
प्रधानमंत्री मोदी देश के पहले पीएम मित्रा पार्क का भूमिपूजन धार में करेंगे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 अगस्त को मध्यप्रदेश आएंगे और धार जिले के बदनावर क्षेत्र में बनने वाले देश के पहले पीएम मित्रा पार्क का भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भूमिपूजन के लिए तैयारियों को लेकर बैठक की। धार जिले का यह क्षेत्र पीथमपुर की तरह अब दूसरा वृहद औद्योगिक केंद्र (इन्डस्ट्रियल हब) बनने जा रहा है। इस पार्क की स्थापना से पूरे मालवा क्षेत्र के कपास उत्पादक किसानों को लाभ मिलेगा और करीब ३ लाख लोगों को प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से स्थाई रोजगार मिलेगा। इसके अलावा, कपास उत्पादक किसानों को भी इस परियोजना से फायदा होगा। बदनावर क्षेत्र अब इंदौर मेट्रोपॉलिटन सिटी का हिस्सा बन जाएगा, जिससे इसे आधुनिक शहर की सभी सुविधाएं मिलेंगी। क्षेत्र में फोर लेन सडक़, रेल एवं हवाई संपर्क की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि उद्योगों का सुगम परिवहन हो सके। डॉ. मोहन यादव ने बताया कि पीएम मित्रा पार्क की तैयारियों की समीक्षा के लिए उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इंदौर और धार के अधिकारियों से बातचीत की है।
वीडी ने खरीदे खादी उत्पाद, कहा घर-घर तिरंगा ऐतिहासिक पहल
प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने एमपी नगर स्थित खादी ग्रामोद्योग से वोकल फॉर लोकल अभियान के तहत तिरंगा और अन्य स्वदेशी उत्पाद खरीदे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा से स्वदेशी अभियान जन आंदोलन का रूप ले चुका है। वीडी शर्मा ने बताया कि घर-घर तिरंगा अभियान के तहत पूरे देश में लोग अपने घरों पर तिरंगा फहरा रहे हैं और उत्साह से तिरंगा यात्राओं में भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा-पीएम मोदी के आह्वान व ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद देश में देशभक्ति की लहर है। 10 अगस्त से तिरंगा यात्राएं प्रारंभ हो चुकी हैं और 1३,14,15 अगस्त को घर-घर तिरंगा कार्यक्रम चलेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. यादव व प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के नेतृत्व में यह अभियान ऐतिहासिक और सफल साबित होगा।
दिल्ली में आज फाइनल होंगे कांग्रेस जिलाध्यक्षों के नाम
कांग्रेस नेताओं की नई दिल्ली में मंगलवार को बैठक होगी। इसमें मप्र में कांग्रेस के जिला अध्यक्षों के नामों पर पर मुहर लगने के आसार हैं। बैठक में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी शामिल होंगे। वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं का कहना है कि मंगलवार को जिला अध्यक्षों के नाम फायनल हो जाएंगे। उसके बाद 15 अगस्त से पहले कभी भी जिला अध्यक्षों के नामों की घोषणा की जा सकती है। मप्र में कांग्रेस के संगठनात्मक जिलों शहर व ग्रामीण की संख्या 70 है। दरअसल, संगठन सृजन अभियान के तत कांग्रेस ने जिला अध्यक्षों की नियुक्ति का पैटर्न बदल दिया है। वरिष्ठ नेताओं के दबाव में उनके समर्थकों को जिला अध्यक्ष बनाने के स्थान पर पार्टी सर्वे रिपोर्ट के आधार पर जिला अध्यक्ष नियुक्त कर रही है। प्रदेश में जिला और शहर कांग्रेस अध्यक्षों की नियुक्ति के लिए सभी केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने दो बार जिलों का सर्वे कर रिपोर्ट अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) को रिपोर्ट सौंप दी है।
आयकर विभाग की नई प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर अपर्णा करण पहुंचीं भोपाल
आयकर विभाग मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ की नई प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर अपर्णा करण कार्यभार संभालने के बाद सोमवार को पहली बार आयकर भवन पहुंचीं। उनके पास प्रमुख रूप से वेस्टर्न यूपी का चार्ज है। सीबीडीटी ने मप्र छग का उन्हें अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। 1990 की आईआरएस अधिकारी अपर्णा करण इसके पहले रायपुर में चीफ कमिश्नर भी रह चुकी हैं। विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से दिन भर उनका मिलना जुलना चलता रहा।