बिच्छू राउंडअप/निसार मिशन की लॉन्चिंग आज: पूरी पृथ्वी को करेगा स्कैन

  • रवि खरे
निसार मिशन

निसार मिशन की लॉन्चिंग आज: पूरी पृथ्वी को करेगा स्कैन
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) 30 जुलाई यानी आज निसार (नासा-इसरो सिंथेटिक अपर्चर रडार) मिशन का प्रक्षेपण करेगा। इसरो के अध्यक्ष और अंतरिक्ष विभाग के सचिव डॉ. वी. नारायणन के अनुसार उपग्रह को एक भारतीय रॉकेट द्वारा पृथ्वी की कक्षा में स्थापित किया जाएगा। आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र बुधवार शाम 5:40 बजे निसार को जीएसएलवी-एस16 रॉकेट के जरिये लॉन्च किया जाएगा। यह पहला ऐसा मिशन है जिसमें पहली बार किसी जीएसएलवी रॉकेट के जरिये ऐसे उपग्रह को सन-सिंक्रोनस ऑर्बिट (सूर्य-स्थिर कक्ष) में स्थापित किया जाएगा। सन-सिंक्रोनस ऑर्बिट वह कक्षा होती है, जिसमें उपग्रह पृथ्वी के ध्रुवों के ऊपर से गुजरता है और हर बार जब वह एक विशेष स्थान से गुजरता है तो सूरज की रोशनी की स्थिति एक जैसी रहती है। कावुलुरू ने मिशन के बारे में बताया कि नासा ने निसार के लिए एल-बैंड उपलब्ध कराया है जबकि इसरो सिंथेटिक अपर्चर रडार के लिए एस-बैंड उपलब्ध कराया है। इससे बड़ी मात्रा में डाटा एकत्र करना संभव हो पाएगा। यह उपग्रह अंटार्कटिका, उत्तरी ध्रुव और महासागरों सहित पृथ्वी से संबंधित व्यापक डाटा प्रसारित करेगा। कावुलुरू ने बताया कि निसार पूरे विश्व से डाटा एकत्र करेगा और इसका इस्तेमाल व्यावसायिक तथा वैज्ञानिक उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

किसानों के लिए खुशखबरी! पीएम मोदी 2 अगस्त को जारी करेंगे 20वीं किस्त
राज्य सरकारों के अलावा केंद्र सरकार भी कई तरह की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाएं चलाती है। इन योजनाओं के जरिए अलग-अलग वर्गों को लाभ दिया जाता है। जो लोग जिस योजना के लिए पात्र होते हैं उन्हें उस योजना के तहत मिलने वाले लाभ सरकार द्वारा दिए जाते हैं। जैसे, अगर आप एक किसान हैं तो आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ सकते हैं। पीएम किसान योजना से सिर्फ वे किसान जुड़ सकते हैं जो इस योजना के लिए पात्र हैं। सरकार ऐसे किसानों को साल में तीन बार 2-2 हजार रुपये सीधे उनके बैंक खाते में देती है। इसी क्रम में इस बार 20वीं किस्त जारी होनी है क्योंकि इससे पहले 19 किस्त जारी हो चुकी हैं यानी 19 बार 2-2 हजार रुपये किसानों को दिए जा चुके हैं। तो चलिए जानते हैं कि किसानों को 20वीं किस्त का लाभ कब तक मिल सकता है।  दरअसल, कृषि मंत्रालय के एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट किया गया है जिसमें एक छोटा सा वीडियो कैप्शन के साथ है। इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है अब और इंतजार नहीं! पीएम-किसान की 20वीं किश्त 2 अगस्त, 2025 को वाराणसी, उत्तर प्रदेश से सीधे आपके खाते में पहुंचेगी।

सीएम नीतीश का एलान: आशा कार्यकर्ताओं को मिलेगी 3000 प्रोत्साहन राशि
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार चुनाव से पहले एक और सौगात दी है। सीएम ने आशा और ममता कार्यकर्ताओं के मानदेय बढ़ाने का एलान किया है। उन्होंने आशा का मानदेय 3000 और ममता का 600 रुपये कर दिया है। सोशल मीडिया पर सीएम नीतीश कुमार ने लिखा कि नवम्बर 2005 में सरकार बनने के बाद से हमलोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए बड़े पैमाने पर काम किया है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में आशा तथा ममता कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसे ध्यान में रखते हुए तथा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण में आशा एवं ममता कार्यकर्ताओं के अहम योगदान को सम्मान देते हुए उनकी मानदेय राशि में वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं को अब एक हजार रुपये की जगह तीन हजार रुपए प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। साथ ही ममता कार्यकर्ताओं को प्रति प्रसव 300 रुपये की जगह 600 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।

ट्रंप ने भारत को बताया अच्छा दोस्त, लेकिन 20 से 25% तक टैरिफ लगाने के दिए संकेत
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि भारत पर 20 से 25 प्रतिशत तक का आयात शुल्क (टैरिफ) लगाया जा सकता है। हालांकि उन्होंने यह भी साफ किया कि अभी इस संबंध में कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है। ट्रंप एयरफोर्स वन विमान में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे, जहां एक रिपोर्टर ने उनसे पूछा कि क्या भारत खुद को अमेरिका के बढ़े हुए टैरिफ के लिए तैयार कर रहा है। इस पर ट्रंप ने जवाब दिया कि मुझे ऐसा लगता है। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि भारत एक अच्छा दोस्त रहा है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से भारत ने अमेरिका के सामानों पर कई देशों की तुलना में सबसे ज्यादा टैरिफ लगाए हैं। उन्होंने कहा कि ये बात आपको पता है, भारत ने अब तक लगभग सबसे ज्यादा टैरिफ वसूला है।  इस दौरान ट्रंप ने यह भी कहा कि भारत उनका मित्र है। इसके साथ ही ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम करवाया था।

Related Articles