बिच्छू राउंडअप/दुनिया की 100 सबसे ताकतवर महिलाओं में निर्मला सीतारमण समेत 6 भारतीय…

निर्मला सीतारमण

दुनिया की 100 सबसे ताकतवर महिलाओं में निर्मला सीतारमण समेत 6 भारतीय…
दुनिया भर में भारतीयों का दबदबा कायम है। बड़ी कंपनियों के सीईओ हों या फिर शीर्ष अरबपतियों की लिस्ट… सभी में भारतीय शामिल हैं। यही नहीं दुनिया की सबसे ताकतवर महिलाओं में भी भारतीयों का दबदबा कायम है। फोर्ब्स की दुनिया की 100 सबसे ताकतवर महिलाओं 2022 लिस्ट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण समेत छह भारतीय महिलाओं को जगह दी गई है। फोर्ब्स की दुनिया की 100 सबसे ताकतवर महिलाओं में देश की फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने इस बार एक स्थान ऊपर एंट्री मारी है। उन्हें 36वें पायदान पर रखा गया है। इससे पहले पिछले साल यानी 2021 की लिस्ट में सीतारमण को 37वें स्थान पर रखा गया था। जबकि, साल 2020 में वित्त मंत्री 41वीं और 2019 में 34वीं सबसे ताकतवर महिला मानी गई थीं। खास बात ये है कि भारतीय विदेश मंत्री ने लगातार चौथी बार इस लिस्ट में अपना दबदबा कायम रखा है। वित्त मंत्री निर्मला के साथ जिन भारतीय महिलाओं को दुनिया की 100 सबसे ताकतवर महिलाओं की लिस्ट में शामिल किया गया है, उनमें बायोकॉन की एग्जीक्यूटिव चेयरपर्सन किरण मजूमदार-शॉ और नाइका की फाउंडर फाल्गुनी नायर भी शामिल हैं। लिस्ट में इन दोनों भारतीय महिलाओं को क्रमश: 72वें और 89 वें स्थान पर रखा गया है।

कुछ लोगों के खून में हिंसा.. भाजपा सांसद साक्षी महाराज का विवादास्पद बयान
अक्सर अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले भारतीय जनता पार्टी के सांसद साक्षी महाराज ने श्रद्धा हत्याकांड को लेकर एक बयान दिया। सांसद साक्षी महाराज के इस बयान से एक बार फिर विवाद खड़ा हो सकता है। उन्होंने बुधवार को कहा कि हिंदू लड़कियों को हिंसा और आपराधिक मानसिकता के रूप में सावधान रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के खून में हिंसा है। उनका यह बयान श्रद्धा वाकर हत्याकांड से जोड़ कर देखा जा रहा है। द हिंदू के अनुसार, उन्नाव से लोकसभा सांसद ने कहा कि हिंदू लड़कियों को अपने दिमाग से यह धारणा निकालनी होगी कि मेरा अब्दुल ऐसा नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि क्योंकि जो लोग शरीर को टुकड़ों में काटने का काम करते हैं, वे खुद को कभी नहीं सुधारेंगे। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के खून में हिंसा मौजूद है, वे इससे कभी परहेज नहीं करेंगे। भाजपा सांसद फिरोजाबाद में बोल रहे थे, जहां वह आग में मारे गए लोगों के परिवारों को सांत्वना देने गए थे। साक्षी महाराज की बात करें तो वह राम मंदिर आंदोलन में शामिल रहे हैं। इसके साथ ही उन्हें भाजपा का हिंदुत्व चेहरा माना जाता है।

भारत में खूब होगी गिग वर्कर्स की मांग, साल 2025 तक 1.10 करोड़ को मिलेगा रोजगार
भारत में आने वाले समय में गिग वर्कफोर्स में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी। ग्लोबल जॉब साइट्स इनडीड के मुताबिक, भारत में 2025 तक गिग वर्कफोर्स में 90 लाख से 1.10 करोड़ लोग और जुड़ेंगे। गिग वर्कर्स घंटे के आधार पर अस्थायी तौर पर काम करने वाले कर्मचारी होते हैं। अमेरिका सहित पश्चिमी देशों में इस तरह का वर्क कल्चर काफी पॉपुलर है, जो अब भारत में भी बढ़ रहा है। गिग कर्मचारियों को मोटे तौर पर प्लेटफॉर्म और गैर-प्लेटफॉर्म कर्मचारियों में वर्गीकृत किया जाता है। प्लेटफॉर्म कर्मचारियों का काम ऑनलाइन सॉफ्टवेयर ऐप या डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आधारित होता है। गैर-प्लेटफॉर्म गिग कर्मचारी आमतौर पर दैनिक वेतन वाले श्रमिक होते हैं जो अल्पकालिक या पूर्णकालिक काम करते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनियों ने गिग वर्क प्लेटफॉर्म और प्रक्रियाओं में भी निवेश करना शुरू कर दिया है। इससे पता चलता है कि भारत में जॉब क्रिएशन में गिग वर्क का कितना अहम है। इनडीड की रिपोर्ट में कहा गया है कि सर्वेक्षण में शामिल अधिकांश नियोक्ता (58 प्रतिशत) का अनुमान है कि गिग कार्यबल 2025 तक बढ़कर 90-110 लाख हो जाएगा।

सोने चांदी की कीमत में गिरावट, 54000 से नीचे आया गोल्ड, सिल्वर भी हुआ सस्ता
भारतीय वायदा बाजार और इंटरनेशनल मार्केट में सोने की कीमतों में मंगलवार 6 दिसंबर को गिरावट देखने को मिल रही है। साथ ही सिल्वर के दाम भी नीचे आए हैं। मंगलवार सुबह 9.05 बजे तक घरेलू वायदा बाजार में गोल्ड की कीमत पिछले बंद रेट से 387 रुपये (0.72 फीसदी) घटकर 53463 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है। वहीं, चांदी की कीमत 1258 (-1.89 फीसदी) घटकर 65191 प्रति किलो पर आ गई है। घरेलू मार्केट में स्पॉट गोल्ड की कीमत में सोमवार को तेजी देखने को मिली थी। सोना 227 रुपये बढ़कर 54386 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 54159 पर रहा था। दूसरी ओर चांदी ने 1166 रुपये की छलांग लगाकर 67270 रुपये पर कारोबार करना बंद किया था। इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड की कीमत 4.10 डॉलर (0.23 फीसदी) बढ़कर 1773 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही है। वहीं, बात करें सिल्व की तो यह लगभग फ्लैट स्थिति में है। 

Related Articles