
कांग्रेस से बाहर किए गए अधिकांश नेता हो रहे भाजपा में शामिल: पटवारी
पिछले कुछ दिनों से लगभग रोज ही कुछ नेता कांग्रेस छोडक़र भाजपा ज्वाइन कर रहे हैं। इनमें दिग्गज नेताओं से लेकर पूर्व सांसद, विधायक तक शामिल हैं। भाजपा लंबे समय से कांग्रेस मुक्त भारत का नारा दे रही है। यही सवाल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी से पूछा कि कहीं इस नारे का क्रियान्वयन मप्र से ही तो नहीं हो रहा है? जवाब में पटवारी बोले, भाजपा कुछ भी दावा करे, लेकिन जिन लोगों को उन्होंने कांग्रेसी बता कर पार्टी की सदस्यता दिलाई है, उनमें से 80 प्रतिशत अभी कांग्रेस से बाहर थे। कुछ नेताओं को लेकर जरूर अचरज होता है कि उन्होंने पार्टी क्यों छोड़ी, लेकिन बाकी पार्टी में थे ही नहीं तो उनके कहीं जाने से कांग्रेस को क्या फर्क पडऩा है।
हरदा विस्फोट की जांच रिपोर्ट मंत्री प्रहलाद पटेल ने लौटाई
हरदा विस्फोट को लेकर गठित एसआईटी ने अपनी जांच रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है। करीब 35 दिन चली जांच में एसआईटी फैक्ट्री में हुए विस्फोटों की असल वजह तक नहीं पहुंच पाई। 55 लोगों से सवाल-जवाब के बाद भी टीम ने हादसे की वजह नहीं बताई है। इधर, कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने श्रम विभाग की रिपोर्ट को खारिज कर दिया है। वे बोले- 2015 में जिस फैक्ट्री में धमाका हुआ था, उसमे अब तक मजदूरों के पंजीकरण की लिस्ट किसी के पास नहीं है। ऐसे में मजदूरों की पहचान कैसे हुई ? घायल 32 बताये जा रहे हैं, जबकि पीड़ितों में आम लोग ज्यादा हैं। मंत्री को इस मामले में अफसर संतुष्ट नहीं कर सके, जिससे उनके द्वारा रिपोर्ट को वापस कर दिया गया है। उनका कहना है कि जब पूर्व में भी इसी तरह विस्पाऊेट हो चुका था, तब यहां पर नियमानुसार कदम क्यों नहीं उठाए गए ।
मिलने के बाद बोले गोविंद सिंह, अभी तो कांग्रेस में हूं
भिंड की लहार सीट से चुनाव हारे पूर्व नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. गोविंद सिंह मंगलवार को पूर्व गृहमंत्री और भाजपा की न्यू ज्वाइन टोली के प्रदेश संयोजक नरोत्तम मिश्रा से उनके आवास पर अचानक मिलने पहुंचे। इसके बाद उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलें चल पड़ी। इसके बाद गोविंद सिंह ने संवाददाताओं से बात कहते हुए कहा कि मैं अभी कांग्रेस में हूं। अगर कुछ होता तो सबसे पहले आपको बताऊंगा। लगातार कांग्रेस नेताओं का बीजेपी ज्वाइन करने के सवाल पर गोविंद सिंह ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेतृत्व को इस पर ध्यान देना चाहिए। जो लोग भाजपा में जा रहें हैं शायद उन्हें अपेक्षानुसार मान सम्मान नहीं मिला होगा। उनका कहना है कि वे और डां मिश्रा पुराने मित्र हैं, जिसकी वजह से उनका एक दूसरे के यहां आना जाना लगा रहता है।
पूर्व सीएम दिग्विजय को मिली राहत
एमपी-एमएलए कोर्ट ने 6 साल पुराने मानहानि के प्रकरण में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को दोषमुक्त कर दिया है। न्यायालय ने माना कि जिन तथ्यों को आधार बनाकर यह केस दायर किया गया है, उनके हिसाब से मानहानि का दावा चलाए जाने योग्य नहीं है, 31 अगस्त 2019 को पांच साल पहले दिग्विजय सिंह ने भिंड के एक राजनीतिक कार्यक्रम में कहा था, जितने भी लोग पाकिस्तान के लिए जासूसी करते पाए गए हैं। वह भाजपा, आरएसएस व बजरंग दल से पैसे ले रहे हैं। इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि हम न्यायालय का पूरा सम्मान करते हैं।
