बिच्छू डॉट कॉम:टोटल रिकॉल/ दूसरे राज्यों में भेजे जाने से पहले बाघों का हो रहा वैज्ञानिक अध्ययन

दूसरे राज्यों में भेजे जाने से पहले बाघों का हो रहा वैज्ञानिक अध्ययन
मप्र से 11 बाघों को उड़ीसा, राजस्थान और छत्तीसगढ़ भेजा जाना है। बाघों को दूसरे राज्यों में भेजे जाने से पहले उनका वैज्ञानिक अध्ययन किया जा रहा है। इसकी शुरुआत पेंच टाइगर रिजर्व से हो गई है। पेंच टाइगर रिजर्व की बाघिन को एआई कैमरे और हाथियों की मदद से शुक्रवार को ट्रैकुलाइज कर रेडियो कॉलर पहनाया गया है। रेडियो कॉलर पहनाकर बाघिन को दोबारा जंगल में छोड़ दिया गया। अब अगले कुछ दिनों तक उसकी निरंतर मॉनिटरिंग की जाएगी। उसके मूवमेंट पैटर्न, स्वास्थ्य स्थिति और व्यवहार की समीक्षा के बाद ही राजस्थान स्थानांतरण के अंतिम चरण को मंजूरी दी जाएगी। गौरतलब है कि उड़ीसा, राजस्थान और छत्तीसगढ़ को मप्र से 11 बाघ भेजे जाने हैं। इसकी शुरुआत पेंच टाइगर रिजर्व से की गई है। इसके तहत बाघिन को पकड़ने का अभियान 6 दिन पहले शुरू किया गया था। शुक्रवार सुबह एआई-सक्षम कैमरा ट्रैप सिस्टम से बाधिन की गतिविधि से जड़े मूवमेंट अलर्ट प्राप्त हए।
मप्र विधानसभा … 14 विधायक गैर हाजिर, 3 मिनट पहले हो गई चर्चा
मप्र विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पांचवें और अंतिम दिन शुक्रवार को प्रश्नकाल के दौरान नई चीज देखने को मिली। प्रश्नकाल के दौरान प्रश्नोत्तरी सूची में शामिल सभी सवालों के जवाब प्रश्नकाल का समय पूरा होने से पहले ही आ गए। अमूमन प्रश्नकाल के दौरान प्रश्नोत्तरी सूची में शामिल 25 सवालों में से 10 से 15 प्रश्नों पर चर्चा हो पाती है, लेकिन शुक्रवार को प्रश्नकाल पूरा होने में 3 मिनट शेष रहते ही सभी प्रश्नों पर चर्चा हो गई। दरअसल, शुक्रवार को जिन 25 विधायकों के सवाल प्रश्नोत्तरी सूची में शामिल थे, उनमें से 14 विधायक विधानसभा से अनुपस्थित थे। इस कारण 11 प्रश्नों पर ही चर्चा हुई। प्रश्नकाल का समय एक घंटे का होता है। सभी सवालों के जवाब आने के बाद भी जब प्रश्नकाल का समय बचा रहा, तो विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने सभी गैर हाजिर विधायकों के नाम दोबारा पुकारे।
गीता भवनों की डिजाइन में बदलाव होगा, कॉमर्शियल उपयोग हो सकेगा
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि गीता भवनों की डिजाइन में बदलाव किया जा रहा है। गीता भवन की कुछ जमीन का कॉमर्शियल उपयोग किया जाएगा, जिससे होने वाली आय से गीता भवनों का मेंटेनेंस किया जा सके। इस संबंध में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से चर्चा हुई है। जल्द ही कलेक्टरों को निर्देश जारी किए जाएंगे। मंत्री विजयवर्गीय शुक्रवार को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक सोहनलाल बाल्मीक के सवाल का जवाब दे रहे थे। विधायक बाल्मीक ने प्रश्न किया कि परासिया विधानसभा क्षेत्र के नगर चांदामेटा में ऑडिटोरियम भवन का निर्माण कब तक किया जाएगा। यह भी जानकारी आई है कि ऑडिटोरियम के स्थान पर गीता भवन का निर्माण किया जा रहा है। चूंकि मेरे विधानसभा क्षेत्र में धार्मिक, सामाजिक व सांस्कृतिक आयोजन के लिए एक भी बड़ा भवन नहीं है, इसलिए ऑडिटोरियम के निर्माण की स्वीकृति दी जाए। इसके जवाब में मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि ऑडिटोरियम के निर्माण पर बहुत ज्यादा लागत आएगी।
दो साल के विकास कार्यों के स्लोगन लिखे पोस्टर लेकर विस पहुंचे भाजपा विधायक
मप्र विधानसभा के शीताकलीन सत्र का शुक्रवार को समापन हो गया। सत्र के आखिरी दिन भाजपा विधायक पोस्टर लेकर विधानसभा पहुंचे। ये पोस्टर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश में दो साल के विकास कार्यों और उपलब्धियों को दर्शा रहे थे। गौरतलब है कि 13 दिसंबर को डॉ. मोहन यादव सरकार के दो वर्ष पूरे होने जा रहे हैं, इसी के मद्देनजर भाजपा विधायकों ने विभिन्न उपलब्धियों को सामने रखने का प्रयास किया। विधायकों द्वारा लाए गए पोस्टरों पर प्रदेश की प्रगति और सरकार की उपलब्धियों को दर्शाने वाले कई स्लोगन लिखे थे, जिनमें विकास और विरासत के 2 साल, मोदी मोहन का साथ डबल इंजन से तेज विकास, निवेश बढ़ा विकास बढ़ा, विकास भी विरासत भी, इंडस्ट्री का हब मध्य प्रदेश अब जैसे स्लोगन शामिल थे।

Related Articles