बिच्छू डॉट कॉम: टोटल रिकॉल/स्वच्छता सर्वेक्षण पुरस्कार में फिर गौरवान्वित होगा मप्र

स्वच्छता सर्वेक्षण पुरस्कार

स्वच्छता सर्वेक्षण पुरस्कार में फिर गौरवान्वित होगा मप्र
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण पुरस्कार में मप्र एक बार फिर से गौरवान्वित होगा। 17 जुलाई को राष्ट्रपति प्रदेश के आठ शहरों को स्वच्छता की विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सम्मानित करेंगी। डा. यादव ने इस उपलब्धि पर स्वच्छता कर्मी, महापौर, अध्यक्ष, पार्षद, अधिकारी और कर्मचारियों सहित नागरिकों को बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली से दुबई रवाना होने से पहले जारी संदेश में कहा कि इंदौर शहर को स्वच्छता के लिए सुपर स्वच्छ श्रेणी लीग में आठवीं बार सम्मानित किया जाएगा। इंदौर पूर्व में सात बार देश के स्वच्छतम शहर का पुरस्कार प्राप्त कर चुका है। पिछले वर्षों में श्रेष्ठ पूदर्शन और भविष्य की संभावनाओं के आधार पर स्वच्छ लीग सुरस्कार इस वर्ष इंदौर को दिया जाएगा।

भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों की बैठक आज
हेमंत खंडेलवाल के भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद उनके कार्यकाल में पार्टी पदाधिकारियों की पहली बैठक सोमवार को होगी। प्रदेश कार्यालय में होने वाली इस बैठक में प्रदेश पदाधिकारियों के साथ जिलाध्यक्षों, जिला प्रभारियों, संभागीय प्रभारियों और मोर्चा संगठन के अध्यक्षों और प्रभारियों को भी आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा, पार्टी के सभी 17 प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों को भी इस बैठक में उपस्थित रहने को कहा गया है। पार्टी ने इसे परिचयात्मक बैठक का नाम दिया है, जिसमें 200 से अधिक पार्टी पदाधिकारी शामिल होंगे। सूत्रों के सताबिक, खंडेलवाल ने अपने पहले अध्यक्षीय भाषण में ही पार्टी में अनुशासन को लेकर सख्त संदेश दिया था कि जो पार्टी लाइन से इधर-उधर होंगे, उन्हें दिक्कत आएगी। अब सोमवार को होने वाली पदाधिकारियों की बैठक में उनका सबसे ज्यादा फोकस अनुशासन पर ही होगा। इसके साथ ही वे जिलाध्यक्षों से जिलों में संगठन की स्थिति को लेकर फीडबैक लेंगे।

सिंहस्थ महाकुंभ: बेहतर मोबाइल नेटवर्क के साथ साइबर मॉनिटरिंग यूनिट भी होगी
उज्जैन में वर्ष 2028 में होने जा रहे सिंहस्थ महाकुंभ की तैयारियां पुलिस के स्तर पर भी तेज हो गई हैं। यहां आने वाले श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या के मद्देनजर सिंहस्थ परिसर और इसके आसपास के मोबाइल नेटवर्क को भी विकसित किया जा रहा है। यह जानकारी हाल ही में सिंहस्थ की तैयारियों को लेकर की गई समीक्षा बैठक के दौरान डीजीपी कैलाश मकवाणा के सामने दी गई। इस दौरान सुरक्षित और सुव्यवस्थित के लिए अफसरों ने प्रेजेंटेशन दिए। महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति को देखते हुए व्यापक स्तर पर भीड़ प्रबंधन की योजना तैयार की गई है। रूट प्लानिंग, पार्किंग व्यवस्था, जोनवार घाटों पर एंट्री और एग्जिट रूट बनाए जाएंगे। घाट क्षेत्रों में सुरक्षा, ट्रैफिक मैनेजमेंट, स्वास्थ्य सहायता और भीड़ नियंत्रण के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया जाएगा।

Related Articles