बिच्छू राउंडअप/हिमाचल प्रदेश के चंबा में दर्दनाक सडक़ हादसा, खाई में गिरी कार, 6 लोगों की मौत

  • रवि खरे
 दर्दनाक सडक़ हादसा

हिमाचल प्रदेश के चंबा में दर्दनाक सडक़ हादसा, खाई में गिरी कार, 6 लोगों की मौत
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में गुरुवार देर रात एक भीषण सडक़ हादसे में छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा चुराह उपमंडल के भंजराडू-शहवा-भडक़वास मार्ग पर हुआ, जहां एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, कार में कुल छह लोग सवार थे, जिनमें दो पुरुष, दो महिलाएं और दो बच्चे शामिल थे। हादसा इतना गंभीर था कि सभी की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार शहवा के पास अचानक नियंत्रण खो बैठी और सीधा कई फीट गहरी खाई में जा समाई। फिलहाल, प्रशासन हादसे के कारणों की जांच कर रहा है। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, चंबा जिला के तीसा के चनवास में हुई कार दुर्घटना में 6 लोगों के निधन का समाचार अत्यंत दु:खद एवं पीड़ादायक है।

बनारस से लौट रहे महाराष्ट्र के कांवडिय़ों को सिवनी में डंपर ने कुचला, 2 की मौत
मध्यप्रदेश के सिवनी में शुक्रवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। यहां पैदल चल रहे कांवडिय़ों को तेज रफ्तार डंपर ने कुचल दिया। हादसे में 2 कांवडिय़ों की मौत हो गई। वहीं 20 से ज्यादा कांवडि़ए गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल कांवडिय़ों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार ये सभी कावडि़ए महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। उत्तर प्रदेश के काशी से पैदल यात्राकर महाराष्ट्र के अकोला लौट रहे थे। रात 10 बजे खाना खाने के बाद कांवडि़ए जैसे ही महाराष्ट्र की ओर चले ही थे कि तेज रफ्तार डंपर ने अचानक उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में 2 कांवडिय़ों की मौके पर मौत हो गई। वहीं 20 से ज्यादा कांवडि़ए गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल कांवडिय़ों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक मिश्रा, एसडीओपी पूजा पांडे, सोनी एसडीएम मेघा शर्मा सहित पुलिस बल व प्रशासनिक दल अस्पताल पहुंच गया।

गाजा पर कब्जा करेगा इजराइल, सुरक्षा परिषद ने भी दी नेतन्याहू की योजना को मंजूरी
इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि इजराइली सुरक्षा परिषद ने भी गाजा पर कब्जे की मंजूरी दे दी है। शुक्रवार को ये फैसला किया गया, जिसके बाद 22 महीने से जारी गाजा युद्ध के और बढऩे की आशंका है। प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने गुरुवार को कहा था कि हमास को तबाह करने के लिए, इजराइल, गाजा पट्टी पर पूरी तरह से कब्जा करना चाहता है। नेतन्याहू ने ये भी कहा कि गाजा पर कब्जे के बाद वे इसे सहयोगी अरब देशों को सौंप देंगे। इजराइल के गाजा में सैन्य ऑपरेशन को सघन करने से गाजा में रह रहे लाखों फलस्तीनी लोगों के साथ ही इजराइल के 20 बंधकों की जान को भी गंभीर खतरा है। गाजा के तीन चौथाई हिस्से पर पहले से ही इजराइल का नियंत्रण है। वहीं इजराइली सरकार के गाजा में ऑपरेशन तेज करने के फैसले का इजराइल में ही विरोध शुरू हो गया है। बंधकों के परिजनों को डर है कि लड़ाई तेज होने से वे अपने प्रियजनों को हमेशा के लिए खो देंगे। शुक्रवार को जब यरूशलम में इजराइल सरकार की सुरक्षा परिषद की बैठक हुई। बैठक स्थल के बाहर प्रदर्शनकारियों ने इसके खिलाफ प्रदर्शन किया। कई पूर्व शीर्ष सैन्य अधिकारियों ने भी सरकार के कदम की आलोचना की है और साथ ही चेतावनी दी कि इससे सैन्य लाभ बहुत कम होगा।

टमाटर-प्याज और आलू की कीमतें घटने से शाकाहारी थाली 14त्न सस्ती
टमाटर, प्याज और आलू की कीमतें घटने से जुलाई में घर में पकने वाली शाकाहारी थाली सालाना आधार पर 14 फीसदी सस्ती होकर 28.1 रुपये पर आ गई। जुलाई, 2024 में यह 32.6 रुपये थी। हालांकि, मासिक आधार पर जून के 27.1 रुपये की तुलना में कीमत 4 फीसदी बढ़ी है। क्रिसिल की रिपोर्ट के मुताबिक, चिकन सस्ता होने से सालाना आधार पर मांसाहारी थाली 61.4 रुपये से 13त्न घटकर 53.5 रुपये पर आ गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सालाना आधार पर भले टमाटर, प्याज और आलू के दाम घटे हैं, लेकिन मासिक आधार पर इनके दाम तेजी से बढ़े हैं। उदाहरण के तौर पर जुलाई में कुछ शहरों में टमाटर 100 रुपये किलो पहुंच गया। प्याज का भाव 50 रुपये के करीब है। टमाटर की कीमतें सालाना आधार पर 36त्न गिरकर जुलाई में 66 रुपये प्रति किलोग्राम से 42 रुपये प्रति किलोग्राम हो गईं।

Related Articles