बिच्छू डॉट कॉम: टोटल रिकॉल/मेरा काम टोंटी और नल ठीक करना नहीं, पानी पहुंचाना अफसरों की जिम्मेदारी: शिवराज

शिवराज सिंह चौहान

मेरा काम टोंटी और नल ठीक करना नहीं, पानी पहुंचाना अफसरों की जिम्मेदारी: शिवराज
केंद्रीय कृषि मंत्री और विदिशा सांसद शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को बुधनी विधानसभा के गांव चकल्दी और सेमलपानी पहुंचे। चकल्दी में ग्रामीणों ने उन्हें पानी की समस्या बताई। लोगों ने कहा कि नल-जल योजना के तहत सिर्फ 10 मिनट पानी मिलता है। कई बार पानी आता ही नहीं। शिकायत सुनने के बाद शिवराज ने मौके पर  मौजूद कलेक्टर बालागुरू के. और पीएचई विभाग, जल निगम के अधिकारियों से कहा कि यह गंभीर स्थिति है। सरकार का काम पानी उपलब्ध कराना है। घरों तक पहुंचाना अफसरों की जिम्मेदारी है। अधिकारियों ने तकनीकी खराबी की बात कही। इस पर शिवराज ने कहा कि मेरा काम टोंटी और नल ठीक करना नहीं है। सरकार ने योजना बनाकर नहर और डेम बनाए हैं। नर्मदा का जल उपलब्ध कराया है।

गुना एसपी संजीव कुमार पद से हटाए  गए
गुना में हनुमान जयंती पर 2 पक्षों में हुए विवाद के बाद एसपी संजीव कुमार सिन्हा को हटा दिया गया है। उनकी जगह पर अंकित सोनी को गुना का नया एसपी बनाया गया है। आईपीएस संजीव कुमार सिन्हा को सहायक पुलिस महानिरीक्षक के पद पर पुलिस मुख्यालय भोपाल अटैच किया गया है। बता दें कि अंकित सोनी 2017 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और अभी वो इंदौर में नगरीय पुलिस उपायुक्त के पद पर थे। इनके अलावा आईपीएस राहुल देशमुख का एसडीओपी उज्जैन से सीएसपी कोतवाली उज्जैन ट्रांसफर किया।

सांसद और विधायकों को अब पुलिसकर्मी करेंगे सैल्यूट
देश में मुख्यमंत्री और मंत्रियों के बाद अब सांसद-विधायकों को भी पुलिस अफसरों और कर्मचारियों को सैल्यूट करना होगा। डीजीपी कैलाश मकवाना ने इसके आदेश जारी कर कहा कि किसी भी जनप्रतिनिधि के साथ शिष्ट व्यवहार में कमी नहीं होनी चाहिए। इतना ही नहीं अगर सांसद और विधायक मिलने आएं तो पुलिस अफसरों को प्राथमिकता के आधार पर मुलाकात कर उनकी बात सुननी होगी। डीजीपी ने यह भी कहा है कि सांसदों, विधायकों द्वारा जब भी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों से मोबाइल या फोन पर जनसमस्या को लेकर संपर्क किया जाता है तो अधिकारी-कर्मचारी की जिम्मेदारी होगी कि संवाद के दौरान ध्यान से उनकी बात सुनेंगे और शिष्टता के साथ जवाब देंगे। पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी परिपत्र में कहा गया है कि जब कोई सांसद या विधायक किसी सरकारी कार्यक्रम या मुलाकात के लिए आएं, तो वदीर्धारी अधिकारी उन्हें सलामी देकर अभिवादन करें। जनप्रतिनिधियों द्वारा भेजे गए पत्रों का जवाब समय पर और अधिकारी के हस्ताक्षर के साथ भेजा जाए। यदि कोई सांसद या विधायक किसी अधिकारी से मिलने कार्यालय आएं, तो उनसे प्राथमिकता के साथ मुलाकात की जाए और उनकी बात का कानूनी तरीके से समाधान किया जाए।

पीओके भी हमारा होगा, आतंकियों को घुसकर मारेगी सेना : विजयवर्गीय
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि अब पीओके भी हमारा होगा। उन्होंने कहा कि सहनशीलता की हद होती है। सहन करने की सीमा पार हो चुकी है। भारतीय सेना पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को मारेगी। पहलगाम की में आतंकी हमले के खिलाफ आयोजित भाजयुमो की मशाल जुलूस में शामिल होने के बाद विजयवर्गीय ने कहा कि देश की भी यही इच्छा है। बिहार के मधुबनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कड़ी प्रतिक्रिया से जुड़े प्रश्न पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ने कहा कि मुझे लगता है कि पीएम ने जो कहा है वो अब होगा।

Related Articles