पर 5 किमी चल लें तो दमा हो जाए नीतीश पर प्रशांत किशोर ने फिर बोला हमला
बिहार में नया राजनीतिक विकल्प बनने की कोशिशों में जुटे चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने एक बार फिर से सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है। प्रशांत किशोर ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार पर 15 साल पहले एक गांव में जूता फेंकने की घटना हुई थी, जिसकी वजह से गांव को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली सड़क से वंचित कर दिया गया है। किशोर ने अपने जन सुराज अभियान के तहत पश्चिमी चंपारण जिले में ग्रामीणों के साथ बातचीत करते हुए कुमार पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि उस घटना के चलते ग्रामीणों को सजा दी जा रही है। बिहार में करीब 3500 किलोमीटर लंबी पदयात्रा पर निकले किशोर ने योगापट्टी के लोगों से कहा, नवलपुर-बेतिया रोड की हालत ऐसी है कि कोई पांच किलोमीटर चल ले तो उसे दमा हो जाए। सुबह से चल के आ रहे हैं, खांसी नहीं रुक रही है, घुटने तक धूल है। 15 बरस से यही हाल है, क्यों है। आईपैक के संस्थापक ने आरोप लगाते हुए कहा, लोगों ने बताया कि योगापट्टी में नीतीश कुमार आए थे, किसी ने मंच पर जूता उछाल दिया।

इमरान के आएंगे और बुरे दिन! पीटीआई के अध्यक्ष पद से भी हो सकते हैं बेदखल
संसद की सदस्यता और चुनाव लड़ने का अधिकार खो चुके पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के और भी बुरे दिन आ सकते हैं। उन्हें अपनी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष पद से भी हाथ धोना पड़ सकता है। सरकारी उपहारों को बेचने के मामले में दोषी पाए जाने पर अदालत ने उन्हें संसद की सदस्यता से बेदखल कर दिया था और चुनाव लड़ने पर भी रोक लगाई गई है। अब एक अर्जी लाहौर हाई कोर्ट में दाखिल की गई है। इसमें मांग की गई है कि इमरान खान को पीटीआई के अध्यक्ष पद से हटाया जाए। इससे पहले गुरुवार को उच्च न्यायालय ने अर्जी की वैधता को लेकर फैसला सुरक्षित रख लिया था। अब शुक्रवार को कोर्ट ने कहा कि इस मामले में सुनवाई की जा सकती है। हाई कोर्ट के जस्टिस साजिद महमूद सेठी ने शुक्रवार को फैसला देते हुए पाकिस्तानी पंजाब के अटॉर्नी जनरल को नोटिस जारी किया। 

Related Articles