बिच्छू डॉट कॉम: टोटल रिकॉल/नेता प्रतिपक्ष ने विभिन्न आयोगों की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल

नेता प्रतिपक्ष

नेता प्रतिपक्ष ने विभिन्न आयोगों की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल
मप्र के विभिन्न आयोगों की कार्यप्रणाली पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सवाल उठाए हैं। नेता प्रतिपक्ष ने बयान जारी कर कहा कि समाज के कमजोर वर्गों के अधिकारों की रक्षा और उनके उत्पीड़न को रोकने के लिए प्रदेश में कई आयोग बनाए गए, जो 2016-17 से भाजपा के कार्यकाल में निष्क्रिय हो चुके हैं। सिंघार ने जिन आयोगों को लेकर सवाल उठाया है उनमें राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग, राज्य अनुसूचित जाति आयोग, राज्य महिला आयोग, राज्य अल्पसंख्यक आयोग, बाल अधिकार संरक्षण आयोग मानव अधिकार आयोग और सूचना आयोग शामिल हैं। नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने कहा कि यह आयोग एक कोर्ट की तरह काम करते हैं जिनके पास सिविल कोर्ट की शक्तियां होती हैं। यह शिकायतों को सुनते हैं और बिना खर्च एवं बिना किसी कोर्ट, पुलिस को शामिल किए उसका निपटारा करते हैं। आयोग में एक अध्यक्ष होता है और उसके पांच सदस्य।

मणिपुर जाने से बच रहे आईएएस मोहन लाल
मीणा की याचिका हाईकोर्ट से खारिज एक अहम फैसले में मप्र हाईकोर्ट ने मणिपुर-त्रिपुरा कैडर के आईएएस अधिकारी मोहन लाल मीणा की उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने अपने मूल कैडर मणिपुर से दूसरे राज्य में ट्रांसफर की मांग की थी। मीणा का आरोप था कि वर्ष 2006 में मणिपुर में दो विधायकों द्वारा उनके साथ कथित मारपीट के कारण उस राज्य में उनकी जान को खतरा है, इस कारण उन्हें मणिपुर में वापस भेजा जाना अनुचित है। जस्टिस अतुल श्रीधरन और जस्टिस दिनेश कुमार पालीवाल की बेंच ने मीणा के 4 साल से ड्यूटी से अनुपस्थित रहने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि जितने भी आधार उन्होंने उठाए हैं, वे हस्तक्षेप के लिए उपयुक्त नहीं हैं। 2004 बैच के आईएएस मीणा की ओर से दायर इस याचिका में इंटर स्टेट ट्रांसफर के निर्देश केंद्र सरकार को दिए जाने की राहत चाही थी। मीणा 2001 में मप्र आए थे।

कांग्रेस जाति आधारित राजनीति करती है, दोषियों पर होगी कार्रवाई
पीडल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने कांग्रेस पर जाति-समाज की राजनीति करने का आरोप लगाया है। हरदा में लाठीचार्ज मामले में कांग्रेस के आरोपों को लेकर कहा कि इस मामले में उनकी मुख्यमंत्री से बात हुई ही दोषियों पर कठोर कार्रवाई होगी। सिंह ने कहा भाजपा महापुरुषों के आदर्शों और उनके दिखाए रास्ते के आधार पर राजनीति करती है। जबकि, कांग्रेस जातिवाद की राजनीति कर देश और समाज को बांटने का काम करती आई है। राकेश सिंह ने कहा कि जातियों की चिंता होनी चाहिए, लेकिन सरकार के रूप में हमारी किसी एक पक्ष के बजाए सभी की चिंता करने की जिम्मेदारी होती है। भाजपा ने महाराणा प्रताप लोक बनाया। डॉ. भीमराव आंबेडकर के पंचतीर्थ बनाए। सिंह ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को नसीहत देते हुए कहा कि वे घटनाओं को जातिगत रंग न दें।

चित्रकूट: भगवान राम की तपोभूमि संवारने एक कदम और बढ़ी सरकार
मप्र टूरिज्म बोर्ड और मुंबई की मेसर्स सावनी हेरिटेज कंजर्वेशन प्राइवेट लिमिटेड मिलकर चित्रकूट के विकास पर काम करेंगे। दोनों के बीच बुधवार को भोपाल में अनुबंध हुआ। सतना में मंदाकिनी नदी के तट पर चित्रकूट में विकास कार्य और सौंदर्यीकरण के काम होंगे। बोर्ड की अपर प्रबंध संचालक बिदिशा मुखर्जी ने बताया कि चित्रकूट में कलेक्टर की अध्यक्षता में डेस्टिनेशन मैनेजमेंट समिति बनी है। एक डेस्टिनेशन मैनेजमेंट ऑर्गेनाइजेशन की स्थापना भी होगी। ये योजना, प्रचार-प्रसार एवं संचालन के काम करेगी। अनुबंध के माध्यम से चित्रकूट में मंदाकिनी तट पर राघव घाट, भरत घाट एवं विश्राम घाट का उन्नयन, सौंदर्यीकरण एवं सात्विक रसोई, प्रवेश द्वार, साइनेज बोर्ड, टायलेट, सोवेनियर शॉप, वीडियो एलईडी वॉल, टाइमलाइन वॉल, नियंत्रण कक्ष, साइट डेवलपमेंट आदि कार्य होंगे।

Related Articles