
कमलनाथ ने गिनाए प्रदेश के 27 लाख किसान…जारी की जिलों की सूची
प्रदेश के सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने अपने विभाग की दो साल की उपब्धियां गिनाते हुए कांग्रेस की कमलनाथ पर फैर्जी कर्जमाफी के आरोप लगाए थे। सारंग के आरोपों का पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत लाभांवित किसानों की जिलेवार सूची जारी कर दी। कमलनाथ ने एक्स पर कर्जमाफी की सूची जारी करते हुए लिखा कि किसानों के साथ रात-दिन धोखा करने वाली सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने मेरी सरकार के दौरान हुई किसान कर्ज माफ़ी को लेकर सरासर झूठ बोला है। इस झूठ के लिए उन्हें मप्र की जनता और किसान भाइयों से माफ़ी मांगनी चाहिए। कमलनाथ द्वारा जारी किए आंकड़ों के अनुसार कांग्रेस सरकार में मुख्यमंत्री की शपथ लेते ही सबसे पहला काम किसानों की कर्ज माफ़ी का किया था। कांग्रेस सरकार ने दो चरणों में 26, 95, 381 (लगभग 27 लाख) किसानों का 11, 646.96 करोड़ रुपया का कर्ज माफ किया गया।
देवता के नाम की भूमि न नीलाम हो सकती है, न कलेक्टर के नाम
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने हिंदू मठ-मंदिरों की माफी भूमि की नीलामी के विरोध में पुजारियों के अदिलिन में कूद पड़े हैं। मप्र सरकार के संस्कृति विभाग द्वारा अप्रैल 2023 में जारी आदेश में परिपालन में पुजारियों को जमीन नीलामी के संबंध में जारी किए जा रहे नोटिस का विरोध किया है। उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का हवाला देकर कहा कि जो भूमि देवता के नाम पर दर्ज है। उसको न तो नीलाम किया जा सकता है और न ही जिलाधीश या सरकार के नाम पर दर्ज हो सकती है। दिग्विजय ने गुरुवार को राजधानी में पत्रकारों से चर्चा में कहा कि सरकार तत्काल मंदिरों की भूमि नीलामी का आदेश वापस ले। संस्कृति विभाग के आदेश के तहत मंदिरों की 10 एकड़ से अधिक माफी भूमि को नीलाम करने के निर्देश दिए गए हैं, जिसके आधार पर प्रदेश के पुजारियों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं।
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का पीए बताकर दिव्यांग से धोखाधड़ी
मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का पीए बताकर नौकरी के नाम पर दिव्यांग से ठगी का मामला सामने आया है। जालसाज ने युवक को नगरीय प्रशासन विभाग में सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर 20 हजार रुपए ऐंठ लिए। तीन महीने पहले युवक ने शिकायत की थी। इसके बाद सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की। एफआईआर दर्ज करने के बजाय पुलिस ने उससे सीएम हेल्पलाइन की शिकायत बंद करने को कहा। गुरुवार को उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो जांच शुरू हो गई। ग्राम पोन्डी, कैलारी जिला सिवनी निवासी शिव कुमार ठाकरे दिव्यांग हैं। उन्होंने बताया कि फरवरी में मोबाइल पर कॉल आया था। कॉलर ने खुद को मंत्री विजयवर्गीय का पीए दीपक कुर्मी बताया। शिव कमार ने नौकरी के संबंध में बात की तो दीपक ने नौकरी लगवाने का आश्वासन दिया। इसके एवज में 20 हजार रुपए की मांग की। उसने अपनी बहन से उधार पैसे लेकर दीपक के बताए खाते में 10-10 हजार कर आनलाइन ट्रांसफर करवा दिए। इसके बाद दीपक ने नंबर ब्लॉक कर दिया। पीडि़त मंत्री के बंगले पहुंचा तो पता लगा कि इस नाम का कोई व्यक्ति यहां काम नहीं करता। पीडि़त ने 27 अक्टूबर को हबीबगंज थाने में की थी।
1 साल बाद आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक
मप्र कांग्रेस कमेटी की इस साल पहली बार प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक होगी। करीब एक साल बाद हो रही बैठक में एसआईआर, मास कनेक्ट, मंडलम, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष के पदों पर नियुक्ति, पंचायत, वार्ड में अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर चर्चा होगी। मप्र कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी समेत सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। पॉलिटिक्ल अफेयर्स कमेटी के सदस्यों के साथ सभी विधायक, पूर्वी विधायक, प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य, सभी जिलाध्यक्ष, सभी विभाग व प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मौजूद रहेंगे।
