बिच्छू डॉट कॉम: टोटल रिकॉल/हम गौ हत्या की सोच भी नहीं सकते, प्रदेश में है सख्त कानून

 गौ हत्या

हम गौ हत्या की सोच भी नहीं सकते, प्रदेश में है सख्त कानून
कांग्रेस ने गौ-मांस के टैक्स को लेकर मप्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे। इस आरोप पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जबरदस्त पलटवार किया है। उन्होंने बालाघाट के कटंगी में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हमारी मान्यता है गाय में 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास होता है। हम गौ-हत्या की सोच भी नहीं सकते। कांग्रेसियों का गौमाता से कोई लेना-देना नहीं। वह तो गौमाता के हत्यारों की रिश्तेदार है। उसने ही दशकों पहले करपात्री महाराज और साधु संतों पर गोलियों तक चलवाईं। कांग्रेस ने अपना गाय-बछड़े का चुनाव चिन्ह बदलकर पंजा कर दिया। कांग्रेस के इस पाप को जनता कभी माफ नहीं करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने गौ-हत्या पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। हम गौ-माता के प्रति ऐसी बात तो सोच भी नहीं सकते। कोई गौ-माता को काटने की तो छोड़ो, अगर उसको परेशान भी करेगा तो हमारी सरकार उसे उठाकर जेल में डाल देती है। हमने कानून बनाया है। हमने कई ट्रक और गाडिय़ां जब्त की हैं, जिनमें भरकर गौवंश की तस्करी की जा रही थी।

बिजली कनेक्शन में नाम परिवर्तन अब हुआ आसान
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर एवं चंबल संभाग द्वारा कंपनी कार्यक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 16 बदल विद्युत उपभोक्ताओं को कंपनी के सरल संयोजन पोर्टल के माध्यम से विद्युत कनेक्शन के नाम में परिवर्तन करने के लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराई है। अब उपभोक्ताओं को उनके परिसरों में पूर्व से विद्यमान कनेक्शन के नाम में परिवर्तन करना आसान हो गया है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने कहा है कि जिन उपभोक्ताओं को अपने मीटर से संबंधित नाम में परिवर्तन करना है, वह कंपनी की वेबसाइट में एलटी सर्विसेस के एलटी अदर सर्विसेस में दिए नेम ट्रांसफर अथवा सीधे सरल संयोजन पोर्टल पर जाकर अदर यूजफुल लिंक्स में दिए जाएगा अप्लाय फॉर अदर सर्विसेस सकते हैं। कंपनी ने कहा है कि विद्युत उपभोक्ताओं को नाम परिवर्तन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के दौरान अपना आईवीआरएस नंबर, संबंधित समग्र आईडी, पैन कार्ड एवं आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने के उपरांत लिंक मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज कर निर्धारित शुल्क 170 रुपए का भुगतान करना होगा।

मुख्यमंत्री से मिले सिंगापुर के काउंसल जनरल चियोंग मिंग
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि ग्लोबल स्किल पार्क जैसे प्रोजेक्ट मप्र और सिंगापुर द्वारा क्षमता निर्माण एवं युवा सशक्तिकरण के लिए किए गए संयुक्त प्रयासों का सफल उदाहरण है। सिंगापुर की तकनीक शिक्षा-स्किल्स, विशेषज्ञता और मप्र की औद्योगिक क्षमता व संसाधन, परस्पर विकास, नवाचार और स्थिरता को प्रोत्साहित करने में सक्षम है। राज्य सरकार द्विपक्षीय परियोजनाओं को आगे बढाने के उद्देश्य से हरसंभव नीति, सहयोग और निवेशकों को त्वरित सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने यह बात सिंगापुर के काउंसल जनरल चियोंग मिंग फूंग से सीएम हाउस में चर्चा के दौरान कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि मप्र, सिंगापुर के साथ इंडस्ट्री इंटीग्रेटेड ट्रेनिंग, अंतर्राष्ट्रीय गुणवत्ता, ग्रीन टेक्नोलॉजी, स्किल डेवलपमेंट सहित निवेश और शिक्षा के क्षेत्र में परस्पर सहयोग बढाते हुए गतिविधियों का विस्तार करेगा।

सीडब्ल्यूसी की विस्तारित बैठक में शामिल हुए पटवारी
पटना स्थित सदाकत आश्रम में कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की विस्तारित बैठक आयोजित की गई। बैठक में मप्र की ओर से प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और पूर्व मंत्री व सीडब्ल्यूसी सदस्य कमलेश्वर पटेल शामिल हुए। पटवारी ने कहा कि सीडब्ल्यूसी की विस्तारित बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। बैठक में पार्टी ने कई राजनीतिक, कूटनीतिक और सामाजिक प्रस्ताव पास हुए।

Related Articles