बिच्छू राउंडअप/हेल्थ-लाइफ इंश्योरेंस, रोजमर्रा की चीजें होंगी सस्ती… दीवाली पर होगा बड़ा बदलाव

  • रवि खरे
हेल्थ-लाइफ इंश्योरेंस

हेल्थ-लाइफ इंश्योरेंस, रोजमर्रा की चीजें होंगी सस्ती… दीवाली पर होगा बड़ा बदलाव
केंद्र सरकार ने गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (वस्तु एवं सेवा कर-जीएसटी) के स्लैब में बड़े बदलाव का प्रस्ताव दिया है। इसके तहत 5त्न और 18त्न के दो टैक्स स्लैब की सिफारिश की गई है, जबकि तंबाकू और पान मसाला जैसी स्वास्थ्य जोखिम वाली चीजों पर 40त्न जीएसटी लगाने का प्रस्ताव दिया गया है। सरकार से जुड़े सूत्रों के मुताबिक ये प्रस्ताव जीएसटी काउंसिल को भेज दिया गया है, जो जीएसटी स्लैब में बदलावों को अंतिम रूप देने के लिए सितंबर में दो दिवसीय बैठक करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से राष्ट्र के नाम संबोधन में दीपावली तक अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों को लागू करने की घोषणा की। उन्होंने कहा, मैं इस दीपावली पर एक बड़ा तोहफा देने जा रहा हूं। पिछले आठ वर्षों में हमने जीएसटी जैसे बड़े सुधार लागू किए और देश के टैक्सेशन सिस्टम को आसान बनाया। अब समय है इसकी समीक्षा का। हमने राज्यों के साथ विचार-विमर्श किया है और अब हम अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार लागू करने जा रहे हैं।

राजनांदगांव में सडक़ हादसे में इंदौर के 5 युवकों सहित 6 की मौत
तेज रफ्तार के कारण आए दिन लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं। राजनांदगांव के बागनदी थाना क्षेत्र के चिरचारी के पास शनिवार सुबह दर्दनाक सडक़ हादसे में छह युवकों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा सुबह करीब पांच बजे हुआ, जब नागपुर से रायपुर जा रही आर्टिगा कार सामने से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गई। जानकारी के अनुसार कार में सात युवक सवार थे। चिरचारी के पास कार अचानक दूसरी लेन में चली गई और तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही छह युवकों की मौत हो गई। घायल युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एएसपी राहुल देव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में चालक के झपकी लेने की आशंका है। सुबह का समय होने से वाहन अनियंत्रित होकर दूसरी लेन में पहुंच गया, तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।

किश्तवाड़ में 60 शव मिले, तीसरे दिन भी बचाव अभियान जारी
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ ज़िले के एक सुदूर गांव चशोती में शनिवार को लगातार तीसरे दिन बचाव और राहत अभियान जारी है। इस गांव में 60 लोगों की जान चली गई और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जम्मू-कश्मीर के डीजीपी नलिन प्रभात के साथ शुक्रवार देर रात तबाह हुए गांव का दौरा किया और पुलिस, सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सीमा सडक़ संगठन (बीआरओ), नागरिक प्रशासन और ऊंचाई वाले इलाकों में काम कर रहे स्थानीय स्वयंसेवकों द्वारा किए जा रहे बचाव और राहत कार्यों की समीक्षा की। अब तक 46 शवों की पहचान हो चुकी है और कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। इस बीच, 75 लोगों के लापता होने की सूचना उनके परिवारों ने दी है, हालांकि स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि सैकड़ों लोग अचानक आई बाढ़ में बह गए होंगे और विशाल पत्थरों, लकडिय़ों और मलबे के नीचे दब गए होंगे। सूत्रों के मुताबिक, सरकार द्वारा प्रस्तावित जीएसटी सुधारों में कृषि उत्पादों, स्वास्थ्य संबंधी वस्तुओं, हस्तशिल्प और बीमा पर करों में कटौती शामिल है।

पहली बार भारत दौरे पर पहुंचे दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री चो ह्यून
दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री चो ह्यून भारत की राजधानी नई दिल्ली पहुंचे। यह उनका भारत का पहला दौरा है। एमईए के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। साथ ही कहा कि भारत-दक्षिण कोरिया की विशेष रणनीतिक साझेदारी मजबूत और भविष्य की ओर अग्रसर है।  बता दें कि भारत और दक्षिण कोरिया दोनों का स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को मनाया जाता है। इस खास मौके पर चो ह्यून ने भारत को शुभकामनाएं दीं और कहा कि आज कोरिया का नेशनल लिबरेशन डे और भारत का स्वतंत्रता दिवस है। मैं भारत को दिल से बधाई देता हूं और दोनों देशों के बीच दोस्ती और सहयोग को और मजबूत करने की उम्मीद करता हूं। भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी चो ह्यून को दक्षिण कोरिया के स्वतंत्रता दिवस पर बधाई दी।

Related Articles