बिच्छू राउंडअप/भाजपा का बिहार बंद आज, पीएम मोदी के मुद्दे पर एनडीए के सभी दल साथ

भाजपा
  • रवि खरे

भाजपा का बिहार बंद आज, पीएम मोदी के मुद्दे पर एनडीए के सभी दल साथ
भारतीय जनता पार्टी ने आज बिहार बंद का आह्वान किया है। वोट अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के खिलाफ कहे जाने वाले अपशब्द और अमर्यादित बयान दिए गये थे, इसी बात को लेकर आज पूते बिहार में बंद का आह्वान किया गया है। बिहार बंद का नेतृत्व भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष धर्मशिला गुप्ता करेगी। बिहार बंद के आह्वान में महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं के साथ-साथ भाजपा के सभी बड़े नेता शामिल होंगे। बीजेपी की महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ एनडीए के तमाम बड़े नेता भी बिहार की अलग-अलग शहरों की सडक़ पर उतरेंगे और महागठबंधन को महिला विरोधी के कठघरे में खड़े करेंगे। इस तरह एनडीए की बिहार चुनाव से पहले गाली कांड को भावनात्मक मुद्दा बनाकर आरजेडी-कांग्रेस को घेरने की रणनीति है।

पटना में बड़ा सडक़ हादसा: कार ने चलते ट्रक में मारी टक्कर, पांच कारोबारियों की मौत
पटना में सडक़ हादसे में पांच कारोबारियों की मौत हो गई। घटना बुधवार की देर रात पटना-गया-डोभी फोरलेन स्थित परसा बाजार थाना क्षेत्र के सुइया मोड़ के पास की है। मृतकों की पहचान मृतकों की पहचान राजेश कुमार (कुर्जी), संजय कुमार सिन्हा (पटेल नगर), कमल किशोर, प्रकाश चौरसिया और सुनील कुमार के रूप में हुई है। सभी मृतक कीटनाशक और कृषि से जुड़े उत्पादों के कारोबारी थे। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कार से निकालने में जुट गई। पुलिस का कहना है कि एक्सीडेंट के दौरान सभी शव कार में ही फंस गए। कटर व क्रेन की मदद से शवों को कार से बाहर निकाला गया। पुलिस ने आनन फानन में शवों को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया। घटनास्थल पर मौजूद मनेर थानाध्यक्ष मेनका रानी ने बताया कि शवों के पास मिले मोबाइल और कागजात से उनकी पहचान हुई। परिजनों को सूचना दी गई है, जिसके बाद रात में ही परिजन अस्पताल पहुंच गये। मृतक राजेश कुमार के भाई ने बताया कि सभी लोग फतुहा से लौट रहे थे। राजेश कुमार की कीटनाशक और कृषि उत्पादों की एजेंसी है और सभी कारोबारी एक साथ बिहटा-सरमेरा रोड होते हुए पटना वापस लौट रहे थे।

बीसीसीआई चुनाव: अध्यक्ष पद के लिए रणनीति तैयार, राजीव शुक्ला का नाम दौड़ में
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के इस माह के अंत में होने वाले चुनाव में अध्यक्ष और आईपीएल चेयरमैन के पद दांव पर रहेंगे। वर्तमान आईपीएल चेयरमैन अरुण कुमार धूमल के अनिवार्य तीन साल के कूलिंग पीरियड पर जाने की उम्मीद है। वहीं, किसी नामी क्रिकेटर को अध्यक्ष बनाए जाने की योजना है। जिस तरह पहले सौरव गांगुली और रोजर बिन्नी को बीसीसीआई का अध्यक्ष बनाया गया है। उसी तरह इस बार भी किसी बड़े क्रिकेटर को अध्यक्ष बनाने जाने की तैयारी चल रही है। हालांकि अभी नाम तय नहीं हुआ है, लेकिन यह संभावनाएं तलाशनी शुरू हो चुकी हैं कि कौन से बड़े क्रिकेटर बीसीसीआई का अध्यक्ष बनने के इच्छुक हैं। आईपीएल चेयरमैन के पद पर दो नामों की चर्चा है, इनमें बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव संजय नायक सबसे आगे हैं। शुक्ला पहले भी आईपीएल के चेयरमैन रह चुके हैं। हालांकि अभी किसी का भी नाम तय नहीं हुआ है।

झारखंड के पलामू में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो जवान शहीद
झारखंड के पलामू जिले में गुरुवार तडक़े सुरक्षा बलों और नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति समिति के बीच हुई मुठभेड़ में दो सुरक्षा कर्मी शहीद हो गए, जबकि एक जवान घायल हो गया। पलामू रेंज के डीआईजी नौशाद आलम ने बताया कि मुठभेड़ मनातू थाना क्षेत्र के केदल इलाके में देर रात लगभग 12:30 बजे शुरू हुई। इसमें दो जवानों ने शहादत दी और एक घायल जवान को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। प्रतिबंधित संगठन भाकपा (माओवादी) का एक विखंडित गुट है, जो इस क्षेत्र में सक्रिय है। सुरक्षा बल इलाके में अभियान जारी रखे हुए हैं। रिपोट्र्स में दावा किया गया है, पुलिस को सूचना मिली थी कि टीएसपीसी का जोनल कमांडर शशिकांत गंझू अपने गांव केवल करमा पर्व पर आ सकता है। शशिकांत पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित है।

Related Articles