- रवि खरे

मोहम्मद शमी को पत्नी-बेटी को हर महीने देने होंगे चार लाख रुपये: हाई कोर्ट
क्रिकेटर मोहम्मद शमी को रखरखाव खर्च के रूप में हर महीने पत्नी-बेटी को चार लाख रुपये देने होंगे। कलकत्ता हाई कोर्ट ने मंगलवार को यह आदेश दिया। कोर्ट ने पत्नी हसीन जहां को एक लाख 50 हजार रुपये प्रति माह और बेटी को दो लाख 50 हजार रुपये प्रति माह रखरखाव खर्च देने का आदेश दिया। कोर्ट के आदेश के मुताबिक मोहम्मद शमी को पिछले सात साल से चार लाख रुपये महीना जोडकर देना होगा। हाई कोर्ट ने निचली अदालत को छह माह में मामले का निस्तारण करने का भी आदेश दिया है। जस्टिस अजय मुखर्जी ने हसीन जहां की याचिका पर यह आदेश दिया है। मालूम हो कि हसीन जहां और मोहम्मद शमी का विवाद काफी पुराना है। हसीन जहां ने पहले शमी से सात लाख रुपये प्रति माह गुजारा भत्ता मांगा था। उस समय कोर्ट ने उनकी मांग को खारिज कर दिया था। कोर्ट का कहना था कि हसीन जहां मॉडलिंग से पैसे कमाती हैं। पहले अलीपुर कोर्ट ने शमी को पत्नी और बच्चे के लिए 80,000 रुपये महीने देने का आदेश दिया था। बाद में, जिला जज ने इस आदेश में बदलाव किया। उन्होंने शमी को अपनी पत्नी के लिए 50,000 रुपये और बच्चे के लिए 80,000 रुपये महीने देने को कहा। हसीन जहां को यह फैसला मंजूर नहीं था। उन्होंने कलकत्ता हाई कोर्ट में अपील की। कहा कि उनका महीने का खर्चा लगभग 6।5 लाख रुपये है। शमी की सालाना आय लगभग 7।5 करोड़ रुपये है।
पीएम मोदी पांच देशों की यात्रा पर हुए रवाना, पहले चरण में जाएंगे घाना
पीएम मोदी पांच देशों की अपनी यात्रा के पहले चरण में घाना के लिए रवाना हो गए हैं।यह प्रधानमंत्री की घाना की पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी। भारत के किसी प्रधानमंत्री की यह घाना यात्रा तीन दशकों के बाद हो रही है। यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी घाना के राष्ट्रपति के साथ मजबूत द्विपक्षीय साझेदारी की समीक्षा करने और आर्थिक, ऊर्जा और रक्षा सहयोग तथा विकास सहयोग को साझेदारी के माध्यम से बढ़ाने के लिए आगे के अवसरों पर चर्चा करेंगे। यह यात्रा द्विपक्षीय संबंधों को गहरा करने और इकोवास (पश्चिम अफ्रीकी राज्यों का आर्थिक समुदाय) और अफ्रीकी संघ के साथ भारत की भागीदारी को मजबूत करने के लिए दोनों देशों की साझा प्रतिबद्धता की पुष्टि करेगा।अपनी यात्रा के दूसरे चरण में त्रिनिदाद और टोबैगो गणराज्य की प्रधानमंत्री कमला परसाद-बिसेसर के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी 3 से 4 जुलाई तक त्रिनिदाद और टोबैगो की आधिकारिक यात्रा पर होंगे। प्रधानमंत्री के रूप में इस देश की उनकी पहली यात्रा होगी और 1999 के बाद से प्रधानमंत्री स्तर की पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी।
अमरनाथ यात्रा शुरू, एलजी मनोज सिन्हा ने जम्मू से पहला जत्था किया रवाना
अमरनाथ यात्रा की औपचारिक शुरुआत हो चुकी है। एलजी मनोज सिन्हा ने बुधवार (3 जुलाई) को 146 वाहनों में जम्मू से अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था श्रीनगर के लिए रवाना किया। यात्रियों का यह जत्था 3 जुलाई को पवित्र शिवलिंग के दर्शन करेगा। जम्मू के भगवती नगर स्थित श्री अमरनाथ यात्री निवास बेस कैंप से यात्रियों का यह जत्था श्रीनगर के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना हुआ। दरअसल, भगवान भोलेनाथ के भक्तों का साल भर का इंतजार खत्म हो गया है। इस साल की अमरनाथ यात्रा की औपचारिक शुरुआत हो गई है। बुधवार को जम्मू से अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था श्रीनगर के बालटाल और पहलगाम के लिए रवाना हुआ। इस बात के अमरनाथ यात्रा को लेकर भोले के भक्तों खासा जोश है। इस जत्थे में शामिल भक्तों ने दावा किया कि इस बार की यात्रा आतंक को करारा जवाब है। शिव भक्तों का कहना था कि इस बार आतंक पर आस्था भारी रहेगी।
महिला टीचर ने फाइव स्टार होटलों ले जाकर किया छात्र का यौन शोषण, अरेस्ट
देश के शीर्ष पांच स्कूलों में से एक माने जाने वाले मुंबई एक प्रतिष्ठित स्कूल की शिक्षक को नाबालिग छात्र से बलात्कार के आरोप में मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दादर पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट, जुवेनाइल जस्टिस एक्ट, और न्याय संहिता की अन्य गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, पीडि़त छात्र पर यह यौन उत्पीडऩ पिछले एक वर्ष से अधिक समय से हो रहा था। इस दौरान साउथ मुंबई के कई फाइव स्टार होटलों में भी छात्र को ले जाकर यौन शोषण किया गया। आरोपी शिक्षक छात्र को एंटी डिप्रेसेंट दवाएं भी देती थी ताकि वह चुप रहे। छात्र ने अपनी ॥स्ष्ट परीक्षा पूरी करने के बाद माता-पिता को उस भयावह अनुभव के बारे में बताया, जब आरोपी शिक्षक ने अपना नौकर भेजकर उससे मिलने का संदेश भिजवाया। इसके बाद पीडि़त के परिजनों की सूचना के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज हुई और त्वरित कार्रवाई में शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया।