
टमाटर उत्पादन में देश में नंबर-वन है एमपी: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश के सब्जी उत्पादक किसानों को सरकार की प्रोत्साहन योजना का भरपूर लाभमिल रहा है। कैश क्राप प्रोडक्शन को किसानों ने हाथों-हाथ लिया है। यही कारण है कि सबके किचन की डेली नीड टमाटर के उत्पादन में मध्यप्रदेश पूरे देश में पहले स्थान पर है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के माध्यम से टमाटर की फसल पर आधारित लघु उद्योगों को व्यापक स्तर पर प्रोत्साहन मिल रहा है। टमाटर के बीज पर सरकार द्वारा किसानों को 50 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है। इस अनुदान से किसानों को बड़ा संबल मिल रहा है। योजना का लाभ लेकर हमारे किसान भाई आत्मनिर्भर बनकर समृद्धि की ओर बढ़ रहे हैं।
कफ सिरप कांड: हादसा नहीं हत्या है, सीबीआई करे जांच: दिग्विजय
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में कोल्ड्रिफ कफ सिरप पीने से हुई 26 बच्चों की मौत के बाद विपक्ष लगातार सरकार को घेरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने शनिवार को भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रदेश सरकार की जांच व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग और केंद्र व राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए है। दिग्विजय सिंह ने कहा कि बच्चों को जो दवाई दी जा रही थी, वह जहरीली थी, जिसमें कई गुना अधिक डीईजी मिला हुआ था। उन्होंने कहा कि दो सितंबर से जब लगातार घटनाएं बढ़ती चली गईं, तब भी स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने संबंधित अधिकारियों को क्लीन चिट दे दी। उन्हें तत्काल अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हादसा सिर्फ एक दवा की गड़बड़ी नहीं, बल्कि नकली दवाओं के संगठित कारोबार और सरकारी मिलीभगत का परिणाम है। यह मानव जीवन के साथ खुला खिलवाड़ है, यह हादसा नहीं, हत्या है। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार से मांग करते पीडि़त परिवारों को 50-50 लाख की आर्थिक सहायता देने की मांग की, साथ ही पूरे प्रकरण की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की।
दिग्विजय सिंह खुद को प्रासंगिक बनाए रखने के लिए बयानबाजी कर रहे हैं: रामेश्वर शर्मा
भारतीय जनता पार्टी के विधायक रामेश्वर शर्मा ने दिग्विजय सिंह द्वारा लगाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी और उसके नेता मध्यप्रदेश में अप्रासंगिक हो गए हैं। दिग्विजय सिंह जैसे नेता खुद को प्रासंगिक बनाए रखने के लिए बयानबाजी कर रहे हैं। दिग्विजय सिंह ने भ्रामक व तथ्यहीन आरोप लगाकर मध्यप्रदेश की जनता को गुमराह करने का प्रयास किया है, लेकिन जनता दिग्विजय सिंह और कांग्रेस के बहकावे में आकर गुमराह होने वाली नहीं है। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में भाजपा सरकार जनता के हितों के लिए सदैव तत्पर है। छिंदवाड़ा जिले में दूषित कफ सिरप का मामला हो या कार्बाइड गन का मामला, जीरो टॉलरेंस पर कार्य करने वाली डॉ. मोहन यादव सरकार ने सख्त कार्रवाई की है।
उच्च शिक्षा को 2.80 करोड़ की कमाई, नर्सिंग कॉलेजों पर बढ़ा भार
सत्र 2025-26 से नर्सिंग कॉलेज एक बार फिर उच्च शिक्षा विभाग के अधीन आ गए हैं। विभिन्न कोर्सों के संचालन के लिए नर्सिंग काउंसिल से मान्यता प्राप्त निजी कॉलेजों को विभाग से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट लेना अनिवार्य है। मेडिकल यूनिवर्सिटी से उच्च शिक्षा विभाग के अधीन आने पर नर्सिंग कॉलेजों की जेब पर अतिरिक्त भार पड़ा है, वहीं आवेदन करने वाले 170 कॉलेजों से विभाग को करीब 2.80 करोड़ रुपये की कमाई होगी। इनमें से 151 कॉलेजों की एनओसी प्रक्रिया पूरी हो गई है, शेष की कार्यवाही जारी है। जबकि लगभग 14 कॉलेजों ने अभी आवेदन नहीं किया है। दरअसल, वर्ष 2015 से 2025 तक नर्सिंग और पैरामेडिकल कॉलेजों का संचालन और पूरा हिसाब-किताब मेडिकल यूनिवर्सिटी के हाथों में था।
