
कल होगा एमएसएमई सम्मेलन सीएम डॉ. यादव करेंगे शुभारंभ
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार को होटल ताज भोपाल में एमएसएमई सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे। सम्मेलन में उद्यमियों और स्टार्टअप को अनुदान तथा सहायता राशि का सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरण किया जाएगा। सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य कुमार काश्यप उपस्थित रहेंगे। वर्चुअली कार्यक्रम से प्रदेश के सभी जिले भी जुड़ेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव 3 औद्योगिक क्षेत्रों, 3 नवीन कार्यालय भवनों की वर्चुअली आधारशिला रखेंगे। सम्मेलन में एमएसएमई एवं ओएनडीसी के मध्य एमओयू किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के हितग्राहियों को हितलाभ वितरण करेंगे। साथ ही उद्यमियों को औद्योगिक क्षेत्रों में भूखण्ड वितरण भी करेंगे। सम्मेलन में नव उद्यमी और स्टार्टअप्स अपने अनुभव साझा करेंगे।
पीसी हेल्थ को हटाएं और ड्रग कंट्रोलर पर दर्ज हो एफआईआर: जीतू पटवारी
जहरीले कफ सिरप मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक बार फिर गंभीर आरोप लगाते हुए सरकार और सिस्टम को घेरा। उन्होंने मांग की कि इस पूरी घटना की सीबीआई जांच करवाई जाए। साथ ही उन्होंने पीएस हेल्थ को तुरंत हटाने और ड्रग कंट्रोलर पर एफआईआर दर्ज कराने और मामले की सीबीआई जांच की भी बात कही। पटवारी ने यह भी कहा कि प्रदेश में कोल्ड्र कफ सिरप से अब तक 25 से ज्यादा मासूम बच्चों की मौत हो चुकी है। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर उन्होंने मीडिया से कहा कि 19 सितंबर को महाराष्ट्र की नागपुर प्रयोगशाला ने मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग को रिपोर्ट भेज भेजी थी, जिसमें जिक्र था कि ये मौतें दूषित दवा के कारण हुई हैं, न कि किसी सामान्य बीमारी की वजह से। इसके बावजूद स्वास्थ्य मंत्री ने कोई कार्रवाई नहीं की और त्योहार मनाते रहे। पटवारी ने बताया कि पहली मौत 3 सितंबर को हुई थी, लेकिन 8 बच्चों की मौत के बाद भी कोई पोस्टमार्टम नहीं हुआ। न ही इस मामले पर विभागीय स्तर पर गंभीरता से बैठक बुलाई गई।
अब भ्रष्टाचार के मामलों में लोकायुक्त को शिकायत करने वालों का नहीं फंसेगा पैसा
प्रदेश में भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों को लेकर लोग लोकायुक्त में शिकायत तो दर्ज करा रहे हैं लेकिन समस्या यह है कि रिश्वत राशि के तौर पर लोकायुक्त की टीम आरोपी से जो पैसा जब्त कर रही है, वह पैसा शिकायतकर्ता का है। न्यायालय से जब तक मामले का निराकरण नहीं हो जाता शिकायतकर्ता का पैसा वहीं फंसा रहता है। अब शिकायतकर्ताओं के लिए राहत की बात है कि लोकायुक्त ने सामान्य प्रशासन विभाग को पिछले दिनों एक प्रस्ताव भेजा है जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा लोकायुक्त में जमा की जाने वाली राशि को रिवॉल्विंग फंड के जरिए वापस दिलाए जाने का प्रावधान है। लोकायुक्त के अफसरों का कहना है कि यह प्रस्ताव मंजूरी की प्रक्रिया में है।
आज 1.26 करोड़ बहनों के खातों में आएगी लाडली बहना की राशि
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार, 12 अक्टूबर को श्योपुर जिले में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में लाड़ली बहना योजना के तहत प्रदेश की एक करोड़ 26 लाख 86 हजार लाड़ली बहनों के बैंक खातों में 1541 करोड़ रुपये की राशि का सिंगल क्लिक से अंतरण करेंगे। मुख्यमंत्री श्योपुर मेला ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में जिले के 98.87 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और 460.40 करोड़ रुपये के निर्माण एवं विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रदेश सरकार के प्रयासों के तहत मुख्यमंत्री राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत संचालित स्व-सहायता समूहों की महिलाओं को 30 करोड़ 12 लाख रुपये की कैश क्रेडिट लिमिट राशि का चेक सौंपेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री अन्य योजनाओं में हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण करेंगे।