बिच्छू डॉट कॉम:टोटल रिकॉल/हर जिले में कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देगी कांग्रेस, सेवा दल को जिम्मेदारी

हर जिले में कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देगी कांग्रेस, सेवा दल को जिम्मेदारी
प्रदेश के हर जिले में कार्यकर्ताओं को कांग्रेस प्रशिक्षित करेगी। इसके लिए एक से तीन दिन का आवासीय प्रशिक्षण होगा। पार्टी ने सेवादल को इसकी जिम्मेदारी दी है। संगठन ने सभी जिला कांग्रेस अध्यक्ष को पत्र लिखकर प्रशिक्षण के लिए तिथि निर्धारित कर सूचित करने के निर्देश दिए हैं। प्रशिक्षण में पार्टी की रीति नीति के साथ तात्कालिक मुद्दों को उठाने, आमजन के बीच स्वीकार्यता बढ़ाने, मतदाता सूची के सत्यापन सहित अन्य विषयों पर जानकारी दी जाएगी। प्रदेश कांग्रेस ने दो स्तर पर प्रशिक्षण की व्यवस्था बनाई है। इसके अनुसार जिला अध्यक्षों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर होगा। जिला पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के लिए प्रत्येक जिले में ऐसे शिविर होंगे। इसमें कार्यकर्ताओं को पार्टी की रीति-नीति, राहुल गांधी द्वारा उठाए जा रहे वोट चोरी के मुद्दे को आमजन तक पहुंचाने, महंगाई, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था से लेकर जनहित के मुद्दों को प्रभावी तरीके से उठाने, कांग्रेस परिवार का विस्तार गांव-गांव तक करने के लिए कार्यक्रम चलाने के बारे में बताया जाएगा।
झूठ, ड्रामा से गुमराह करना कांग्रेस की पुरानी आदत: आशीष अग्रवाल
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के रतलाम में गाड़ी पर हमले को लेकर हत्या के प्रयास का आरोप लगाने को नौटंकी बताया। उन्होंने रविवार को एक्स पर पोस्ट कर कहा कि झूठ, ड्रामा और प्रोपेगेंडा से जनता को गुमराह करना कांग्रेस की पुरानी आदत है। रतलाम में धाकड़ समाज बंधुओं ने जीतू पटवारी की बदजुबानी पर काले झंडे दिखाकर विरोध किया। कांग्रेस अध्यक्ष ने हर के कारण गाड़ी नहीं रोकी, तो भीड़ के बीच किसी के हाथ लगने से गाड़ी का शीशा टूटा। पुलिस ने तत्काल एफआईआर दर्ज की, लेकिन गाड़ी से उतरकर माफी मांगने वाले पटवारी ने बाहर निकलते ही ड्रामा शुरू कर दिया। साथ ही यह भी कहा कि जीतू पटवारी, भाजपा राज में आपको किसी से खतरा नहीं है। असली खतरा आपके ही अंदर बैठे आस्तीन के सांपों से है।
ऑल इंडिया ओबीसी रेलवे एम्प्लाइज चुनाव, प्रशांत सूर्यवंशी बने राष्ट्रीय अध्यक्ष
आल इंडिया ओबीसी रेलवे एम्प्लाइज फेडरेशन के चुनाव रविवार को भोपाल में सम्पन्न हुए। इस चुनाव में राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर प्रशांत सूर्यवंशी और राष्ट्रीय महासचिव पद पर पुरुषोत्तम यादव निर्वाचित हुए। चुनाव प्रक्रिया में संपूर्ण भास्तवर्ष के विभिन्न रेलवे जोनों से लगभग 400 पदाधिकारी शामिल हुए। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष और महासचिव सहित कुल 12 पदाधिकारियों का चयन किया गया। रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार चुनाव प्रक्रिया की निगरानी के लिए भारतीय रेल सेवा के वरिष्ठ अधिकारी, भोपाल मंडल के सोहन सिंह परमार ऑब्जर्वर के रूप में उपस्थित रहे। नव निर्वाचित पदाधिकारियों को भोपाल मंडल की एसोसिएशनों के प्रमुख पदाधिकारी पप्पू यादव, विजय यादव, सुरेश चंद्र मौर्य, अमर सिंह, राहुल रायकवार, प्रदीप यादव और श्याम सनोडिया सहित अन्य सदस्यों ने बधाई दी।
ट्रांजेक्शन की जांच के लिए आयशा से जेल में पूछताछ करेगी पुलिस
लव जिहाद में फंडिंग करने वाला अनवर कादरी उर्फ अनवर डकैत धीरे-धीरे टूट रहा है। उसने बेटी आयशा और दूसरी पत्नी फरसबी के संबंध में चौंकाने वाली जानकारी दी है। आयशा ने फरारी के दौरान नेपाल में होटल के बिल चुकाए थे। फरहाना ने सिक्किम में सहेली के घर रुकवाने की व्यवस्था की थी। बाणगंगा टीआई सियाराम सिंह गुर्जर के मुताबिक, अनवर कादरी फरारी के दौरान सिक्किम गया था। दूसरी पत्नी फरहाना ने उसकी सहेली रुचि के घर में रुकवाया था। उसने बताया कि पहली पत्नी जुलेखा फरहाना को पसंद नहीं करती थी। इसलिए उससे बात करने के लिए मिनाजुद्दीन के नाम से सिम कार्ड लिया था। फरहाना भी फर्जी सिम कार्ड का उपयोग करती थी।

Related Articles