बिच्छू राउंडअप/साउथ के दिग्गज एक्टर कोटा श्रीनिवास राव का 83 वर्ष की उम्र में निधन

  • रवि खरे
कोटा श्रीनिवास राव

साउथ के दिग्गज एक्टर कोटा श्रीनिवास राव का 83 वर्ष की उम्र में निधन
दक्षिण भारतीय सिनेमा के दिग्गज सितारों में शुमार कोटा श्रीनिवास राव, जिन्होंने अपने शानदार अभिनय से दर्शकों के दिलों में कई दशकों तक राज किया। अभिनेता का 83 वर्ष की उम्र में निधन हो गया, जिससे पूरे मनोरंजन जगत में शोक की लहर छा गई है। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने ट्वीट कर अभिनेता के परिवार के प्रति शोक जताया है और इसे सिनेमा इंडस्ट्री की बहुत बड़ी क्षति कहा। आंध्रप्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री  एन चंद्रबाबू नायडू ने अभिनेता कोटा श्रीनिवास के निधन पर अपने एक्स अकाउंट पर एक ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, अपनी बहुमुखी भूमिकाओं से सिनेमा दर्शकों का दिल जीतने वाले प्रसिद्ध अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव का निधन अत्यंत दुखद है। लगभग चार दशकों में सिनेमा और रंगमंच के क्षेत्र में उनका कलात्मक योगदान और उनके द्वारा निभाई गई भूमिकाएं अविस्मरणीय रहेंगी। खलनायक और चरित्र कलाकार के रूप में उनके द्वारा निभाई गई अनगिनत यादगार भूमिकाएं तेलुगु दर्शकों के दिलों में हमेशा के लिए अंकित रहेंगी।

दिल्ली के शाहदरा में कांवड़ यात्रियों की राह में बिछाए गए कांच के टुकड़े, मचा हडक़ंप
दिल्ली के शाहदरा इलाके में शिव भक्त कावडिय़ों के लिए आरक्षित कावड़ मार्ग पर कांच के टुकड़े मिलने से हडक़ंप मच गया है। चिंतामणि चौक से शाहदरा फ्लाईओवर पर तकरीबन 1 किलोमीटर की दूरी पर कांच के टुकड़े बिखरे हुए मिले। दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा को इसकी जानकारी मिली। इसके बाद मंत्री ने स्थानीय विधायक संजय गोयल को मौके पर भेजा। विधायक के मुताबिक, कांवड़ मार्ग पर छोटे-छोटे कांच के टुकड़े मिले। इसके बाद पीडब्ल्यूडी के सफाई कर्मचारियों को मौके पर बुलाया गया और पूरी मार्ग की सफाई की जा रही है। संजय गोयल का कहना है कि शुक्रवार को भी इस कावड़ मार्ग पर कांच के टुकड़े मिले थे, जिसकी सफाई कराई गई थी। लेकिन शनिवार को दोबारा कावड़ यात्रियों के लिए आरक्षित मार्ग पर कांच के टुकड़े बिखरे हुए मिले, जिससे लगता है कि साजिशन इस तरह के कृत्य किए जा रहे हैं। इसकी सूचना दिल्ली पुलिस को भी दी गई है और दिल्ली पुलिस पूरे मार्ग पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि किन परिस्थितियों में कांच के टुकड़े कावड़ मार्ग पर बिखरे हुए मिले हैं।

अरुणाचल प्रदेश में लड़कियों के यौन उत्पीडऩ के आरोपित की पीट-पीटकर हत्या
असम के एक प्रवासी युवक की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या किए जाने के बाद तनाव बढऩे पर अरुणाचल प्रदेश के लोअर दिबांग घाटी जिले के रोइंग कस्बे में कफ्र्यू लगा दिया गया है। कई लड़कियों के यौन उत्पीडऩ के आरोपित प्रवासी युवक को भीड़ ने पीट पीटकर मार डाला था। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक ने कहा, रोइंग में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, लेकिन नियंत्रण में है।आरोप है कि असम के बोंगाईगांव निवासी 19 वर्षीय युवक रियाज-उल कुरीम ने स्कूल की कई छात्राओं का कथित तौर पर यौन उत्पीडऩ किया था। इस बात की जानकारी मिलने पर पुलिस ने रियाज को शुक्रवार को पुलिस हिरासत में लिया था। लड़कियों के माता-पिता, जिन्होंने स्कूल अधिकारियों के पास शिकायत दर्ज कराई थी ने युवक की पिटाई की, जिसके बाद पुलिस ने उसे बचाकर हिरासत में ले लिया। हालांकि, भीड़ पुलिस थाने में घुस गई, युवक को बाहर खींचकर उसकी पिटाई की।

15 को शुभांशु अंतरिक्ष से धरती पर आएंगे, 60+ प्रयोगों का डाटा लेकर लौटेगा यान
इसरो के अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर 18 दिन बिताने के बाद 15 जुलाई को पृथ्वी पर लौट रहे हैं। एक्सिओम-4 मिशन के तहत शुक्ला  व तीन अन्य अंतरिक्ष यात्री कमांडर पैगी व्हिटसन, पोलैंड के स्लावोज उज्नान्स्की-विस्नीव्स्की और हंगरी के टिबोर कापू इस यात्रा में शामिल हैं। सभी 26 जून को अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचे थे। नासा के अनुसार, चारों यात्री 14 तारीख को भारतीय समयानुसार दोपहर 4:35 बजे क्रू ड्रैगन अंतरिक्ष यान से पृथ्वी के लिए रवाना होंगे। यान 15 जुलाई को दोपहर 3:00 बजे कैलिफोर्निया तट के पास समुद्र में उतरेगा। लौटने के बाद शुक्ला को पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण के अनुकूल होने के लिए फ्लाइट सर्जन की देखरेख में सात दिन गुजारने होंगे, ताकि उनकी सेहत की देखरेख की जा सके।

Related Articles