बिच्छू डॉट कॉम: टोटल रिकॉल/सूर्य मित्र कृषि फीडर योजना में होगा 20 हजार करोड़ का निवेश

सूर्य मित्र कृषि फीडर योजना में होगा 20 हजार करोड़ का निवेश
भोपाल में हुई सूर्य मित्र कृषि फीडर योजना समिट में देश एवं प्रदेश के 350 से अधिक निवेशकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की है। सभी के उत्साह का ही परिणाम है कि योजना में 20 हजार करोड़ से अधिक राशि का निवेश होना संभावित है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश में वर्ष 2030 तक 500 गीगावाट तक सौर ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के स्वप्न को साकार करने में मध्य प्रदेश शत-प्रतिशत योगदान देगा। यह बात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में सूर्य मित्र कृषि फीडर योजना समिट को संबोधित करते हुए कही। निकट भविष्य में पड़ोसी राज्यों के साथ मिलकर छह-छह माह बिजली उपलब्धता के लिए सोलर प्रोजेक्ट शुरू किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने ग्लोबल एक्सपर्ट एवं जेआईजेड के प्रोजेक्ट डायरेक्टर बर्नार्ड क्रूजबर को तकनीकी सहयोग के लिए सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में ऊर्जा और नवकरणीय ऊर्जा विभाग मिलकर कार्य कर रहे हैं।

केंद्रीय चुनाव आयोग ने दो महिला कलेक्टरों को ट्रेनिंग देने बुलाया
केंद्रीय चुनाव आयोग ने प्रदेश की दो महिला कलेक्टरों को ट्रेनिंग देने बुलाया है। रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल और मंदसौर कलेक्टर अदिति गर्ग के साथ ही 10 जिलों के ईआरओ व 115 बीएलओ को भारत निर्वाचन आयोग ने ट्रेनिंग के लिए बुलाया है। जिन जिलों के ईआरओ (इलेक्शन रिटर्निंग आफिसर) को ट्रेनिंग के लिए बुलाया है, उनमें सतना, रीवा, उमरिया, जबलपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, राजगढ़, खंडवा, धार और रतलाम के  ईआरओ शामिल हैं। कुल 27 जिलों की हर विधानसभा से एक बीएलओ को बुलाया गया है। ये 23 और 24 जून को दो दिन का प्रशिक्षण लेंगे। इन्हें मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार भी संबोधित करेंगे। चुनाव आयोग के निर्देश पर जिन जिलों के बीएलओ को दिल्ली में होने वाली ट्रेनिंग के लिए भेजा जाना है।  इसके पूर्व 12 दिन पहले मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने चार राज्यों के 373 बूथ लेवल अफसरों को ट्रेनिंग के लिए दिल्ली बुलाया था।

कांग्रेस प्रभारी का आरोप- आरएसएस वर्ग संघर्ष चाहती है
ग्वालियर हाईकोर्ट परिसर में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापना को लेकर दिल्ली में कांग्रेस की बैठक हुई। एमपी कांग्रेस प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने साफ कहा कि इस मामले में कांग्रेस अधिकृत स्टैंड पहले ही रख चुकी है। कांग्रेस पार्टी बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति जिसकी प्रशासनिक तौर पर स्वीकृति हाईकोर्ट ने दी है, वह वहां लगनी चाहिए। चौधरी ने यह बात बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही। हरीश चौधरी ने कहा-एक सोची समझी साजिश के तहत आरएसएस विवाद उत्पन्न कर रही है। वर्ग संघर्ष कराना चाहती है। यह शुरू से उन लोगों  की रणनीति रही है। मुरैना में जिस प्रकार से ज्ञापन दिए गए हैं नया विवाद खड़ा करने की कोशिश है। दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय में जीतू पटवारी ने कहा भाजपा, आरएसएस सब संस्थागत दलित विरोधी हैं, अंबेडकर विरोधी, आरक्षण विरोधी और संविधान विरोधी हैं। ग्वालियर हाईकोर्ट में अंबेडकर प्रतिमा लगाने का घटनाक्रम ताजा है, जिस पर आमजन चर्चा कर रहे हैं। कोर्ट की अनुमति के बाद भी प्रतिमा न लग पाना सबसे बड़ा मामला बना हुआ है।

डेढ़ माह बाद कैबिनेट बैठक में पहुंचे मंत्री विजय शाह
कर्नल सोफिया कृरैशी को लेकर अशोभनीय बयान देने के डेढ़ माह के बाद मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह मंगलवार को कैबिनेट बैठक में पहुंचे। इसके पहले वहे इंदौर और उसके पहले मंत्रालय में हुई कैबिनेट बैठक में नहीं पहुंचे थे। सोमवार को वह मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ शहडोल के ब्यौहारी में राज्य-स्तरीय कोल जनजातीय सम्मेलन में शामिल हुए थे। बता दें कि मंत्री शाह के बयान को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर बनी एसआइटी जांच कर रही है।

Related Articles