बिच्छू डॉट कॉम: टोटल रिकॉल/निगम मंडलों में दीपावली से शुरू हो सकता है नियुक्तियों का दौर

निगम मंडलों

निगम मंडलों में दीपावली से शुरू हो सकता है नियुक्तियों का दौर
भाजपा में पिछले एक हफ्ते से लगातार चल रही आला नेताओं की बैठकों और सीएम के लगातार दिल्ली दौरों से प्रदेश का सियासी पारा गर्माया हुआ है। राजनीतिक वीथिकाओं में इसे निगम मंडल, प्राधिकरणों में होने वाली नियुक्तियों और मंत्रिमंडल विस्तार से जोडक़र देखा जा रहा है। दिसम्बर में सीएम मोहन यादव सरकार के दो साल पूरे हो रहे हैं। माना जा रहा है कि सीएम अब संगठन की सलाह पर निगम मंडलों में नियुक्तियां कर सकते हैं। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह के निवास पर जाकर उनसे मिले थे। दोनों नेताओं के बीच एकांत में करीब एक घंटे से ज्यादा समय तक चचर्चा हुई थी। इसके अगले ही दिन मुख्यमंत्री निवास पर भाजपा के दिग्गज नेताओं की बैठक हुई थी। इसे टोली बैठक का नाम दिया गया था। बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, संगठन महामंत्री हितानंद, उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, राजेन्द्र शुक्ला, वरिष्ठ मंत्री प्रहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय और राकेश सिंह शामिल हुए थे।

आईटी रिफंड की तरह आमजन के लिए जीएसटी रिफंड करे सरकार: जीतू
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने केंद्र सरकार और मप्र सरकार से मांग की है कि जिस तरह आयकर (आईटी) रिफंड की व्यवस्था है, उसी तरह वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में भी रिफंड की नीति आम जनता के लिए लागू की जाए और मौजूदा वित्त वर्ष में जिन उपभोक्ताओं ने 28 प्रतिशत की दर से जीएसटी का भुगतान किया है, उन्हें जीएसटी दरों में कमी (जैसे 18 प्रतिशत) के बाद अतिरिक्त भुगतान की राशि रिफंड की जाए। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स बनाकर आम जनता की जेब पर डाका डाला है। पिछले कुछ वर्षों में जीएसटी के माध्यम से केंद्र सरकार ने लगभग 55 लाख करोड़ रुपए एकत्र किए, जिसका बोझ गरीब और मध्यम वर्ग पर पड़ा, जबकि बड़े उद्योगपतियों को इसका लाभ मिला। उन्होंने आरोप लगाया कि जीएसटी दरों में कमी अब केवल आगामी बिहार चुनाव जैसे राजनीतिक लाभ के लिए की जा रही है, न कि जनता की भलाई के लिए।

सुप्रीम कोर्ट ने दिया राजनगर बीजेपी विधायक अरविंद पटेरिया को नोटिस
मध्यप्रदेश की राजनगर विधानसभा सीट से जुड़े 2023 के हत्याकांड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी विधायक अरविंद पटेरिया और छतरपुर जिले के एसपी को नोटिस भेजा है। यह मामला कांग्रेस के तत्कालीन विधायक विक्रम सिंह नातीराजा के ड्राइवर सलमान खान की हत्या से संबंधित है। सुप्रीम कोर्ट ने विधायक की गिरफ्तारी नहीं होने पर छतरपुर एसपी से रिपोर्ट मांगी है। मृतक ड्राइवर की पत्नी राजिया अली की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने डीजीपी, मुख्य सचिव, सीबीआई डायरेक्टर और छतरपुर एसपी को रिपोर्ट के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। वहीं, विधायक अरविंद पटेरिया को भी नोटिस जारी किया गया है।

नई टीम का गठन कर संगठन को मजबूत करें जिलाध्यक्ष
प्रदेश के दौर पर आए मप्र कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी संभागवार जिला अध्यक्षों के साथ बैठक कर नियुक्ति के बाद महीने भर में कामकाज को लेकर सामने आईं चुनौतियों को लेकर फीडबैक लेने के साथ ही संगठन की मजबूती, आगामी रणनीति पर चर्चा कर रहे हैं। इस कड़ी में दूसरे दिन सोमवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में इंदौर, ग्वालियर व चंबल संभाग के जिला अध्यक्षों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में हरीश चौधरी ने जिला अध्यक्षों से कहा कि उनकी नियुक्ति हुए एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है। पार्टी के निर्देशानुसार वे जिलों में नई टीम का गठन कर संगठन को मजबूत करने के लिए तेजी से काम करें। उन्होंने कहा कि हमें पंचायत और वार्ड स्तर तक संगठन को मजबूत करना है। वे स्थानीय नेताओं को साथ लेकर एकजुटता से काम करें। सरकार की जन विरोधी नीतियों और जनता से जुड़े स्थानीय मुद्दों को लेकर सडक़ पर उतरें। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि ग्वालियर-चंबल और इंदौर संभाग कांग्रेस के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।

Related Articles