
कर्मचारियों के मेधावी बच्चों को शैक्षणिक मदद देंगे, लोन की गारंटी मैं स्वयं दूंगा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने प्रदेश कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों से परिचय किया और उन्हें संबोधित किया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी पार्टी की एक अहम कड़ी हैं। आप केवल कर्मचारी नहीं, बल्कि इस विचार परिवार का अभिन्न हिस्सा हैं। खंडेलवाल ने कहा कि सभी कर्मचारियों के लिए मेडिकल क्लेम और बीमा की सुविधा सुनिश्चित की जाएगी। यदि कर्मचारियों के बच्चों को स्कॉलरशिप मिलती है, तो पार्टी उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए हरसंभव आर्थिक मदद प्रदान करेगी। साथ ही यदि किसी को बैंक लोन की आवश्यकता होगी तो मैं स्वयं गारंटी देने को तैयार हूं, ताकि आपके बच्चों का भविष्य उज्ज्वल बन सके। भाजपा प्रदेश ने कहा कि कार्यालय में कार्यरत प्रत्येक सदस्य का परिवार सुरक्षित एवं संरक्षित भाव से रहे हम इसका सदैव ध्यान रखेंगे।
विक्रमोत्सव 2025 को मिला एशिया का ‘वाउ गोल्ड अवार्ड’
मध्य प्रदेश शासन के संस्कृति विभाग अंतर्गत महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ द्वारा इस वर्ष आयोजित विक्रमोत्सव 2025 को वाउ अवार्ड एशिया-2025 द्वारा एशिया के शासकीय समारोह की विशेष श्रेणी में गोल्ड अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। वाउ अवार्ड एशिया की टीम भोपाल आकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को यह अवार्ड प्रदान करेंगी। यह जानकारी शुक्रवार को मुख्यमंत्री के संस्कृति सलाहकार एवं महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ के निदेशक श्रीराम तिवारी ने दी। श्री तिवारी ने कहा कि यह सम्मान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की संस्कृति और विरासत के प्रति उनके समर्पण का परिणाम है। यह सम्मान पूरे भारतवर्ष के लिए गौरव का विषय है। विक्रमोत्सव एक आयोजन मात्र नहीं है, बल्कि इन सबसे बढक़र संस्कृति, विरासत और विकास का बेजोड़ संगम हैं। बीते 18 वर्षों से निरंतर विक्रमोत्सव का आयोजन किया जाता रहा है। पिछले वर्ष हुए आयोजन को एशिया का बिगेस्ट रिलीजियस अवार्ड मिल चुका है।
बिजली की डिमांड पर होगी रिसर्च, तैयार किया जाएगा डाटा
प्रदेश में बढ़ती बिजली मांग और लाइन लॉस को कम करना चुनौती बनता जा रहा है। बिजली कंपनियों का ट्रांसमिशन लॉस निर्धारित से ज्यादा हो रहा है। इससे बिजली कंपनियां घाटे में जा रही हैं। इसको देखते हुए अब मप्र पॉवर मैनेजमेंट कंपनी ने राष्ट्रीय स्तर के शिक्षण संस्थानों से अनुबंध किया है। संबंधित शिक्षण संस्थान प्रदेश की तीनों वितरण कंपनियों के कार्यक्षेत्र में रिसर्च करेंगे और वहां का डाटा तैयार किया जाएगा। इसकी मदद से बिजली डिमांड और लाइन लॉस को कम करने का उपाय खोजा जाएगा। दरअसल प्रदेश की तीनों बिजली कंपनियों का लाइन लॉस अधिक है। इससे मप्र विद्युत विनियामक आयोग ने बिजली कंपनियों को साल 2025-26 के लिए टारगेट दिया है।