बिच्छू राउंडअप/एपल ने दिया डोनाल्ड ट्रंप को झटका, कहा- भारत में निवेश करती रहेगी कंपनी

  • रवि खरे

एपल ने दिया डोनाल्ड ट्रंप को झटका, कहा- भारत में निवेश करती रहेगी कंपनी
आईफोन मेकर एपल ने भारत सरकार को आश्वस्त किया है कि देश के लिए उनकी निवेश योजनाओं में कोई बदलाव नहीं होगा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत में एपल की मैन्युफैक्चरिंग प्रजेंस की सार्वजनिक आलोचना के बाद एपल का यह कमिटमेंट सामने आया है। एक रिपोर्ट में सरकारी सूत्र के हवाले से कहा गया कि भारत में एपल की निवेश योजनाओं में कोई बदलाव नहीं है और कंपनी ने भारत को एक प्रमुख मैन्युफैक्चरिंग बेस के रूप में उपयोग करने के अपने कमिटमेंट के बारे में भारत सरकार को आश्वासन दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोहा, कतर में एक बिजनेस इवेंट के दौरान कहा था कि उन्होंने एपल के सीईओ टिम कुक के साथ भारत में कंपनी के बढ़ते ऑपरेशंस के बारे में बात की थी। ट्रंप ने कहा, कल मेरी टिम कुक के साथ थोड़ी समस्या हुई। मैंने उनसे कहा कि मेरे दोस्त, मैं आपके साथ बहुत अच्छा व्यवहार कर रहा हूं… लेकिन अब मुझे पता चला है कि आप पूरे भारत में मैन्युफैक्चरिंग कर रहे हैं। मैं नहीं चाहता कि आप भारत में मैन्युफैक्चरिंग करें। मैंने कुक से कहा था कि भारत अपना खयाल रख सकता है। भारत के बजाय एपल को अमेरिका में अपनी मैन्युफैक्चरिंग बढ़ानी चाहिए। इन टिप्पणियों के बावजूद भारत की इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री कॉन्फीडेंट है। इलेक्ट्रॉनिक इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव राजो गोयल ने कहा, इससे थोड़ी सुस्ती आ सकती है।

बिलावल भुट्टो को सता रहा युद्ध का डर, शहबाज शरीफ बोले हम बात करने को तैयार
ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ दुनियाभर में की जा रही है। इस बीच भारत और पाकिस्तान के बीच जारी सीजफायर के टूटने की चिंता पाकिस्तान के कुछ नेताओं को सता रही है। दरअसल पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चीफ बिलावल भुट्टो ने पाकिस्तानी मीडिया को एक इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में उन्होंने चिंता जताई है कि अगर सीजफायर टूटा तो क्या अंजाम होगा। बिलावल भुट्टो ने सीजफायर को कायम रखने को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, पीएम नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान पीएम शहबाज शरीफ के लिए भी इम्तिहान की घड़ी बताया है। बिलावल भुट्टो ने कहा, हकीकत ये है कि हमने एक सीजफायर जारी रखा है। पाकिस्तान अमन और शांति चाहता है। लेकिन भारत की अंदरूनी सियासत की वजह से भारत की तरफ से जो बयान आ रहे हैं, उससे हमें खतरा महसूस हो रहा है कि ये सीजफायर जारी नहीं रहेगा। पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने कहा कि हम शांति के लिए भारत साथ बातचीत करने को तैयार हैं।

भारत का बड़ा कूटनीतिक दांव, जयशंकर ने अफगान से पहली बार की बातचीत
भारत-पाक सीजफायर के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री मावलवी आमिर खान मुत्ताकी के साथ बातचीत की। बातचीत में उन्होंने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करने के लिए मुत्ताकी की सराहना की, जिसमें 26 निर्दोष नागरिकों की मौत हो गई थी। जयशंकर ने हाल ही में पाकिस्तान की तरफ से अफगान क्षेत्र पर मिसाइल हमले करने के आरोपों और भारत और अफगानिस्तान के बीच अविश्वास पैदा करने वाली खबरों पर भी बात की।  जयशंकर ने इंटरनेट मीडिया पर एक पोस्ट में बताया है कि अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री मुत्तकी से आज काफी अच्छी बात हुई है। उन्होंने पहलगाम हमले की निंदा की है जिसकी हम तारीफ करते हैं। हाल ही में भारत और अफगानिस्तान के बीच अविश्वास फैलाने की पाकिस्तान की कोशिशों को जिस तरह से उन्होंने खारिज किया है, उसका भी स्वागत करते है। जयशंकर ने आगे, अफगान के लोगों के साथ हमारी पारंपरिक दोस्ती और उनकी विकास संबंधी जरूरतों के लिए निरंतर समर्थन को रेखांकित किया। सहयोग को आगे बढ़ाने के तरीकों और साधनों पर चर्चा की।

बुलंदशहर में कैंटर और ट्रक की टक्कर, महिला समेत तीन की मौत, 31 लोग घायल
बुलंदशहर-जहांगीराबाद मार्ग पर रोडा इंटर काजेल के पास कैंटर और ट्रक की जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में एक महिला समेत तीन की मौत हो गई, जबकि 31 लोग घायल हो गए। घायलों में जिला अस्पताल से चिकित्सकों ने चिंताजनक हालत में 27 को हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर भेजा है। कैंटर चालक की अभी तक पहचान नहीं हो सही।  शुक्रवार की तडक़े लगभग साढ़े तीन बजे जहांगीराबाद मार्ग पर किसान इंटर कॉलेज रोड के पास आगे चल रहे ट्रक में पीछे से कैंटर ने जबरदस्त टक्कर मार दी, जिसमें पंजाब के मोडा भट्टी स्थित ईंट-भट्टा से मजदूरी कर कैंटर में सवार होकर वापस आने गांव आ रहे शाहजहांपुर के मीयापुर सिंधोली निवासी 25 वर्षीय रवि पुत्र उमेश, शिवदेई पत्नी लल्लू और कैंटर चालक की मौत हो गई। चालक की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है।  पुलिस के अनुसार नींद आने के कारण हादसा हुआ है।

Related Articles