बिच्छू डॉट कॉम:टोटल रिकॉल/हिंदू सम्मेलन और संवाद कार्यक्रम में आएंगे संघ प्रमुख मोहन भागवत

मोहन भागवत

हिंदू सम्मेलन और संवाद कार्यक्रम में आएंगे संघ प्रमुख मोहन भागवत
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघ चालक डॉ. मोहन भागवत नए साल के दूसरे दिन सुबह भोपाल आ रहे हैं। संघ के शताब्दी वर्ष को लेकर भोपाल में संघ ने 2-3 जनवरी को 5 बड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया है। संघ प्रमुख भोजपुर में हिंदू सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे। इसके अलावा युवा, प्रबुद्धजन, सद्भावना और शक्ति संवाद कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। संघ प्रमुख इन कार्यक्रमों के माध्यम से समाज के अलग-अलग समूहों में अपनी बात रखेंगे। संघ के कामकाज की ब्रांडिंग के साथ देश और समाज के लिए किए जा रहे कामकाज का ब्यौरा भी देंगे। भविष्य के संदर्भ में नए कार्यक्रम और दिशा को भी सार्वजनिक किया जाएगा। 2 जनवरी को युवा संवाद कार्यक्रम में राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर चर्चा करेंगे। इस दौरान वह युवाओं की जिज्ञासा और सवालों के जवाब भी देंगे। इसके बाद वह प्रबुद्धजन संगोष्ठी को संबोधित करेंगे।

नगरीय निकाय मतदान के लिए आज रहेगा सार्वजनिक अवकाश
नगरीय निकाय एवं पंचायत उपचुनाव के तहत 29 दिसंबर को मतदान कराया जाएगा। मतदान को देखते हुए संबंधित क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बताया कि नगर परिषद सेमरिया में अध्यक्ष पद एवं वार्ड क्रमांक 3 के पार्षद पद के लिए मतदान होगा, जिसके कारण पूरे नगर परिषद क्षेत्र में अवकाश रहेगा। इसी तरह जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 16 के सदस्य पद के लिए जनपद पंचायत गंगेव की अकौरी, क्योटी, कोलहाई सहित 22 ग्राम पंचायतों में मतदान कराया जाएगा। साथ ही ग्राम पंचायत महमूदपुर एवं जरहा में सरपंच पद के लिए वोट डाले जाएंगे। इन सभी क्षेत्रों में 29 दिसंबर को शासकीय व अशासकीय कार्यालय बंद रहेंगे। यह अवकाश निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत घोषित किया गया है।

ऑपरेशन सिंदूर के मद्देनजर एक जनवरी तक पुलिस अलर्ट मोड पर
नए साल की खुशी में नशे में वाहन चलाने से लेकर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। इसके लिए रविवार से ही जगह-जगह चेकिंग पाइंट लगा दिए गए हैं, जिन पर 1 जनवरी 2026 की रात तक पुलिस चौकस रहेगी। किसी भी अप्रिय स्थिति की सूचना तत्काल कंट्रोल रूम हो देनी होगी। इस बारे में पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा ने प्रदेश के सभी जिला पुलिस अधीक्षकों के साथ ही इंदौर और भोपाल के पुलिस कमिश्नर को निर्देश जारी कर दिए हैं। इनमें नववर्ष पर प्रदेश में कानून-व्यवस्था और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए सघन चेकिंग और गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए है। इसके लिए सीनियर आफीसर रैंक के फील्ड अधिकारी स्वयं सडक़ों पर उतरकर सुरक्षा व्यवस्था का नेतृत्व करेंगे।

मप्र में 22 साल से ठप पड़ी हैं अफसर व कर्मचारियों की रंगमंच गतिविधियां
मध्यप्रदेश में पिछले 22 साल से सिविल सेवा नाट्य मंडल की गतिविधियां ठप पड़ी हैं। इस कारण संगीत, नाट्य विधा व रंग मंडल में रुचि रखने वाले सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों को प्रतिभा प्रदर्शन के मौके नहीं मिल पा रहे। वर्ष 2003 के पटना फेस्टीवल में मप्र सिविल सेवा नाटक की टीम पुरस्कार विजेता रही थी। इसके बाद प्रदेश के सामान्य प्रशासन विभाग ने अपने अफसर-कर्मचारियों के सांस्कृतिक आयोजन ही भुला दिए। हाल ही में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बंद पड़ी सांस्कृतिक गतिविधियों को लेकर विभागीय स्तर पर पूछताछ की है। प्रदेश में अभी संस्कृति विभाग इस तरह के आयोजन कर रहा है। लेकिन अधिकारी-कर्मचारी प्रतिभा प्रदर्शन से वंचित हैं। सिविल सेवा खेल मंडल के तहत सांस्कृतिक गतिविधियों में प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारियों की भागीदारी रहती थी।

Related Articles