बिच्छू डॉट कॉम:टोटल रिकॉल/प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले खजुराहो सांसद वीडी शर्मा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले खजुराहो सांसद वीडी शर्मा
खजुराहो सांसद और पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। वीडी शर्मा ने पीएम मोदी के साथ मुलाकात की तस्वीर भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर की है। हालांकि खजुराहों सांसद ने मुलाकात का कारण नहीं बताया है, लेकिन इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं। माना जा रहा है कि वीडी शर्मा को पार्टी संगठन में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। प्रदेश अध्यक्ष के पद पर रहते हुए मध्य प्रदेश में बीजेपी ने 29 की 29 लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की। संगठन के लिहाज से भी वीडी शर्मा का कार्यकाल उल्लेखनीय रहा है। अब तक के मध्य प्रदेश के बीजेपी अध्यक्षों में सबसे कम तजुर्बे के साथ बड़ी छलांग लगाने वाले अध्यक्षों में भी वीडी शर्मा अव्वल है।
मप्र के बासमती चावल को तत्काल मिले जीआई टैग
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मप्र में उत्पादित बासमती चावल को जीआई टैग नहीं दिए जाने को एक गंभीर मुद्दा बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विस्तृत पत्र लिखकर तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने कहा है कि मप्र के बासमती उत्पादक किसानों के साथ वर्षों से हो रहा अन्याय अब असहनीय हो चुका है और केंद्र सरकार को इस विषय पर निष्पक्ष एवं किसान हितैषी निर्णय लेना चाहिए। उन्होंने अपने पत्र में बताया कि राज्य में प्रतिवर्ष 4 लाख मीट्रिक टन से अधिक बासमती चावल का उत्पादन हो रहा है और उत्पादन में लगातार वृद्धि भी दर्ज की जा रही है। मप्र का बासमती चावल उच्च गुणवत्ता वाला है और इसका बड़े पैमाने पर विदेशों में निर्यात भी होता है, परंतु जीआई टैग न मिलने के कारण राज्य के किसानों को उनका उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है।
महिला कांग्रेसाध्यक्ष रीना बौरासी ने पदभार संभाला
महिला कांग्रेस की नवनियुक्त अध्यक्ष रीना बौरासी सोतिया ने बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर उन्होंने महिला कांग्रेस संगठन को मजबूत करने और महिलाओं के अधिकारों की लड़ाई पूरी ताकत से लड़ने की बात कही। उन्होंने जोर-शोर से आधी आबादी पूरा हक का नारा बुलंद किया। कार्यक्रम में महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, मुकेश नायक, विधायक जयवर्धन सिंह, विक्रांत भूरिया, महेश परमार, ओमकार मकरम, लखन घनघोरिया, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री संजय कामले, सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष अवनीश भार्गव, भोपाल शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना आदि मौजूद थे। खास बात यह है कि महिला कांग्रेस की निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष विभा पटेल कार्यक्रम में शामिल नहीं हुईं।
बरेली-पिपरिया पुल हादसा- अब एजीएम सस्पेंड, रिपोर्ट में खुल रहीं लापरवाही की परतें
रायसेन जिले के बरेली-पिपरिया स्टेट हाईवे स्थित ब्रिज गिरने के मामले में मध्यप्रदेश सडक़ विकास निगम, एमपी आरडीसी में तीन दिन में दूसरी बड़ी कार्रवाई की है। प्रभारी सहायक प्रबंधक विक्रम सिंह ठाकुर को बुधवार को सस्पेंड कर दिया गया। एक दिसंबर को ब्रिज ढह गया था। हादसे में घायल बाइक सवार देवेंद्र सिंह धाकड़ की मौत हो गई। वह अपनी बहन की विदाई कर लौट रहा था। वहीं, तीन अन्य लोग घायल हो गए थे। इसी दिन एमडी भरत यादव ने मुख्य अभियंता की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाई थी। जिसे तीन दिन में रिपोर्ट देना थी। इसी कमेटी ने बुधवार को प्रारंभिक जांच रिपोर्ट सौंप दी। रिपोर्ट के अनुसार-प्रथम दृष्टया पुल के संधारण में लापरवाही बरतने, पुल की मरम्मत के दौरान सुरक्षा मानकों का ध्यान नहीं रखे जाने और सुरक्षित यातायात आवागमन का प्रबंध नहीं किए जाने के कारण दुर्घटना होने का उल्लेख किया गया। इसके बाद प्रभारी सहायक महाप्रबंधक ठाकुर को निलंबित कर दिया गया।

Related Articles