
अब नमामि नर्मदे पर काम करेगा एमपीयूडीसी, ईवी-पीपीपी और आईटी जैसे नए सेक्शन बनेंगे
नगरीय विकास एवं आवास का उपक्रम एमपी अर्बन डेवलपमेंट कंपनी (एमपीयूडीसी) अब नमामि गंगे की तर्ज पर नमामि नर्मदे योजना पर काम करेगा। अब उपक्रम में एक स्वतंत्र सेक्शन बनाकर नर्मदा नदी के तट की शहरी बसाहटों के ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन, पर्यावरणीय सुधार और ट्रीटमेंट के बाद उपलब्ध जल के दोबारा उपयोग के लिए प्रोजेक्ट बनाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई एमपीयूडीसी की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में मंगलवार को ये निर्णय हुआ। उपक्रम अब तक जलापूर्ति और सीवरेज प्रोजेक्ट पर काम करता रहा है। अब नमामि नर्मदे के अलावा ईवी-अर्बन मोबिलिटी (परिवहन), आईटी और निजी सार्वजनिक भागेदारी (पीपीपी) जैसे सेक्टर में काम होगा। इसके लिए सब्जेक्ट एक्सपर्ट नियुक्त किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन नए सेक्शनों का उद्देश्य शहरों में निवेश बढ़ाना, नागरिक सुविधाओं को बेहतर करना और परिवहन के आधुनिक साधन उपलब्ध कराना है। बैठक में एसीएस डॉ. राजेश राजौरा, दीपाली रस्तोगी, पीएस सुखबीर सिंह, पी. नरहरि, आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं आवास संकेत भोंडवे मौजूद थे।
राज्य पुलिस सेवा के 64 अफसरों के ट्रांसफर हुए
गृह विभाग ने मंगलवार को राज्य पुलिस सेवा के 64 अफसरों के ट्रांसफर किए। इनमें 20 सीधी भर्ती वाले और शेष पदोन्नति वाले अफसर शामिल हैं। इनमें सुभाष सिंह को डीएसपी सायबर, इंद्रजीत सिंह चावड़ा को डीएसपी एटीएस भोपाल, उमाकांत आर्मी को डीएसपी सायबर मुख्यालय, सोनाली गुप्ता एसडीओपी बेगमगंज, आशुतोष द्विवेदी डीएसपी पीएचक्यू, पूर्ति तिवारी एसीपी न्यायालयीन- 1. इंदौर, अंतिमा समाधिया डीएसपी ग्रामीण जिला भोपाल, अंजलि रघुवंशी एसीपी महिला अपराध भोपाल, वैशाली कराहरिया एसडीओपी बैरसिया, आलोक श्रीवास्तव एसीपी चूना भट्टी, राजेंद्र कुमार सिंह को प्रभारी डीएसपी पुलिस अकेडमी भोपाल और नीतेश पटेल को पीएचक्यू पदस्थ किया गया है।
डेढ़ हजार इंजीनियरों की क्षमता बढ़ाने कराएंगे फ्रेमवर्क ट्रेनिंग
मप्र में लोक निर्माण विभाग के डेढ़ इंजीनियरों को एक बार फिर प्रशिक्षण के लिए एक साथ बुलाने की तैयारी है। विभागीय मंत्री राकेश सिंह के निर्देश पर 10 जनवरी को प्रदेश के डेढ़ इंजीनियरों की रवींद्र भवन में केपेसिटव बिल्डिंग फ्रेमवर्क पर ट्रेनिंग कराई जाएगी। इसमें प्रबंधन सलाहकार विक्रांत सिंह तोमर इंजीनियरों को केपेसिटव बिल्डिंग फ्रेमवर्क पर संबोधित करेंगे। इसके साथ सडक़ व हाईवे प्रोजेक्ट्स में इस्तेमाल होने वाला हाइब्रिड एनुएटी मॉडल (एचएएम) की भी ट्रेनिंग दी जाएगी। इसमें सिखाया जाएगा कि कैसे प्राइवेट पीपीपी (पब्लिक पार्टनरशिप) मॉडल परे काम किया जाता है। इसमें बताया जाएगा कि कैसे ठेकेदारों को समय पर भुगतान हो। बैंकों को लोन देने का भरोसा कैसे दिलाया जाए। सरकार पर एकमुश्त बोझ नहीं पड़े, इसके लिए क्या कर सकते हैं।
जनता को जीरामजी योजना के फायदे बताएंगे मप्र के मंत्री
महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के स्थान पर केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई विकसित भारत जीरामजी बोजना को लेकर कांग्रेस द्वारा उठाए जा रहे सवालों के जलाव में भाजपा प्रचार अभियान चलाकर इस योजना के फायदे जनता को बताएगी। सीएम डॉ. मोहन यादव न विकसित भारत जीरामजी को लेकर मंगलवार शाम सीएम हाउस में मंत्रियों की बैठक बुलाई। इसमें भाजपा प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा भी शामिल हुए। सीएम व प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस जीरामजी को लेकर जनता में भ्रम फैला रही है, अब भाजपा को मैदान में उतरकर जबाव देना होगा। केंद्र से मिले निर्देशों के बाद राज्य सरकार व भाजपा प्रदेश संगठन कांग्रेस के आरोपों का जबाव देगा।
