
राहुल गांधी बाहर देश की इज्जत बिगाड़ते हैं: डॉ. यादव
राहुल गांधी का रिकॉर्ड रहा है कि वो देश की इज्जत बाहर जाकर बिगाड़ते हैं। यह बात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस नेता की विदेश यात्रा को लेकर सोमवार को आरसीपीव्ही नरोन्हा अकादमी में मीडिया से चर्चा के दौरान कही। डॉ. यादव ने कहा कि बाबा महाकाल उन्हें सदबुद्धि दें कि इस बार वो बाहर जाकर ऐसा न करें। फिर भी यह राहुल गांधी की इच्छा पर है। राहुल गांधी देश की इज्जत दुनिया में टोपी उछालने का काम ना करें। उनकी इज्जत गिराने का काम न करें। डॉ. यादव ने कहा कि राजनीति करनी है तो देश के अंदर आपका प्लेटफार्म है करें। आप पार्लियामेंट के सदस्य हैं, जो बात रखनी है वहां रखें। उन्होंने कहा कि विदेश में ऐसा कोई नेता नहीं है जो अपने देश का बाहर इस तरह माहौल बनाता है। यह कांग्रेस का चरित्र है। डॉ. यादव ने कहा कि कांग्रेस के लोगों को चाहिए कि वह अपने नेता को कंट्रोल करें।
मेरे पास नाली, रोड, डैम के लिए पैसे मांगने मत आना, दी पटेल ने चेतावनी
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उन्होंने एक कार्यक्रम में पंच-सरपंचों से कहा कि मेरे पास नाली, रोड, डैम बनाने के लिए पैसा मांगने मत आना। उन्होंने भ्रष्टाचार को लेकर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा-मेरे पास नाली, सीसी रोड, बाउंड्रीवॉल और स्टाप डैम का पैसा मांगने मत आना। इस राज्य में इतने स्टाप डेम बने हैं कि प्रत्येक नदी नाले के 50 मीटर पर स्टाप डेम बन जाना था। अगर ईमानदारी से काम हुआ होता तो आज कोई नदी नाले खाली नहीं होते, इसीलिए मैंने मनरेगा पर रोक लगाई है। ये साफ है कि जो भ्रष्टाचार करेगा, उस पर कार्रवाई भी सख्ती से होगी। पटेल ने सोमवार को खंडवा में आयोजित पंच-सरपंच सम्मेलन में कहा कि मैं गढ़े मुर्दे उखाडक़र पीछे की ओर जाना नहीं चाहता। सरपंचों से कहा कि आपको को चिंतन करना चाहिए। कर्तव्यों के प्रति सजग होना पड़ेगा।
ईमानदारी से टैक्स जमा करें करदाता और फिर चैन से सोयें : सोनी
मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ रीजन के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त नवरतन सोनी ने करदाताओं को ईमानदारी से टैक्स जमा करने और चैन की नींद सोने की सलाह दी है। सोमवार को सोनी ने मीडिया से चर्चा के दौरान यह बात कही है। सोनी ने कहा कि करदाता राष्ट्र के निर्माण में सहयोग करते हैं, इसलिए वह ईमानदारी से टैक्स जमा करें। बजट में कर सीमा 12 लाख करने से टैक्स कलेक्शन में अंतर के सवाल पर कहा कि इसमें कोई अंतर नहीं आएगा। जहां टैक्स की सीमा बढ़ी है तो वहीं करदाताओं की संख्या भी बढ़ी है। करदाताओं को रिर्टन भरने में कठिनाई की बात पर सोनी ने कहा कि डिजिटाईजेशन का दौर है इसके बारे में सभी लोग अच्छी तरह जानते हैं। इसलिए कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। जब उनसे रिफंड को लेकर कुछ लोगों को परेशानी होने की बात को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वैसे तो अब कोई परेशानी नहीं रही है।
कुमारी शैलजा बोलीं, पैसा ही नहीं है, तो मनी लॉन्ड्रिंग कहां से हुई : शैलजा
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद कुमारी शैलजा ने सोमवार को मीडिया से चर्चा में कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में गांधी परिवार पर लगे आरोप राजनीतिक प्रतिशोध से प्रेरित हैं। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी द्वारा दायर आरोप पत्र कुछ और नहीं, बल्कि जनता का ध्यान बेरोजगारी, गिरती जीडीपी जैसे ज्वलंत मुद्दों से जनता को भटकाने और बरगलाने के लिए गढ़ा गया एक झूठ है। यह कानूनी प्रतिशोध के अलावा कुछ और नहीं है। पहली बार बिना पैसे के मनी लॉन्ड्रिंग का मामला बनाया गया है। अपराध की आय कहां है? उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में कानून का कोई उल्लंघन नहीं हुआ है। जब पैसा ही नहीं है, तो लॉन्ड्रिंग या अपराध कहां से हो गई? अगर कोई कंपनी कर्ज से छुटकारा पाना चाहती है, तो वह एक नई कंपनी बनाती है और उस कर्ज को नई कंपनी में ट्रांसफर करती है। कंपनी कानून के मुताबिक ऐसा करना लीगल है।