बिच्छू राउंडअप/बाढ़ और बारिश से पाकिस्तान में तबाही, 600 से ज्यादा शव बरामद, पूरे के पूरे गांव बर्बाद

बारिश
  • रवि खरे

बाढ़ और बारिश से पाकिस्तान में तबाही, 600 से ज्यादा शव बरामद, पूरे के पूरे गांव बर्बाद
पाकिस्तान ने बाढ़ ने तबाही मचा रखी है। बाढ़ की वजह से 1000 से ज्यादा लोगों की जान जाने की आशंका जताई जा रही है। प्रधानमंत्री के खैबर पख्तूनख्वा (केपी) मामलों के सूचना समन्वयक इख्तियार वली खान ने हालात पर गंभीर चिंता जताई है। उन्होंने दावा किया कि खैबर पख्तूनख्वा में हाल ही में आई अचानक आई बाढ़ में लगभग 1,000 लोगों की मौत होने की आशंका है। वली ने कहा कि उन्होंने व्यक्तिगत रूप से बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया है। बड़े पैमाने पर तबाही देखी है। उन्होंने कहा, पूरे गांव बर्बाद हो गए हैं। बुनेर के चघरजी इलाके में भारी तबाही हुई है। बशोनी गांव पूरी तरह से नक्शे से गायब हो गया है। किसी की कोई खोज खबर नहीं है। उन्होंने खुलासा किया कि आधिकारिक आंकड़े केवल अस्पतालों में लाए गए शवों पर आधारित हैं। अब तक लगभग 600 से ज्यादा शव बरामद हुए हैं। हालांकि, कई और हताहतों की सूचना अभी तक नहीं मिली है। उन्होंने आशंका जताई कि अकेले दीर में ही मौतों की संख्या 1,000 से ज्यादा हो सकती है। एक रिपोर्ट के अनुसार एक हजार से ज्यादा लोग अब भी लापता हैं।

भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग फाइनल के लिए क्वालिफाई किया
भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग 2025 फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। यह मुकाबला स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में 27 और 28 अगस्त को होगा। गत विश्व चैंपियन नीरज ने 16 अगस्त को पोलैंड के सिलेसिया डायमंड लीग मीट में हिस्सा नहीं लिया था और उनके 22 अगस्त को ब्रसेल्स में होने वाले अगले डायमंड लीग चरण में हिस्सा लेने की भी जानकारी नहीं है। हालांकि, इससे कोई फर्क नही पड़ता है कि वह ब्रसेल्स में हिस्सा लेंगे या नहीं क्योंकि नीरज ने सिलेसिया चरण के बाद जारी नवीनतम तालिका के हिसाब से डायमंड लीग फाइनल के लिए जगह पक्की कर ली है। नीरज ने दो डायमंड लीग मीट में हिस्सा लिया और वह 15 अंक लेकर तीसरे स्थान पर हैं। नीरज एक चरण में शीर्ष पर रहे थे, जबकि एक अन्य डायमंड लीग मीट में दूसरे स्थान पर थे।  

अमेरिका के सिएटल में पहली बार ‘इंडिया डे परेड’ का आयोजन
अमेरिका के सिएटल में भारत के वाणिज्य दूतावास ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पहली बार इंडिया डे परेड का आयोजन किया। इसमें भारत के सभी राज्यों की समृद्ध सांस्कृतिक विविधता को शानदार तरीके से प्रदर्शित किया गया। यह परेड शनिवार को आयोजित की गई। इसमें भारत के सभी 28 राज्यों की सांस्कृतिक नृत्यों की प्रस्तुतियां शामिल थीं। इस परेड में इंडिया पवेलियन भी था, जहां हर राज्य और केंद्र शासित प्रदेश से जुड़ी एक जिला-एक उत्पाद (ओडीओपी) की वस्तुएं प्रदर्शित की गई थीं। सिएटल मं भारत के वाणिज्य दूत प्रकाश गुप्ता, सिएटल के मेयर ब्रूस हैरेल और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने हरी झंडी दिखाकर परेड को रवाना किया। इस मौके पर तिरंगे के गुब्बारे आसमान में छोड़े गए, जिससे इस भव्य परेड की शुरुआत हुई। सडक़ों पर भारतीय तिरंगे के रंगों की चमक दिखाई दी। इंडिया पवेलियन इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण था, जिसमें 28 राज्यों और कई थीम आधारित प्रदर्शनियों के 30 से अधिक बूथ लगाए गए थे। हर बूथ पर उस राज्य की खास ओडीओपी वस्तुएं रखी गई थीं। साथ ही उनके सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व की जानकारी भी दी गई थी।

छोटे अपराधों को सजा से बाहर करने वाला विधेयक लोकसभा में होगा पेश
सरकार छोटे-मोटे अपराधों को अपराध-मुक्त करने वाला यानी सजा के दायरे से बाहर रखने वाला जन विश्वास (संशोधन) विधेयक, 2025 सोमवार को लोकसभा में पेश करेगी। लोकसभा की वेबसाइट पर साझा की गई जानकारी के मुताबिक, जीवन और कारोबार सुगमता के उद्देश्य से लाए जा रहे इस विधेयक को वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल सदन में पेश करेंगे। विधेयक में 350 से अधिक प्रावधानों में संशोधन का प्रस्ताव रखा है। यह देश के कारोबारी माहौल को बेहतर बनाने के सरकार के प्रयासों का हिस्सा है। विधेयक का उद्देश्य कुछ छोटे-मोटे अपराधों को अपराध-मुक्त बनाकर भरोसा आधारित शासन को बढ़ाना देना और जीवन व कारोबार सुगमता की स्थिति को बेहतर करना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने संबोधन में कहा था, हमारे देश में ऐसे कानून हैं, जो सुनने में भले ही आश्चर्यजनक लगें, लेकिन मामूली बातों पर कारावास का प्रावधान करते हैं, और किसी ने कभी उन पर ध्यान नहीं दिया।

Related Articles