बिच्छू डॉट कॉम:टोटल रिकॉल/राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन का मप्र से रहा है गहरा नाता

राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन का मप्र से रहा है गहरा नाता
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन का मध्यप्रदेश से पुराना और गहरा नाता रहा है। संगठनात्मक दृष्टि से वे लंबे समय तक प्रदेश की राजनीति और कार्यप्रणाली से जुड़े रहे हैं। नितिन नबीन करीब तीन वर्षों तक मध्यप्रदेश के बीजेपी युवा मोर्चा प्रभारी की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा चुके हैं। इस दौरान उन्होंने संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने में अहम भूमिका अदा की थी। साल 2010 में नितिन एमपी बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी बनाए गए थे, तब अनुराग ठाकुर मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे। वर्तमान में भाजपा के प्रदेश महामंत्री राहुल कोठारी उनके साथ पदाधिकारी थे तो मनोरंजन मिश्रा भी इसी दौरान युवा मोर्चा की टीम में थे। उस समय जीतू जिराती प्रदेश अध्यक्ष थे।
विधायक संजय पाठक को जवाब देने हाईकोर्ट ने दी दो सप्ताह की मोहलत
कटनी से भाजपा विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक को जवाब पेश करने मप्र हाईकोर्ट ने दो सप्ताह का समय दिया है। जबलपुर के गैंगस्टर हाजी अब्दुल रज्जाक ने विधायक पर साजिश रचने के आरोप लगाए हैं। जस्टिस विवेक अग्रवाल और जस्टिस रामकुमार चौबे की डिवीजन बेंच ने रज्जाक की याचिका पर सोमवार को सुनवाई के बाद ये निर्देश दिए। अगली सुनवाई 5 जनवरी को होगी। रज्जाक की ओर से दायर इस याचिका में आरोप है कि वो 26 अगस्त 2021 से न्यायिक हिरासत में है। उसका आरोप है कि व्यावसायिक प्रतिद्वंद्विता के कारण एनएसए की पूरी कार्रवाई पूर्व कैबिनेट मंत्री व मौजूदा भाजपा विधायक के इशारे पर की जा रही है। हाईकोर्ट के निर्देश पर बीते 31 अक्टूबर को रज्जाक की ओर से अर्जी दाखिल करके विधायक पाठक के नाम का खुलासा किया गया। विधायक को नोटिस तामील न होने पर 24 नवम्बर को विधानसभा सचिव के जरिए नोटिस तामील कराने के निर्देश दिए थे। रज्जाक की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता मोहम्मद अली व अधिवक्ता शारिक अकील फारूकी पेश हुए। विधायक के वकील की ओर से कहा गया कि उन्हें जवाब पेश करने समय दिया जाए।
वन मेले की जानकारी देने आए मंत्री बाघों की मौतों के सवालों पर उलझे
वन मेले को लेकर सोमवार को बुलाई पत्रकार वार्ता में वन राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार बाघों की मौतों से जुड़े सवालों से घिर गए। पत्रकारों के सवालों की बौछारों से असहज होने के बाद उन्होंने 10 मिनट में पत्रकार वार्ता खत्म कर दी। उन्होंने झल्लाते हुए कहा कि बाघों के बजाय वन मेले के संबंध में सवाल पूछे जाए। वन मेले के कार्यक्रम की जानकारी देने के बाद मंत्री अहिरवार से पूछा गया कि प्रदेश में एक ही साल में 54 बाघों की मौते हो गई, इस पर उन्होंने कहा कि सरकार हर मामले पर संज्ञान ले रही है, उसकी जांच हो रही है और दोषियों को जेल भेजा जा रहा है। हर एक मौत पर सरकार की नजर है। पन्ना टाइगर रिजर्व से जुड़े सवाल का जवाब वे टाल गए। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव वन अशोक बर्णवाल, प्रधान मुख्य वन संरक्षक व्हीएन अम्बाडे और प्रबंध संचालक राज्य वनोपज संघ डॉ. समिता राजौरा सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
देवरी विधायक पर पटवारी से मारपीट व अभद्रता के आरोप
मप्र पटवारी संघ की जिला शाखा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर देवरी के भाजपा विधायक बृजबिहारी पटैरिया पर पटवारी के साथ मारपीट, अभद्रता करने के आरोप लगाए। पटवारी संघ की ओर से सौंपे गए ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि गौरझामर में पटवारी हल्का नंबर-8 में पदस्थ पटवारी दुर्गेश चद्वार 13 दिसंबर को एसडीएम के निर्देश पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में ड्यूटी पर थे। कार्यक्रम के दौरान कुछ लोगों का विवाद हो गया, जिसकी सूचना देने के लिए वे थाने गए। इसके बाद देवरी विधायक पटैरिया ने कार्यक्रम स्थल पर उन्हें बुलाकर मारपीट, अभद्रता व गाली-गलौच की। पटवारी संघ ने तीन दिन के अंदर एफआइआर की मांग करते हुए बस्ता जमा कर आंदोलन की चेतावनी दी है।

Related Articles