- रवि खरे

वेटिकल सिटी दुनिया का पहला कार्बन तटस्थ देश बनेगा, समझौते पर हुए हस्ताक्षर
अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा ने कहा कि आज बोस्टन, कोलंबस, डलास, डेट्रॉयट, एडिसन, ऑरलैंडो, रैले और सैन जोस में आठ नए भारतीय परामर्शदाता आवेदन केंद्र खोले गए हैं। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त लॉस एंजेलिस में एक और भारतीय परामर्शदाता आवेदन केंद्र खोलेंगे। उन्होंने कहा कि इन नए केंद्रों के खुलने से, व्यापक परामर्शदाता सेवाएं प्रदान करने और संबंधित वितरण क्षमताओं में हमारी उपस्थिति में उल्लेखनीय वृद्धि और विस्तार होगा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ बृहस्पतिवार (स्थानीय समयानुसार) को इस्राइल पहुंचे। वह गाजा में लोगों की बिगड़ती हालत पर चर्चा करेंगे, जहां बहुत से फलस्तीनी खाना और मदद पाने का इंतजार करते हुए मर रहे हैं। व्हाइट हाउस ने बताया कि शुक्रवार को स्टीव विटकॉफ और अमेरिका के राजदूत माइक हुकाबी गाजा में खाद्य सामग्री वितरण का निरीक्षण करेंगे। बृहस्पतिवार को गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में मदद पाने की कोशिश करते हुए कम से कम 91 फलस्तीनी मारे गए और 600 से ज्यादा लोग घायल हो गए। मंत्रालय ने यह भी बताया कि इनमें से 54 लोग वे थे जो बुधवार को गाजा के उत्तर में जिकिम क्रॉसिंग के पास खाना मिलने का इंतजार कर रहे थे। मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है क्योंकि कई लोग अभी भी गिनती में नहीं आए हैं और उन्हें उन अस्पतालों में ले जाया गया है जहां इलाज की सुविधा बहुत कम है।
बंगलूरू में ५ लाख की फिरौती के लिए 13 साल के बच्चे का अपहरण, पीट-पीटकर हत्या की
कर्नाटक की राजधानी बंगलूरू के कग्गलीपुरा रोड के किनारे एक सुनसान इलाके में 13 वर्षीय मासूम का जला हुआ शव बरामद किया गया है। वह बुधवार को लापता हुआ था और क्राइस्ट स्कूल में कक्षा 8 का छात्र था। उसकी पहचान निश्चित के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि बुधवार शाम 5 बजे ट्यूशन क्लास के लिए घर से निकलने के बाद वह अरेकेरे 80 फीट रोड से लापता हो गया था। उसके पिता जेसी अचित एक निजी कॉलेज में सहायक प्रोफेसर हैं। जेसी अचित की ओर से दर्ज कराई गई पुलिस शिकायत के मुताबिक, उनका बेटा शाम 7.30 बजे तक घर नहीं लौटा, जिसके बाद उन्होंने और उनकी पत्नी ने ट्यूशन टीचर से संपर्क किया। टीचर ने माता-पिता को बताया कि उनका बेटा तय समय पर चला गया था। उसकी तलाश करते हुए माता-पिता को अरेकेरे फैमिली पार्क के पास अपने बेटे की साइकिल मिली। उन्हें एक अज्ञात नंबर से 5 लाख रुपये की मांग वाला फोन भी आया। इस आधार पर हुलिमावु पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी और अपहरण का मामला दर्ज किया गया।
भारत अमेरिका से एफ-35 फाइटर जेट नहीं खरीदेगा, ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत से अमेरिका जाने वाले सामान पर 25 फीसदी टैरिफ की घोषणा के बाद भारत सरकार ने अमेरिकी स्टिल्थ फाइटर जेट एफ-35 खरीदने की किसी भी योजना से इन्कार कर दिया है। ब्लूमबर्ग ने भारत सरकार के सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। गोपनीयता की शर्त पर अधिकारियों ने बताया कि भारत सरकार ने अमेरिका को बता दिया है कि वह एएफ-35 समेत निकट भविष्य में उससे कोई भी बड़ी रक्षा खरीद नहीं करने जा रही है। इन अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि भारत रक्षा खरीद में हथियारों के संयुक्त विकास, तकनीक के हस्तांतरण, भारत में निर्माण और आत्मनिर्भरता जैसी शर्तों को प्राथमिकता देता रहेगा। लंबे समय से अमेरिकी रक्षा अधिकारी यह संकेत देते रहे हैं कि इस वर्ष फरवरी में पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच वार्ता में इन विमानों को खरीदे जाने की बात हुई थी।
स्याना हिंसा मामले में आज सुनाई जाएगी सभी 38 दोषियों को सजा
स्याना हिंसा में दोषी करार दिए गए सभी 38 दोषियों को शुक्रवार (आज) एडीजे 12 गोपालजी के न्यायालय में सजा सुनाई जाएगी। सभी दोषियों को सुबह 11 बजे तक न्यायालय स्थित हवालात लाया जाएगा। इसके बाद न्यायालय में इनके अधिवक्ता सजा के सवाल पर बहस करेंगे। बहस पूरी होने पर दोपहर बाद फैसला आ सकता है। दोषियों में जिला पंचायत सदस्य योगेश राज, भाजपा नेता सचिन अहलावत और निषाद पार्टी का पदाधिकारी शिखर अग्रवाल भी शामिल है। शासन की ओर से नियुक्त किए गए स्पेशल काउंसिल अधिवक्ता ने बताया कि तीन दिसंबर 2018 को स्याना की चिंगरावठी चौकी पर गोवंश कटान के बाद हुए बलवे में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह और चिंगरावठी निवासी युवक सुमित कुमार की मौत हो गई थी। करीब डेढ़ साल से सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर लगातार सुनवाई हो रही थी। बुधवार को न्यायालय ने सभी 38 अभियुक्तों को मामले में दोषी करार दिया था। इसके बाद सभी को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया था।