
खंडेलवाल कल विधायकों से करेंगे चर्चा 30 को जिला अध्यक्षों से लेंगे फीडबैक
प्रदेश भाजपा में लगातार बैठकों का दौर चल रहा है। पिछले सप्ताह प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने युवा मोर्चा और अनुसूचित जनजाति मोर्चा की बैठक ली थी। आगामी सप्ताह में भी प्रदेश कार्यालय में बैठकों का दौर चलेगा। प्रदेश भाजपा कार्यालय में 29 जुलाई को विधायक दल की बैठक होगी। वहीं, 30 जुलाई को प्रदेश के सभी पदाधिकारी और जिला अध्यक्षों को भोपाल बुलाया गया है। इनसे पिछले कामों का फीडबैक लिया जाएगा और आगामी कार्यों की रणनीति पर चर्चा होगी। दोनों बैठकों में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी मौजूद रहेंगे। भाजपा में संगठनात्मक फेरबदल की प्रक्रिया भी तेज हो गई है। प्रदेश अध्यक्ष पार्टी को मजबूत करने में जुट गए हैं। संगठन में काम नहीं करने वाले पदाधिकारियों को अब हटाया जाएगा। पार्टी की रणनीति है कि संगठन के कार्यों को पूर्णकालिक रूप से निभाने वाले ऐसे कार्यकर्ताओं को आगे लाया जाए, जिनकी जमीनी पकड़ मजबूत है और जो संगठनात्मक कामकाज में सक्रिय हैं।
घटिया निर्माण, कार्य में देरी पर 8 ठेकेदार ब्लैक लिस्ट
निर्माण कार्यों में लापरवाही, घटिया निर्माण, कार्य में देरी करने सहित अन्य गड़बडिय़ों के मामले में नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त संकेत भोंडवे ने रविवार को आठ ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट कर दिया है। जिन ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट किया है उनमें मेसर्स यादव ट्रेडर्स (खरगोन) मेसर्स हेमंत जैन एंड एसोसिएट्स (इंदौर), मेसर्स कार्तिक इंटरप्राइजेस (इंदौर), मेसर्स शिवम कंस्ट्रक्शन (शिवपुरी), मेसर्स विक्की कुमार तुरकोलिया (चंपारण, बिहार), मेसर्स यशोदा मार्केटिंग (पटना, बिहार), मेसर्स केएलडी क्रिएशन इंफ्रास्ट्रक्चर (कानपुर, उप्र), पौराणिक ट्रेडर्स नागौद शामिल हैं। इसके अतिरिक्त अमृत 2.0 योजना अंतर्गत 44 निविदाकारों द्वारा निविदा स्वीकृत होने के बाद अनुबंध की कार्यवाही नहीं करने से गुण-दोष के आधार पर सस्पेंशन, ब्लैक लिस्ट पर भी विचार किया जा रहा है।
भाजपा के जमीनी नेताओं से जामवाल की मुलाकातें बढ़ीं
मध्यप्रदेश भाजपा के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल की जिला और मंडल कार्यकर्ताओं के अलावा अब पार्टी के उपेक्षित और पुराने कार्यकर्ताओं के साथ बैठकों का सिलसिला तेज हो गया है। शिकवे शिकायतें भी वह धैर्य के साथ सुन रहे हैं। इंदौर में मंडल कार्यकर्ताओं की क्लास लेने के बाद अब वह रायसेन जिले के मैदानी कार्यकर्ताओं के बीच जा पहुंचे। मिशन 2023 के पहले से उनकी मप्र में सक्रियता बनी हुई है। इससे इस बात की अटकलें चल पड़ी हैं कि प्रदेश और जिलों में गठित होने वाली कार्यकारिणी में अब पुराने नेताओं की मौजूदगी प्रमुखता से दिखाई देगी। पार्टी सूत्रों का कहना है कि संगठन ने अब पुराने कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने का बीड़ा उठाया है। जामवाल इस अभियान में पहले से ही सक्रिय हैं।
एसएसीएस के ऑफिस स्टॉफ को भी कोविड भत्ता देने की तैयारी
भले ही 2021 में कोविड की लहर के बाद राज्य सरकार के किसी विभाग के कर्मचारियों को कोविड भत्ता या कोविड से जुड़ी विशेष सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं, लेकिन एमपी एड्स कंट्रोल सोसायटी (एमपीएसएसीएस) में फील्ड के कर्मचारियों के बाद अब ऑफिस स्टाफ को भी विशेष कोविड भत्ता देने की तैयारी है। इससे विभाग पर सालाना डेढ़ करोड़ का भार आएगा। सूत्रों के अनुसार, 28 जुलाई को स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी की बैठक में स्वास्थ्य और वित्त विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। इसमें सोसायटी के कार्यालय में काम करने वाले संविदा कर्मियों को 2 हजार रुपए प्रति माह विशेष कोविड भत्ता देने का प्रस्ताव रखा जाएगा। ज्ञात हो कि सोसायटी के फील्ड कर्मचारियों को चार साल से विशेष कोविड भत्ता मिल रहा है।