बिच्छू राउंडअप/52 साल की रानी ने दिखाया ऐसा रूप, 25 वर्ष के युवक ने ले ली जान

  • रवि खरे

52 साल की रानी ने दिखाया ऐसा रूप, 25 वर्ष के युवक ने ले ली जान
मैनपुरी के कोतवाली क्षेत्र में 11 अगस्त की सुबह खरपरी रजबहा के पास मिला शव फर्रुखाबाद के गांव जिठौली की 52 वर्षीय रानी का था, उसकी हत्या प्रेमी ने शादी का दबाव बनाने के चलते दुपट्टे से गला घोंट कर की थी। सोमवार को एसपी सिटी ने बताया कि दोनों के बीच इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, मृतका का मोबाइल भी बरामद हो गया। एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि 11 अगस्त की सुबह खरपरी रजबहा के पास नगला गहियर जाने वाले मार्ग पर एक महिला का शव मिला था, अज्ञात में पोस्टमार्टम कराया गया तो मृत्यु की वजह गला घोंटकर हत्या किए जाना बताया गया था। पुलिस खुलासे के प्रयास में जुटी थी, इस बीच एक सूचना पर कोतवाली पुलिस ने थाना एलाऊ क्षेत्र के गांव किशोरपुर निवासी 25 वर्षीय अरुण राजपूत को गिरफ्तार किया। सख्ती से पूछताछ करने उसने महिला की हत्या का राज खोला। उसने बताया कि जो शव रजबहा के पास मिला था, वह जनपद फर्रुखाबाद के गांव जिठौली की रानी देवी पत्नी राजपाल सोमवंशी का था। उसके कब्जे से पुलिस ने मृतका का मोबाइल भी बरामद हुआ। सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी गुडग़ांव में कैंटर चालक है। करीब डेढ़ साल पहले इंस्टाग्राम पर रानी का दोस्त बना था। इस दौरान उनके बीच बातचीत होती रही। प्रस्तावित कर कटौती का उद्देश्य घरेलू खपत को बढ़ावा देना है।
शैंपू समेत 175 उत्पादों पर 10 फीसदी कम होगा जीएसटी, बढ़ेगी कृषि आय
शैंपू और हाइब्रिड कारों से लेकर उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स सामान तक लगभग 175 उत्पादों पर लगने वाले जीएसटी कर में 10 फीसदी की कटौती हो सकती है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक, 3-4 सितंबर को होने वाली जीएसटी परिषद में इस पर फैसला किए जाने की उम्मीद है। वस्तु एवं सेवा कर यानी जीएसटी प्रणाली में लगभग एक दशक का सबसे बड़ा सुधार हो रहा है। यह सुधार अमेरिका के साथ तनावपूर्ण व्यापारिक संबंधों के बीच हो रहा है। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार देशवासियों से भारतीय उत्पादों के उपयोग को बढ़ाने की बार-बार अपील कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, टैल्कम पाउडर, टूथपेस्ट और शैंपू जैसी उपभोक्ता वस्तुओं पर टैक्स 18 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी किया जाएगा। इससे इन क्षेत्रों की कंपनियों के कारोबार में जबरदस्त तेजी आएगी। एयर कंडीशनर और टेलीविजन सेट पर अक्टूबर में शुरू होने वाले दिवाली शॉपिंग सीजन से पहले टैक्स 28 प्रतिशत से घटकर 18 प्रतिशत  हो सकता है।
शिक्षकों के नौकरी में बने रहने के लिए टीईटी अनिवार्य, सुप्रीम कोर्ट का निर्देश
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि शिक्षण सेवा में बने रहने या पदोन्नति पाने के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) अनिवार्य है। शीर्ष कोर्ट ने टीईटी की अनिवार्यता से जुड़े कानून के लागू होने से पहले नियुक्त शिक्षकों के लिए दिशा-निर्देश भी जारी किए। जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस मनमोहन की पीठ ने संवैधानिक संदर्भ के साथ अंजुमन इशात-ए-तालीम ट्रस्ट बनाम महाराष्ट्र राज्य एवं अन्य समेत कई दीवानी अपीलों में शिक्षक पात्रता के मुद्दों पर भी विचार किया। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने 29 जुलाई, 2011 से टीईटी अनिवार्य कर दी थी। मुख्य प्रश्न यह था कि ऐसे में क्या इससे पहले नियुक्त शिक्षकों को सेवा में बने रहने या पदोन्नति के लिए टीईटी उत्तीर्ण करना जरूरी है? यह प्रश्न विशेष रूप से अल्पसंख्यक संस्थानों में शिक्षकों के लिए उठाया गया। शीर्ष कोर्ट ने निर्देश जारी किया कि जिन शिक्षकों की सेवा अवधि पांच वर्ष से कम शेष है, उन्हें टीईटी उत्तीर्ण किए बिना सेवा जारी रखने की अनुमति दी जाएगी।
टैरिफ तनाव के बीच अलास्का पहुंची भारतीय सेना, करेगी संयुक्त युद्ध अभ्यास
भारतीय सेना का एक दल सैन्य अभ्यास ‘युद्ध अभ्यास 2025 में भाग लेने के लिए अमेरिका के अलास्का पहुंच गया है। यहां वह भारत-अमेरिका के बीच होने वाले संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘युद्ध अभ्यास 2025’ में भाग लेगा। यह अभ्यास एक सितंबर यानी मंगलवार से 14 सितंबर 2025 तक चलेगा। विदेश मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी है। बता दें कि ‘युद्ध अभ्यास’ भारत और अमेरिका के बीच हर साल होने वाला एक बड़ा सैन्य अभ्यास है। इसका उद्देश्य दोनों देशों की सेनाओं के बीच साझा प्रशिक्षण, तालमेल और युद्ध कौशल को बढ़ाना है। इसका यह 21वां संस्करण है और इस बार यह अमेरिका के बर्फीले और पहाड़ी इलाके अलास्का में हो रहा है। बात अगर इस अभ्यास में शामिल होने वाले जवानों की करें तो इस बार भारत की तरफ से मद्रास रेजिमेंट के सैनिक इस अभ्यास में हिस्सा ले रहे हैं। वहीं अमेरिका की तरफ से 11वीं एयरबोर्न डिवीजन के 1ह्यह्ल बटालियन, 5ह्यह्ल इन्फेंट्री रेजिमेंट (बॉबकैट्स) के सैनिक अभ्यास में भाग ले रहे हैं।

Related Articles