- रवि खरे

कॉन्स्टिट्यूशन क्लब चुनाव… राजीव प्रताप रूडी विजेता, दिग्गजों ने डाला वोट
कॉन्स्टीट्यूशन क्लब के सचिव पद के लिए हुए हाई प्रोफाइल और भाजपा बनाम भाजपा की जंग में एक बार फिर बाजी राजीव प्रताप रूडी के हाथ लगी। रूडी ने अपनी ही पार्टी के पूर्व सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान को हराकर इस पद पर ढाई दशक का अपना कब्जा बरकरार रखा। इस चुनाव ने कई कीर्तिमान बनाए। पहली बार चुनाव में डाक मत का ही प्रयोग नहीं हुआ, बल्कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिाकर्जुन खरगे, कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत कई बड़ी सियासी हस्तियों ने मताधिकार का प्रयोग किया। क्लब के चुनाव में अन्य किसी पद पर मतदान की नौबत नहीं आई। खेल सचिव पद पर राजीव शुक्ला, संस्कृति सचिव के पद पर तिरुचि शिवा ओर कोषाध्यक्ष के पद पर जितेंद्र रेड्डी निर्विरोध चुने हुए। हालांकि सचिव पद पर रूडी के खिलाफ उनकी ही पार्टी के बालियान ने नामांकन किया जिसके कारण चुनाव की नौबत आई। इसके बाद दोनों उम्मीदवारों के पक्ष में पार्टी लाइन से ऊपर उठ कर हुई खेमेबंदी ने मुकाबले को बेहद दिलचस्प बना दिया। कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया चुनाव जीतने पर भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि मैं 100 से अधिक वोटों से जीता हूं। अगर इसे 1000 मतदाताओं से गुणा किया जाए, तो यह संख्या 1 लाख हो जाती है। यह मेरे पैनल की जीत है।
खाटू श्याम से लौट रहे श्रद्धालुओं की पिकअप और ट्रक की भिड़ंत, 11 लोगों की मौत
राजस्थान के दौसा में भीषण सडक़ हादसा हुआ है, बापी के पास हुए हादसे में पिकअप और ट्रक की टक्कर में 11 लोगों की मौत हो गई है और 8 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए रेफर किया गया है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, बापी के पास हुए हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है। 8 लोगों को इलाज के लिए रेफर किया गया है और 3 का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। हादसा एक यात्री पिकअप और ट्रेलर ट्रक के बीच हुआ है। दौसा के जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने बताया कि शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक बापी के पास हुए हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है। 8 लोगों को इलाज के लिए रेफर किया गया है और 3 का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह हादसा एक यात्री पिकअप और ट्रेलर ट्रक के बीच हुआ। हादसे को लेकर एसपी सागर राणा ने बताया खाटू श्याम मंदिर से आ रहे श्रद्धालुओं के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली थी। अब तक 11 लोगों के हताहत होने की खबर है। करीब 7-8 लोगों को जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया है। ये एक्सीडेंट पिकअप और ट्रेलर के बीच हुआ है। हादसा इतना भयानक का था कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए। मरने वालों में 7 बच्चे भी शामिल हैं।
इजराइली सौनिकों ने फलस्तीनियों का किया यौन उत्पीडऩ? यूएन का आरोप
संयुक्त राष्ट्र (यूएन) ने इजराइल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उसके सुरक्षा बलों ने हिरासत में लिए गए फलस्तीनियों के साथ यौन हिंसा और अन्य उल्लंघन किए हैं। यूएन महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने इजराइल को चेतावनी दी है कि यदि ये आरोप सच साबित होते हैं तो उन्हें अपने अगले रिपोर्ट में युद्ध में यौन हिंसा करने वाले देशों की सूची में शामिल किया जा सकता है। हालांकि, इजराइल ने इन आरोपों को पूरी तरह खारिज करते हुए इन्हें पक्षपातपूर्ण बताया है। गुटेरेस ने इजराइल के राजदूत डैनी डैनोन को भेजे पत्र में कहा कि उन्हें फलस्तीनी कैदियों के खिलाफ इजराइली सैन्य और सुरक्षा बलों द्वारा कथित उल्लंघनों की विश्वसनीय जानकारी मिली है। ये घटनाएं कई जेलों, एक हिरासत केंद्र और एक सैन्य अड्डे में हुई बताई गई हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में तत्काल जांच, सैन्य बलों के लिए स्पष्ट आचार संहिता और यूएन निरीक्षकों को बिना रोक-टोक प्रवेश दिया जाना चाहिए।
वाराणसी में बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, दुर्घटना में चार की मौत
बनारस से शाहगंज जा रही एक यात्री बस और जौनपुर की ओर आ रहे एक ट्रक के बीच मंगलवार की रात्रि भीषण टक्कर हो गई। हादसे में अब तक चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जिनमें एक दो वर्षीय बच्चा, दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। हादसा शाहगंज मार्ग पर हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस में लगभग 25 से 30 यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि बस चालक की लापरवाही के चलते बस दाहिनी ओर चली गई और सामने से आ रहे ट्रक से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई। दोनों वाहनों का बायां हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में बस चालक की गलती सामने आ रही है।