बिच्छू डॉट कॉम:टोटल रिकॉल/पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती बोलीं- देश में भ्रष्टाचार समाप्त करना सबसे बड़ी चुनौती

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती बोलीं- देश में भ्रष्टाचार समाप्त करना सबसे बड़ी चुनौती
मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेत्री उमा भारती एक बार फिर सक्रिय राजनीति और सामाजिक मुद्दों के केंद्र में आ गई हैं। गौ-पालन, संरक्षण और संवर्धन अभियान के साथ उमा भारती लगातार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही हैं और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल से मुलाकातें भी बढ़ा दी हैं। शनिवार को उन्होंने एक बार फिर मीडिया के सामने आकर कई राष्ट्रीय और राजनीतिक मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी, वह पूरी निष्ठा से निभाएंगी। देश में बढ़ते भ्रष्टाचार को उन्होंने सबसे बड़ी चुनौती बताया और कहा कि इसे खत्म करना भाजपा व सरकार के सामने बड़ा लक्ष्य है। उमा भारती ने हिंदू राष्ट्र, जातिवाद समाप्ति, शराबबंदी और आर्थिक आधार पर आरक्षण जैसे विषयों पर बात की। उन्होंने कहा कि भारत एक हिंदू राष्ट्र है और इसे स्वीकार करने की जरूरत है। उन्होंने हिंदू एकता के लिए जाति-व्यवस्था तोडऩे और अंतरजातीय विवाह को प्रोत्साहित करने की वकालत की। उन्होंने कहा कि रोटी-बेटी का संबंध अन्य जातियों में स्थापित होने से हिंदू समाज मजबूत होगा।
भावांतर योजना : मंडी बोर्ड ने जारी किए दिशा निर्देश, बिचौलियों के सक्रिय होने की आशंका
भावांतर योजना के तहत मंडियों में सोयाबीन की एकाएक आवक बढ़ गई है। इससे अंदेशा है कि किसानों के नाम पर कुछ लोग वेयरहाउसों में रखी या फिर रिसाइकिल करके सोयाबीन बेच रहे हैं ताकि उन्हें ज्यादा मुनाफा मिल सके। योजना के दुरुपयोग के अंदेशे को लेकर मप्र मंडी बोर्ड ने प्रदेश की सभी मंडी समिति प्रशासन को इस पर नजर जोबना है। दरअसल, प्रदेश की मंडियों में सोयाबीन की आवक लगातार बढ़ती जा रही है, जबकि सोया सीजन को करीब दो माह बीत चुके हैं। भावांतर योजना शुरू होने के बाद सोयाबीन की आवक बढ़ने से बिचौलियों के माध्यम से सोयाबीन बिकने की आशंका बढ़ गई है। अफसरों का डर है कि किसानों के नाम पर बिचौलिये इस स्थिति का फायदा उठा सकते हैं।
बीएलओ भारी दबाव में, एसआईआर का समय बढ़ाएं आयोग : जीतू पटवारी
राजधानी में शनिवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि एमपी में एसआईआर प्रक्रिया के लिए बेहद कम समय दिया गया, जिससे बीएलओ पर भारी दबाव बढ़ गया है। उनका आरोप है कि भाजपा नेताओं की ओर से बीएलओ पर मतदाता सूची से नाम काटने का दबाव बनाया जा रहा है। इसी तनाव के कारण कई बीएलओ की मौतें और हार्ट अटैक के मामले सामने आ रहे हैं। पटवारी ने प्रदेश में पेशाब कांड जैसी घटनाओं पर भी कानून व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि एसआईआर के लिए चुनाव आयोग ने बहुत कम समय दिया है। कांग्रेस ने आयोग को लिखित में समय बढ़ाने की मांग की है। पटवारी ने सभी कांग्रेस नेताओं से प्रक्रिया पर कड़ी निगरानी रखने की अपील की।
अजाक्स का प्रांतीय अधिवेशन आज, प्रतिनिधि आईएएस कंसोटिया छोड़ सकते हैं अध्यक्ष पद
मप्र अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ (अजाक्स) का प्रांतीय अधिवेशन रविवार को सेकंड स्टॉप स्थित आंबेडकर जयंती मैदान में होगा। इसमें संघ के प्रांतीय अध्यक्ष पद का चुनाव भी होगा। संघ के मौजूदा प्रांतीय अध्यक्ष सीनियर आईएएस एवं गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव जेएन कंसोटिया अध्यक्ष पद छोड़ सकते हैं। कार्यकारी प्रांतीय अध्यक्ष बनाए गए वरिष्ठ आईएएस एवं कृषि विभाग के उप सचिव संतोष वर्मा इस संगठन के नए प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश प्रवक्ता विजय शंकर श्रवण ने बताया कि सुबह 10:00 बजे से शुरू होने वाले अधिवेशन में प्रदेश के सभी संभागों और जिलों से आने वाले प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस दौरान अध्यक्ष का निर्वाचन होगा। इस खास मौके पर कंसोटिया को सम्मान किया जाएगा।

Related Articles