बिच्छू डॉट कॉम: टोटल रिकॉल/माघ मेला विवाद पर रामभद्राचार्य बोले- योगी सरकार का निर्णय सही

रामभद्राचार्य

माघ मेला विवाद पर रामभद्राचार्य बोले- योगी सरकार का निर्णय सही
जगद्गुरु रामभद्राचार्य एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने ग्वालियर आए। यहा मीडिया से रामभद्राचार्य ने माघ मेला विवाद पर योगी सरकार को क्लीन चिट देते हुए समर्थन दिया। वे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र शास्त्री के 4 बच्चे पैदा करने के अलग-अलग उद्देश्यों पर मीडिया के सवालों को वे टाल गए। वहीं पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के हिंदू शब्द को भारतीय न मानते हुए फारसी कहने के बयान पर रामभद्राचार्य ने कहा, दिग्विजय को शास्त्रों का ज्ञान नहीं है। जब किसी व्यक्ति को विषय की समझ ही नहीं हो, तो उस पर अधिक कुछ कहना उचित नहीं है। उन्होंने भारतीय सभ्यता और शास्त्रों का हवाला देते हुए इस बयान को अज्ञानपूर्ण बताया। रामभद्राचार्य ने माघ मेले में पालकी से स्नान की घटना को नियमों के विरुद्ध बताते हुए योगी सरकार की कार्रवाई को पूरी तरह उचित ठहराया। उन्होंने कहा, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के साथ कोई अन्याय नहीं हुआ है। पालकी से स्नान कर नियमों का उल्लंघन किया। पुलिस ने उन्हें रोका, तब उन्हें निर्देशों का पालन करना चाहिए था। उन्होंने कहा, सुप्रीम कोर्ट ने अभी तक उन्हें शंकराचार्य घोषित नहीं किया है।

फॉर्म-7 के नाम पर मतदाताओं के नाम काटने की चल रही साजिश
कांग्रेस ने एसआईआर के दौरान प्रदेश में फॉर्म-7 के नाम पर मतदाता सूची से नाम हटाने की साजिश का आरोप लगाया है। कांग्रेस ने आयोग से मांग की है कि जिन फॉस में आपत्तिकर्ता के हस्ताक्षर एवं पूर्ण विवरण नहीं हैं, उन्हें असम की तर्ज पर अवैध घोषित किया जाए। कांग्रेस प्रदेश महासचिव डॉ. संजय कामले ने कहा, 22 जनवरी तक दावा-आपत्ति की तिथि है। जिला स्तर पर फॉर्म-7 अवैध उपयोग किया जा रहा है। कहा, यह प्रक्रिया चुनाव आयोग के निर्देशों के विपरीत है। आरोप लगाया कि प्रशासनिक अधिकारियों पर भी दबाव बनाया जा रहा है। कांग्रेस पहले ही निर्वाचन आयोग को शिकायत कर चुकी है और आवश्यकता पडऩे पर सुप्रीम कोर्ट जाएंगे।

भाजपा ने निकाला तो देवरी की जनता ने इतिहास दोहराया, 1197 मतों से नेहा जीतीं
देवरी नगर पालिका में राइट टू रिकॉल के चुनाव में भरी कुर्सी की महिला जीत गई है। इस तरह जनमत भाजपा से निकाली गईं नेहा जैन के पक्ष में गया है। भ्रष्टाचार में दोषी मानते हुए पद से हटाने के सरकार के प्रयासों के बावजूद नेहा नपा अध्यक्ष बनी रहेंगी। देवरी चुनाव में कुल 13367 मत पड़े थे, जिसमें खाली कुर्सी को 6085 सीवरी कुर्सी ने 7282 वोट हासिल किए। 1197 मतों से नेहा विजयी रहीं। इस तरह सागर जिले का एक नगरीय निकाय भाजपा के हाथ से निकल गया। बता दें, भ्रष्टाचार-पार्टी विरोधी गतिविधि पर देवरी नपा अध्यक्ष नेहा और उनके पति अलकेश जैन को भाजपा ने निष्कासित किया था। 14 में से 13 पार्षदों के अविश्वास प्रस्ताव को मंजूर कर निर्वाचन आयोग ने देवरी में राइट टू रिकॉल के तहत चुनाव कराया था।

भाजपा विधायक पर आरोप, भूमि हड़पने झूठे केस में भिजवाया जेल
धरमपुरी क्षेत्र से भाजपा विधायक कालू सिंह ठाकुर के साथ मारपीट के मामले में नया मोड़ आया। सिरसोदिया गांव के पीडित आदिवासी परिवार ने पलटवार कर विधायक पर उनकी पैतृक जमीन हड़पने का गंभीर आरोप लगायी परिवार का कहना है कि दो वर्ष पहले विधायक ने उस जमीन पर कब्जा कर लिया, जहां वे वर्षों से मवेशी बांधते और कोठा बनाकर रहते थे। बुधवार को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी इंदौर से सेंधवा जाते समय पीडि़त परिवार से मिले। परिवार ने उन्हें अपनी पीड़ा बताते हुए न्याय की गुहार लगाई। पटवारी ने निष्पक्ष जांच और न्याय दिलाने का भरोसा दिया तथा कलेक्टर को वीडियो संदेश जारी कर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। बता दें, 19 जनवरी को विधायक पर हमले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।

Related Articles