बिच्छू डॉट कॉम: टोटल रिकॉल/बिना डरे करें कार्रवाई, मीडिया में करें प्रचारित

मीडिया

बिना डरे करें कार्रवाई, मीडिया में करें प्रचारित
परिवहन मंत्री उदयप्रताप ने विभाग के मैदानी अमले की ऑनलाइन बैठक ली। बैठक में परिवहन आयुक्त विवेक शर्मा, प्रदेशभर में क्षेत्रीय एवं जिला परिवहन अधिकारी एवं मैदानी पदस्थापना वाले परिवहन निरीक्षक, परिवहन उप निरीक्षक शामिल हुए। परिवहन मंत्री ने बैठक में राजस्व बढ़ाने और विशेषकर जीएसटी की चोरी रोकने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने मैदान में नियम विरुद्ध संचालित वाहनों पर निर्भीक होकर कार्रवाई की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि बिना डरे कार्रवाई करें और मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचारित भी करें। विगत 22 सितम्बर से 5 अक्टूबर के बीच चले मप्र परिवहन विभाग के दौ सप्ताह के विशेष चेकिंग अभियान में विभाग ने प्रदेशभर से कुल 2 करोड़, 09 लाख, 60 हजार 200 रुपये राजस्व अर्थदण्ड के रूप में वसूला। सबसे ज्यादा राजस्व एवं अर्थदण्ड लंबित कर के रूप में 102 वाहनों से एक करोड़ 52 लाख 918 रुपये राजस्व वसूला।

प्रदेश की सडक़ों पर दौड़ रहीं 2315 एसी बसों की होगी जांच
मध्यप्रदेश की सडक़ों पर दौड़ रहीं 2315 ऐसी बसों की जांच होगी। कारण यह है कि परिवहन विभाग में पंजीकृत 5787 बसों में से सिर्फ 3472 बस ही एसी के रूप में पंजीकृत हैं। बाकी की सभी सीटिंग से मॉडीफायड करके एसी स्लीपर बनाई गई हैं। इसके साथ ही अन्य यात्री बस और स्कूलों में संलग्न बसों की भी सुरक्षा जांच होगी। परिवहन विभाग ने इसके लिए सभी जिलों को अभियान चलाकर जांच करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। एक शहर से दूसरे शहर की ओर जाने वाली लोकल बसों में आकस्मिक द्वार सिर्फ लिखा रहता है, वास्तविकता में यह द्वार बैल्डिंग करके पूरी तरह से बंद कर दिया जाता है। इसके अलावा स्कूल बसों में भी सुरक्षा के मानकों का पूरी तरह से पालन नहीं हो रहा है। लंबी दूरी की एसी बसों में आमने-सामने की दो बर्थ होती हैं। एक ओर दो लोगों के लिए संयुक्त सीट होती है, जबकि एक ओर सिंगल सीट होती है। बीच में लगभग दो फीट की गैलरी होती है।

आईएएस पिथोड़े सीएक्यूएम के मेंबर सेक्रेटरी, 5 वर्ष के लिए नियुक्ति
एमपी कैडर के आईएएस अधिकारी तरुण पिथोड़े अब सीएक्यूएम यानि कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट इन नेशनल कैपिटल रीजन एंड एडजॉइनिंग एरियाज के मेंबर सेक्रेट्री होंगे। पिथोड़े अभी मिनिस्ट्री ऑफ एनवायर्नमेंट फॉरेस्ट एंड क्लाइमेट चेंज में जॉइंट सेक्रेटरी के रूप में पदस्थ हैं। वर्ष 2009 बैच के आईएएस अधिकारी पिथोड़े की नियुक्ति को एपॉइंटमेंट कमेटी ऑफकैबिनेट ने अप्रूवल दे दिया है। उन्हें पांच साल के लिए नियुक्त किया गया है। पिथोड़े इससे पहले राजगढ़, सीहोर, बैतूल और भोपाल के कलेक्टर रह चुके हैं। इसके पहले पिछले हफ्ते प्रीति मैथिल को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ किए जाने के आदेश जारी किए थे। प्रीति को ट्राइबल को-आपरेटिव मार्केटिंग डेवलपमेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया, ट्राइफेड में डिप्टी जनरल मैनेजर बनाया गया है। मैथिल की पोस्टिंग को लेकर डीओपीटी ने मुख्य सचिव एमपी को निर्देश जारी कर दिए हैं और तीन हफ्ते में मैथिल को जॉइन करने के लिए कहा है। प्रीति मैथिल मंडला, सागर और रीवा की कलेक्टर रह चुकी हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री सचिवालय, किसान कल्याण और कृषि विकास विभाग में भी वे संचालक और अपर सचिव के पद पर। काम कर चुकी हैं।

एम्स में 634 स्तन कैंसर के आए नए मरीज
एम्स में जनवरी से दिसंबर 2024 में कुल 634 स्तन कैंसर के मरीज आएं। इनका उपचार किया गया। एम्स भोपाल और आईसीएमआर नई दिल्ली ने संयुक्त रूप से 246 मरीजों का अध्ययन किया। जिसमें उपचार यात्रा और परिणामों का मूल्यांकन सफल रहा। एम्स के प्रधान अन्वेषक और विभागाध्यक्ष, सर्जिकल डॉ. विनय कुमार ने बताया कि शुरुआती चरण में पता चला। उन्हें समय पर सर्जरी और कीमोथेरेपी मिली। एक वर्ष के फॉलोअप में उत्साहजनक परिणाम मिले। इस दौरान अध्ययन किए मरीजों में किसी की भी मृत्यु नहीं हुई। इस अध्ययन का नेतृत्व डॉ. विनय और डॉ. संजीव ने किया। इस अध्ययन टीम में डॉ. मनीष गुप्ता, डॉ. वैशाली वांडेस्कर, डॉ. विजेंद्र सिंह, डॉ. भारती पंड्या डॉ. दीप्ती जोशी, डॉ. राधा सारावगी गुप्ता, डॉ. जेपी. शर्मा आदि शामिल थे। एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक डॉ. माधवानंद कर ने इस व्यापक अध्ययन के लिए टीम को बधाई दी। एम्स के सीपीआर जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत अभी तक 20 हजार लोगों को सीपीआर प्रशिक्षण ट्रॉमा एवं आपातकालीन चिकित्सा विभाग ने दिया।

Related Articles