
- रवि खरे
ग्वालियर में तेज रफ्तार कार ने कांवडिय़ों को कुचला, चार की मौत, कई गंभीर
आगरा-मुंबई नेशनल हाइवे पर मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात दिल दहला देने वाला सडक़ हादसा हो गया। शीतला माता मंदिर गेट के पास एक बेकाबू तेज रफ्तार कार ने सडक़ किनारे पैदल जा रहे कांवडिय़ों के एक समूह को रौंद दिया। इस दर्दनाक हादसे में चार कांवडिय़ों की जान चली गई, जिनमें तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं कार में सवार सभी लोग भी घायल हुए हैं। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और तनाव की स्थिति बन गई, जिसे संभालने के लिए शहर के चार थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रात करीब 1 बजे कांवडिय़ों का जत्था शीतला माता मंदिर के पास हाईवे किनारे से गुजर रहा था, तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार अचानक बेकाबू हो गई और कांवडिय़ों को रौंदते हुए हाईवे से नीचे झाडिय़ों में जा गिरी। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर लगते ही कई कांवडि़ए दूर जाकर गिरे और मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे में जान गंवाने वाले सभी कांवडि़ए ग्वालियर के घाटीगांव क्षेत्र की सिमरिया पंचायत के रहने वाले थे। मृतकों की पहचान पूरन बंजारा निवासी सीडना का चक सिमरिया, रमेश बंजारा, दिनेश बंजारा (दोनों निवासी सिमरिया) और धर्मेंद्र उर्फ छोटू निवासी घाटीगांव के रूप में हुई है। हादसे में कई अन्य कांवडि़ए घायल हुए हैं, जिन्हें तत्काल ग्वालियर के जेएएच ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया।
अब एक दिन पहले देना होगा इमरजेंसी कोटे के लिए आवेदन, रेलवे ने बदला समय
रेल मंत्रालय ने ट्रेन के प्रस्थान से आठ घंटे पहले आरक्षण चार्ट तैयार करने के अपने हालिया निर्णय के मद्देनजर इमरजेंसी कोटा के लिए आवेदन करने के समय में संशोधन किया है। मंत्रालय की ओर से जारी एक सर्कुलर में कहा गया है, रात 12 बजे से अगले दिन दोपहर 2 बजे (रेलवे के अनुसार 1400 बजे) के बीच रवाना होने वाली सभी ट्रेनों के लिए इमरजेंसी कोटा के लिए आवेदन यात्रा से पहले वाले दिन दोपहर 1200 बजे तक इमरजेंसी कोटा (ईक्यू) सेल तक पहुंच जाना चाहिए। इसी तरह दोपहर 2:01 बजे (रेलवे के अनुसार 1401 बजे) से रात 11:59 बजे (2359 बजे) के बीच रवाना होने वाली शेष सभी ट्रेनों के लिए इमरजेंसी कोटा अनुरोध यात्रा के पिछले दिन शाम चार बजे (1600 बजे) तक ईक्यू सेल तक पहुंच जाना चाहिए। मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि ट्रेन के निर्धारित प्रस्थान के दिन प्राप्त अनुरोधों पर विचार नहीं किया जाएगा। रविवार या अन्य सार्वजनिक अवकाश के दिन के लिए उससे पहले के कार्य दिवस को कार्यालय खुलने के समय के दौरान देना होगा।
चाकू दिखाकर नाबालिग से गैंगरेप! पंचायत पर मामला रफा दफा करने का आरोप
बिहार में मधुबनी के फुलपरास थाना क्षेत्र में नौवीं कक्षा में पढऩे वाली नाबालिग बच्ची के साथ 4 दरिंदों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस के संज्ञान में मामला आने के बाद 2 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जबकि 2 अज्ञात आरोपी फरार बताए जा रहे हैं, इन दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की विशेष टीम संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। पीड़ित परिवार के मुताबिक घटना बीते 14 जुलाई की है. बताया जा रहा है कि घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्राम कचहरी में समाज के तथाकथित ठेकेदारों ने नाबालिग बच्ची की अस्मत की कीमत डेढ़ लाख रुपए लगाकर गैंगरेप के मामले को रफा- दफा कर दिया था,और पीड़ित परिवार पर थाने में केस नहीं दर्ज करवाने का दबाव बनाया था. मिली जानकारी के मुताबिक बीते 14 जुलाई की दोपहर नाबालिग बच्ची धान की फसल देखने के लिए बाहर गई थी। इसी दौरान राजेश ततमा, राजदेव महतो और 2 अज्ञात युवकों ने नाबालिग लडक़ी को चाकू दिखाकर जबरन बाइक पर बैठा लिया और एनएच 27 के पास किसी सुनसान जगह पर ले जाकर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया।
स्कूल संचालक ने चौथी कक्षा में पढऩे वाली छात्रा के साथ की हैवानियत
पूर्णिया में स्कूल संचालक द्वारा चौथी क्लास में पढऩे वाली छात्रा के साथ हैवानियत हुई है। घटना के बाद स्कूल संचालक के खिलाफ काफी आक्रोश है। पुलिस ने स्कूल संचालक के खिलाफ पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी स्कूल संचालक को गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल भेज दिया है। साथ ही मामले की जांच में जुट गई है। घटना जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र के एबीएस तिलकराम स्कूल की है। जहां एक बच्ची स्कूल के कैमरे में सो रही थी। इसी दौरान स्कूल संचालक कैमरे में आकर उसके साथ घिनौनी हरकत की। गिरफ्तार स्कूल संचालक की पहचान संजय कुमार मेहता के रूप में की गई है। स्कूली छात्रा के साथ हुई रेप के आरोप में स्कूल संचालक संजय कुमार मेहता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीं पीड़ित छात्रा का मेडिकल जांच भी करवाया गया है।