
दुनिया को युद्ध की नहीं, महात्मा बुद्ध के शांति मार्ग की जरूरत: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि आज दुनिया को युद्ध की नहीं, बुद्ध के बताये ज्ञान पर अमल की जरूरत है। भगवान बुद्ध का मार्ग ही विश्व शांति का मार्ग है। यह मार्ग हमें मन की शांति, करूणा, प्रेम, अपनत्व और विश्व बंधुत्व की ओर ले जाता है। मुख्यमंत्री ने बौद्ध महोत्सव को संबोधित करते हुए बुद्ध के विचारों और शिक्षाओं को अपनाने पर जोर देते हुए कहा कि उनका संदेश दुनिया में शांति और सद्भाव लाने का सबसे सशक्त माध्यम बताया है। इस अवसर पर उन्होंने आयोजकों द्वारा चयनित विभूतियों को अंतर्राष्ट्रीय बुद्ध शांति पुरस्कार प्रदान किया। उन्होंने आयोजकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक महोत्सवों से समाज में भाईचारे और सामाजिक सौहार्द के संदेश का प्रसार होता है
कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंचा
हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति विवेक अग्रवाल की एकलपीठ ने भोपाल मध्य से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद को उनके विरुद्ध दायर चुनाव याचिका के संदर्भ में गवाहों की सूची प्रस्तुत करने के लिए अंतिम मोहलत दी थी। सोमवार को हाई कोर्ट में प्रकरण की सुनवाई के दौरान अवगत कराया गया कि हाई कोर्ट द्वारा पक्ष प्रस्तुत करने व गवाहों की सूची प्रस्तुत करने अधिक समय नहीं दिए जाने के विरुद्ध मसूद ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दी है। हाई कोर्ट ने इस जानकारी को रिकॉर्ड पर लेते हुए चुनाव याचिका की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने तक टाल दी है। विधायक आरिफ मसूद के निर्वाचन को चुनौती देते हुए पराजित भाजपा प्रत्याशी ध्रुव नारायण सिंह ने हाई कोर्ट में चुनाव याचिका दायर की है। उनका आरोप है कि एसबीआई, अशोक नगर शाखा से आरिफ मसूद और उनकी पत्नी के नाम लोन है। इसका उल्लेख उन्होंने अपने नामांकन सत्र में नहीं किया।
अपैक्स बैंक भर्ती में अनियमितता की जांच कर कार्रवाई हो : सिंघार
विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने अपैक्स बैंक भर्ती मामले में सामने आईं अनियमिताओं को लेकर मध्यप्रदेश शासन के मुख्य सचिव को पत्र लिखा है। पत्र में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मुख्य सचिव को प्रकरण संज्ञान में लेकर विधिवत जांच कर कार्रवाई करने और वस्तुस्थिति से अवगत कराने को कहा है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने पत्र में लिखा कि अपेक्स बैंक में एडिशनल सीईओ, मैनेजर समेत 118 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया में अनियमितता, पारदर्शिता अपनाए जाने की जानकारी प्रकाश में आई है। लिखित परीक्षा का पूरा रिजल्ट जारी किए बिना इंटरव्यू की मेरिट लिस्ट बना दी गई है। साथ ही इंटरव्यू में एक पद के विरूद्ध तीन अभ्यर्थी बुलाए जाने थे किंतु इसका पालन नहीं किया गया। अधिकारियों ने अपने रिश्तेदारों को दी नियुक्ति नेता प्रतिपक्ष ने लिखा कि विभाग में पदस्थ अधिकारियों ने अपने रिश्तेदारों को नियुक्ति दिए जाने की दृष्टि से भर्ती प्रक्रिया को प्रभावित किया है।
सौरभ को बचा रही है भाजपा: कटारे
पूर्व आरटीओ कांस्टेबल सौरभ शर्मा के सरेंडर पर सस्पेंस बना हुआ है। सौरभ के वकील ने लोकायुक्त कोर्ट में सरेंडर के लिए आवेदन दिया है। इस आवेदन पर कोर्ट विचार करेगी। याचिका में तीन अहम बिंदुओं के तहत सौरभ शर्मा ने सरेंडर करने का फैसला किया है। यह भी जानकारी सामने आई है कि सौरभ शर्मा कल कोर्ट में पेश हो सकता है। सरेंडर के आवेदन के बाद अदालत ने जांच एजेंसी से डायरी मंगवाई है। इस बीच विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने सौरभ शर्मा के मामले में भाजपा पर निशाना साधा है। कटारे ने सवाल करते हुए कहा कि सौरभ शर्मा को आखिर किन भाजपा नेताओं का संरक्षण मिल रहा है? उन्होंने कहा कि मुझे विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है सौरभ शर्मा कोर्ट के अंदर आता है आवेदन लगाता है चला जाता है, जांच एजेंसियां उसे गिरफ्तार भी नहीं कर पाती हैं। इससे एजेंसियों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।