
जनजातीय गौरव भीमा नायक ने भीलों के स्वतंत्रता को बनाए रखा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जनजातीय गौरव और स्वतंत्रता सेनानी, भीमा नायक के बलिदान दिवस पर सादर श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने कहा कि जनजातीय समाज के अधिकारों और अस्मिता के रक्षार्थ उनका संघर्ष हमें देश भक्ति की प्रेरणा प्रदान करता है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के गौरव भीमा नायक के 148वें बलिदान दिवस पर, बड़वानी जिले के ग्राम धाबा बावड़ी में हुई श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम के लिए जारी संदेश में कहा कि भीमा नायक प्रदेश के गौरवशाली इतिहास का अभिन्न अंग हैं। आजादी की लड़ाई में भीमा नायक ने जनजातियों को अंग्रेजों के विरुद्ध संगठित किया। सुरसी बाई भील, भीमा नायक की माता जी थी, उन्होंने ही भीमा नायक और जनजातीय समाज को अंग्रेजों के विरुद्ध एकजुट करने की प्रेरणा दी। शहीद भीमा नायक का कार्य क्षेत्र बड़वानी रियासत से महाराष्ट्र के खानदेश तक फैला था। तात्या टोपे के निमाड़ आगमन पर भीमा नायक ने उनसे मुलाकात की थी।
मारपीट के मामले में विधायक पति और पूर्व सांसद गिरफ्तार
कांग्रेस विधायक अनुभा मुंजारे के पति और पूर्व सांसद कंकर मुंजारे को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। उन पर सोसाइटी प्रबंधक से मारपीट करने का आरोप है। कंकर मुंजारे ने कहा कि पुलिस ने झूठा केस दर्ज किया। वहीं पत्नी ने भी सरकार के इशारे पर गिरफ्तारी के आरोप लगाए। दरअसल, 27 दिसंबर को सेवा सहकारी समिति मर्यादित मोहगांव धपेरा में किसानों की धान को लेकर मिली शिकायत पर पूर्व सांसद कंकर मुंजारे अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे। आरोप है कि यहां उन्होंने समिति प्रबंधक हुकुमचंद बसेने से गाली-गलौज और सहायक प्रबंधक नंदकिशोर दशरिये से मारपीट की है। सोसाइटी प्रबंधक की शिकायत के बाद लालबर्रा पुलिस ने पूर्व सांसद कंकर मुंजारे, साथी सहजलाल उपवंशी, उनके वाहन चालक दीपेश रनगिरे और प्रवीण नगपुरे के खिलाफ केस दर्ज किया था।
फॉरेस्ट ऑफिसर का लेनेदेन का कथित आडियो हुआ वायरल
राष्ट्रीय चंबल अभ्यारण्य के अधीक्षक योगेंद्र पारदे के दो वीडियो सामने आए हैं। एक में वह वनकर्मियों को चंबल नदी के घाटों से रेत उत्खनन करवाकर हर महीने लाखों रुपए कमाकर देने के निर्देश दे रहे हैं। वहीं, दूसरे वीडियो में वह माफिया से मिले पैसों को बांटने की बात कहते नजर आ रहे हैं। इसमें वे कह रहे हैं कि 10 लोगों का मैनेजमेंट है। सीसीएफ, डीएफओ और रेंजर सबको बंटेगा, तब तक काम चल सकेगा। मेरे पास डेढ़ लाख रुपए ही बचेगा। अधीक्षक पारदे अपने अधीनस्थ वनकर्मियों से कह रहे हैं कि रेत का सारे घाटों से मिलाकर 7 लाख रुपए आएगा। दूसरे वीडियो में अधीक्षक बेड पर बैठकर मोबाइल को सामने रखकर लाउडस्पीकर पर किसी से बात करते नजर आ रहे हैं। इसमें भी इसी तरह की बात कर रहे हैं। हालांकि इसमें कितनी सत्यता है यह तो जांच के बाद ही पता चल सकेगा।
परिवहन विभाग से जुडे सभी लोगों की जांच हो: यादव
सपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनोज यादव ने कहा कि परिवहन विभाग से जुड़े पूर्व मुख्यमंत्री, मंत्रियों और अधिकारियों की जांच होनी चाहिए। हमेशा से विवादों में रहने वाले परिवहन विभाग में पिछले कुछ समय से शांति छाई हुई थी, लेकिन लगता है कि यह शांति अब भंग हो गई है। उन्होंने कहा कि यह विवाद उस समय शुरू हुआ, जब पूर्व परिवहन मंत्री भूपेद्र सिंह ने विधानसभा में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए मालथान में अवैध वसूली की शिकायत उठाई थी। इस मुद्दे को लेकर विधानसभा में चर्चा हुई और विभागीय गड़बडिय़ों की जांच की मांग की गई। यादव ने मीडिया से चर्चा में कहा कि मुझे जानकारी मिली है कि जिस मालथोन चौकी की शिकायत भूपेंद्र सिंह ने की है, वहां कुछ समय पूर्व एक महिला अधिकारी की नियुक्ति हुई है। उनसे जुड़ा जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जब इन पर कार्यवाही की बात आई, तो वर्तमान मंत्री के स्टाफ द्वारा कार्यवाही को रोका गया।