बिच्छू डॉट कॉम:टोटल रिकॉल/लाड़ली बहनों को राखी का शगुन सात अगस्त को मिलेंगे 250 रुपए

लाड़ली बहनों

लाड़ली बहनों को राखी का शगुन सात अगस्त को मिलेंगे 250 रुपए
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश की महिलाएं मेरी बहने हैं, यह मेरा मान हैं, सम्मान हैं, बहनों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आए इसके लिए मप्र सरकार संकल्पित है। उन्होंने कहा कि 7 अगस्त को लाड़ली बहनों के खातों में 250 रुपए की अतिरिक्त राशि रक्षाबंधन के शगुन के रूप में दी जाएगी, जो रक्षाबंधन पर भाई की तरफ से छोटा सा उपहार है। यह राशि प्रतिमाह मिलने वाली 1250 रुपए से अतिरिक्त होगी। मुख्यमंत्री बेस्ट लाइफस्टाइल कंपनी उज्जैन में कार्यशील बहनों द्वारा आयोजित रक्षाबंधन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उज्जैन की बेस्ट लाइफ स्टाइल कंपनी में वर्तमान में 1500 बहनों को रोजगार मिल रहा है। आने वाले समय में 4 हजार बहनों को रोजगार मिलेगा। इसके लिए सरकार कंपनी को नवीन जगह दे रही है, जहां बहनों के लिए आवासीय सुविधा भी उपलब्ध होंगी। उज्जैन की कपड़ा मिलों से 5 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलता था, वर्तमान में 20 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिल रहा है और आने वाले समय में यह संख्या लगातार बढ़ती जाएगी।

अक्टूबर के शुरू में हो सकती है युवा कांग्रेस अध्यक्ष की घोषणा
मप्र युवा कांग्रेस के संगठन चुनाव की सदस्यता एवं वोटिंग की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद इन दिनों सदस्यता लेने वालों के दस्तावेजों की स्क्रूटनी की जा रही है। इसमें सभी सदस्यों के दस्तावेजों का पुन: सत्यापन किया जा रहा है। किसी प्रकार की असत्य और अपूर्ण जानकारी देने वालों की सदस्यता निरस्त की जाएगी। इस पूरी प्रक्रिया को अंतिम रूप देने में लगभग दो महीने का समय लगेगा। संभवत: अक्टूबर की शुरुआत में नई कार्यकारणी की घोषणा की जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष पद पर प्रथम तीन उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा, जो दिल्ली में राष्ट्रीय प्रभारी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष होंगे। बता दें कि युवा कांग्रेस के संगठन चुनाव में एक महीने चले सदस्यता व वोटिंग अभियान में करीब 15 लाख से ज्यादा युवाओं ने यूथ कांग्रेस की ऑनलाइन सदस्यता लेकर अपने पसंदीदा प्रत्याशी के पक्ष में वोटिंग की। एक सदस्य ने छह प्रयाशियों के लिए मतदान किया। इनमें प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महासचिव, जिला अध्यक्ष, जिला महासचिव, ब्लॉक और विधानसभा अध्यक्ष के पद शामिल हैं। प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए कुल 18 प्रत्याशी और प्रदेश महासचिव पद के लिए 182 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे।

ई-केवाईसी 31 अगस्त तक नहीं कराई तो रुक जाएगी पेंशन
सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों को चेतावनी दी है कि 31 अगस्त तक ई-केवाईसी नहीं कराई तो पेंशन रोक दी जाएगी। प्रदेश में सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों की संख्या 56 लाख से अधिक है, इसमें से करीब 3.5 लाख हितग्राहियों ने ई-केवाईसी नहीं कराई है। इन्होंने अगर इस माह के आखिरी तक ई-केवाईसी नहीं कराई तो पेंशन होल्ड कर ली जाएगी। इस संबंध में सभी हितग्राहियों के मोबाइल पर सूचना भी भेज दी गई है और बैंकों के जरिए भी अब उन्हें इस बात की जानकारी दी जा रही है।

मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के साथ आज दो एमओयू होंगे साइन
मुख्यमंत्री निवास में सोमवार को मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद् द्वारा दो समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित होंगे। पहला त्रिपक्षीय एमओयू जनअभियान परिषद्, दीनदयाल शोध संस्थान एवं राज्य आनंद संस्थान के मध्य होगा। इसका उद्देश्य आपसी प्रशिक्षण द्वारा प्रदेश में आनंद ग्रामों का विकास एवं सतत् विकास लक्ष्य आधारित ग्राम विकास अवधारणा के क्रियान्वयन के साझा पहल करना है। दूसरा द्विपक्षीय एमओयू जनअभियान परिषद् और नर्मदा समग्र भोपाल के मध्य होगा, जिसका उद्देश्य प्रदेश में नदी संरक्षण के आयामों पर मन:स्थिति और परिस्थिति बदलने के साझा प्रयास करना है। मुख्यमंत्री जन अभियान परिषद के माटी गणेश-सिद्ध गणेश अभियान का शुभारंभ करेंगे।

Related Articles