बिच्छू डॉट कॉम: टोटल रिकॉल/मांडू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लापरवाही पर प्रभारी निलंबित

निलंबित

मांडू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लापरवाही पर प्रभारी निलंबित
धार जिले के मांडू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एंटी रैबीज वैक्सीन नहीं मिलने पर संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य विभाग ने संस्था प्रभारी डॉ. चांदनी डाबरोलिया को निलंबित कर दिया है। उप मुख्यमंत्री  राजेन्द्र शुक्ल के अनुसार प्रकरण की जांच कराई गई, जिसमें स्पष्ट हुआ कि डॉ. सुब्रत दास की धर्मपत्नी को एंटी रैबीज वैक्सीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ही उपलब्ध कराई गई थी। तथ्यों के बावजूद संस्था प्रभारी डॉ. चांदनी डाबरोलिया द्वारा अनावश्यक देरी एवं लापरवाही बरती गई। इस कारण उन्हें निलंबित किया गया है। सभी स्वास्थ्य संस्थाओं को एंटी रैबीज सहित अन्य आवश्यक जीवनरक्षक दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। सभी सीएमएचओ को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी स्वास्थ्य संस्थान में दवाओं की कमी नहीं हो, समय से योजना अनुसार आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएं।

एक लाख की पुताई के मामले में तत्कालीन प्रभारी प्राचार्य नपे
स्कूल भवन की पेंट-पुताई के नाम पर लाखों के बिल भुगतान मामले में जांच के बाद कलेक्टर ने तत्कालीन प्रभारी प्राचार्य को निलंबित कर दिया है। इससे पहले जवाब मांगा गया था। जानकारी के अनुसार शासकीय हाईस्कूल सकंदी में पेंट-पुताई के नाम पर एक लाख छह हजार 984 रुपए के भुगतान का बिल सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। अधिकारियों की निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने तत्कालीन प्रभारी प्राचार्य सुग्रीव शुक्ला (प्राथमिक शिक्षक) को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया कर दिया है। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी फूल सिंह मरपाची से तीन दिन के भीतर जवाब प्रस्तुत करने को कहा है। निरीक्षण के दौरान कार्य गुणवत्ताहीन एवं अधूरा पाया गया। कार्य की पुष्टि और भौतिक निरीक्षण किए बिना बिल भुगतान की मंजूरी जारी कर दी गई प्राचार्य राधिका तिवारी से भी तीन दिन के भीतर जवाब प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं। प्राचार्य को वित्तीय अनियमितता, गुणवत्ताहीन एवं अधूरे कार्य की जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में नहीं लाने पर नोटिस दिया गया है।

आंदोलन को कुचलने हर हथकंडे अपना रही सरकार
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ दर्ज एफआईआर के विरोध में कांग्रेस 3 जुलाई को अशोकनगर में आंदोलन करेगी इसे सत्याग्रह नाम दिया गया है। प्रदर्शन के साथ गिरतारियां भी होंगीं। इसे लेकर कांग्रेस ने बड़े स्तर पर तैयार की है। उधर, कांग्रेस का आरोप है कि सरकार आंदोलन को कुचलने के प्रयास में है, क्योंकि यहां बड़ी संया में कांग्रेसी पहुंच रहे हैं। उन्हें रुकने के लिए होटल, धर्मशाला, गेस्टहाउस इत्यादि नहीं मिल रहे। आरोप है कि जिला प्रशासन ने इन्हें पहले ही बुक कर लिया। तर्क दिया जा रहा है कि यहां पुलिस फोर्स इत्यादि रुकेगा। वहीं कांग्रेस भी अडिग है। कांग्रेसी अब कार्यकर्ताओं के यहां रुकेंगे। प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि सत्ताधारी दल विपक्ष के इस लोकतांत्रिक आंदोलन को कुचलने के लिए हरसंभव हथकंडे अपना रहा है। अशोकनगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को रोकने के लिए होटल, शादी घर, रेस्ट हाउस, गेस्ट हाउस उपलब्ध नहीं कराए जा रहे।

नाथ बोले- हमारी सरकार ने लागू किया था 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण
ओबीसी आरक्षण को लेकर सीएम के बयान पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने भाजपा सरकार को आड़े हाथ लिया है। कहा है कि मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने का काम किया। सभी प्रक्रिया पूरी कर आरक्षण लागू किया, लेकिन भाजपा सरकार आरक्षण रोकने के हथकंडे अपना रही है। याचिकाओं का बहाना बनाकर आरक्षण देने से रोका जा रहा है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि ओबीसी आरक्षण पर तुच्छ राजनीति करने के बजाय आरक्षण का लाभ देने की व्यवस्था करें। नाथ ने कहा कि हमारी सरकार द्वारा ओबीसी आरक्षण को 14 से बढ़ाकर 27 प्रतिशत करने के फैसले को वर्तमान भाजपा सरकार ने जानबूझकर रोककर प्रदेश की आधी आबादी के साथ विश्वासघात किया है।

Related Articles